Kartik Purnima 2022: कार्तिक पूर्णिमा के दिन जरूर करें ये कार्य मिलेगी भगवान श्री विष्णु की विशेष कृपा !
कार्तिक मास की पूर्णिमा तिथि बहुत ही शुभ एवं अत्यंत शुभ मुहूर्त के रुप में स्थित होती है. इस वर्ष कार्तिक पूर्णिमा तिथि 8 नवंबर को पड़ रही है. ये दिन देवताओं की दीपावली के रुप में भी जाना जाता है. इस दिन किया जाने वाला पूजन एवं साधना व्यक्ति के जीवन में शुभता का संचार करने वाली होती है. इस दिन पूजा द्वारा देवी लक्ष्मी और भगवान विष्णु की विशेष कृपा प्राप्त होती है.
जन्मकुंडली ज्योतिषीय क्षेत्रों में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है
हिंदू धर्म में कार्तिक मास की पूर्णिमा को विशेष महत्व दिया जाता है. धार्मिक मान्यता है कि इसी दिन भगवान विष्णु ने मत्स्य अवतार भी हुआ था. यही कारण है कि कार्तिक मास की पूर्णिमा के दिन नदी में गंगा स्नान के साथ-साथ दान भी किया जाता है. मान्यता के अनुसार कार्तिक मास की पूर्णिमा तिथि भगवान विष्णु को अत्यंत प्रिय है. इस साल कार्तिक पूर्णिमा 08 नवंबर को पड़ रही है. आइए जानते हैं कार्तिक पूर्णिमा के दिन क्या है खास. साथ ही जिस कार्य को करने से भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त होती है.
कार्तिक पूर्णिमा तिथि और शुभ मुहूर्त
कार्तिक पूर्णिमा तिथि 2022- 08 नवंबर, 2022 को मनाई जाएगी. कार्तिक पूर्णिमा तिथि का प्रारंभ 7 नवंबर शाम 4.15 बजे से होगा और कार्तिक पूर्णिमा तिथि समाप्त 08 नवंबर, 2022 शाम 4.31 बजे पर होगी.
कार्तिक पूर्णिमा पर क्या करें
कार्तिक पूर्णिमा की तिथि भगवान विष्णु की कृपा पाने के लिए विशेष है. इस दिन लोग भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना कर उनकी कृपा प्राप्त करते हैं. इसके साथ ही वे इस दिन एक पवित्र नदी में स्नान भी करते हैं.गंगा स्नान करने से अमोघ गुना फल प्राप्त होते हैं.
कार्तिक पूर्णिमा के दिन कुश को हाथ में लेकर स्नान करना शुभ माना जाता है. मान्यता है कि इस दिन स्नान करने से सौभाग्य की प्राप्ति होती है. साथ ही स्वास्थ्य का वरदान भी मिलता है. यही कारण है कि लोग इस दिन पवित्र नदी में कुश का स्नान करते हैं.
मात्र रु99/- में पाएं देश के जानें - माने ज्योतिषियों से अपनी समस्त परेशानियों
कार्तिक पूर्णिमा के दिन तुलसी के पौधे को जल अर्पित करना और दीपक जलाना शुभ माना जाता है. कार्तिक पूर्णिमा के दिन तुलसी के पास दीपक जलाएं और माथे पर तिलक के रूप में तुलसी की जड़ की मिट्टी लगाना शुभ होता है. मान्यता है कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा भी प्राप्त होती है.
धार्मिक मान्यता के अनुसार कार्तिक मास की पूर्णिमा के दिन भगवान शिव की पूजा करना भी बहुत शुभ होता है. मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव की पूजा करने से भक्तों की मनोकामना पूरी होती है. ऐसे में कार्तिक पूर्णिमा के दिन भगवान शिव का दूध, दही, घी, चीनी, शहद, गंगाजल और बेलपत्र से अभिषेक करना चाहिए ऐसा करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं.
ये भी पढ़ें
- Vastu Tips : वास्तु के अनुसार घर में इस पौधे को लगाते ही हो जायेंगे मालामाल
- Jyotish Remedies: भगवान शिव को भूलकर भी अर्पित न करें ये चीजें
- Jyotish shastra: राहु का विवाह और संबंधों पर पड़ता है गहरा असर
- Jyotish Remedies: चंद्रमा का असर क्यों बनाता है मेष राशि को बोल्ड
- सिंह राशि के लिए साल 2022 रहेगा सफलता से भरपूर, पढ़े क्या होगा ख़ास
- जानिए कैसे बुध का गोचर व्यक्ति के लिए प्रभावी