myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Kark Rashifal 2023: How the coming time for Cancer will be affected with Saturn's Sade Sati

Kark Rashifal 2023: कर्क राशि के लिए आने वाला समय शनि की साढ़ेसाती के साथ कैसे होगा प्रभावित

Acharya RajRani Updated 03 Jan 2023 02:05 PM IST
Kark Rashifal 2023: कर्क राशि के लिए आने वाला समय शनि की साढ़ेसाती के साथ कैसे होगा प्रभावित
Kark Rashifal 2023: कर्क राशि के लिए आने वाला समय शनि की साढ़ेसाती के साथ कैसे होगा प्रभावित - फोटो : google
विज्ञापन
विज्ञापन

Kark Rashifal 2023: कर्क राशि के लिए आने वाला समय शनि की साढ़ेसाती के साथ कैसे होगा प्रभावित


कर्क राशि के लिए आने वाला समय बहुत ही खास होगा, नई जिम्मेदारियां होंगी और लाभ भी होंगे. जनवरी की शुरुआत में ही  शनि ग्रह कर्क राशि के आठवें भाव में प्रवेश करेगा. इसके प्रभाव से कर्क राशि के जातक शनि से प्रभावित रहेंगे. ऐसे में शनि के अशुभ प्रभाव के कारण इन्हें कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन गुरु ग्रह की शुभ स्थिति के कारण ऐसे लोगों की तरक्की होती रहेगी. मई के महीने में देवगुरु बृहस्पति का राहु के साथ मेष राशि में गोचर करने से गुरु चांडाल दोष बनेगा. 

मात्र रु99/- में पाएं देश के जानें - माने ज्योतिषियों से अपनी समस्त परेशानियों 

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार आने वाला साल कर्क राशि वालों के लिए काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है. अष्टम भाव में स्थित शनि जहां एक ओर उन्हें मानसिक तनाव देगा, वहीं दूसरी ओर उनके करियर में उन्नति का कारण भी बनेगा. साथ ही गुरु की अनुकूल स्थिति भी ऐसे लोगों को निरंतर ऊंचाइयों की ओर ले जाएगी. दशम भाव में राहु उन्हें तीव्र बुद्धि प्रदान करेगा, जिसके कारण कर्क राशि के जातक बड़ी से बड़ी समस्या को पल भर में हल करने में सक्षम होंगे. बहुत संभव है कि कर्क राशि वालों को उनकी उम्मीदों से कहीं बढ़कर सफलता, सुख, समृद्धि प्राप्त होगी.

कर्क करियर 
ग्रहों की चाल को देखते हुए कहा जा सकता है कि जनवरी से अप्रैल तक भाग्य हमेशा आपका साथ देगा. जहां भी समस्या होगी, उसका समाधान भी वहीं मिलेगा. अप्रैल के बाद करियर में उतार-चढ़ाव आ सकते हैं, बाद में यह आपके लिए शुभ भी साबित होगा. नौकरी में परिवर्तन हो सकता है, या किसी अन्य स्थान पर स्थानांतरण हो सकता है. जून के बाद काम के सिलसिले में विदेश यात्रा के भी योग बन सकते हैं.

अगस्त के बाद से आप अपने करियर में जोखिम उठाने लगेंगे, जिसका सुखद प्रभाव आपको अगले साल के अंत तक देखने को मिलेगा. अगर आप व्यापार करते हैं तो उसमें भी तरक्की के योग हैं. जिस भी परियोजना में हाथ डालेंगे उसमें सफलता आपका साथ देगी. अगर आप नया वाहन खरीदना चाहते हैं तो अक्टूबर तक इंतजार करें. इस समय खरीदा गया वाहन आपको नुकसान पहुंचा सकता है. अक्टूबर वाहन खरीदने के लिए उपयुक्त समय बन रहा है. उस समय आप कोई बड़ी संपत्ति भी खरीद सकते हैं.

जन्मकुंडली ज्योतिषीय क्षेत्रों में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है
  
परिवार और प्रेम संबंध 
शुरुआत में वैवाहिक जीवन में कुछ दिक्कतें आ सकती हैं. शनि शुक्र की युति के कारण पति-पत्नी के बीच तनावपूर्ण संबंध रहेंगे. बाद में गुरु की अनुकूलता के कारण वैवाहिक संबंध मधुर होंगे. साल के अंत में आपका वैवाहिक जीवन पूरी तरह से उत्तम रहेगा और आप किसी बड़ी यात्रा पर भी जा सकते हैं. जो लोग अविवाहित हैं वे विवाह के बंधन में बंध सकते हैं.

संतान की बात करें तो उनका स्वास्थ्य थोड़ा खराब हो सकता है अन्यथा उनका भाग्य हर तरह से उज्ज्वल रहेगा. आपके बच्चे किसी बड़ी प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त कर सकते हैं. परिवार में मनमुटाव रहेगा जिससे मन खिन्न रहेगा. अक्टूबर तक पारिवारिक जीवन तनावपूर्ण रहेगा, उसके बाद परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी. माता के खराब स्वास्थ्य के कारण आप मानसिक रूप से परेशान रह सकते हैं.

शिक्षा और स्वास्थ्य 
शिक्षा के मामले में ये समय मिलाजुला परिणाम देने वाला रहेगा. शनि का गोचर मन को अशांत कर सकता है जिससे पढ़ाई में मन नहीं लगेगा. पढ़ाई के बाद इंटर्नशिप और नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को कोई अच्छी खबर मिल सकती है. विदेश जाकर पढ़ाई करने का मौका मिल सकता है. किसी लंबी बीमारी से पीड़ित हो सकते हैं. अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दें और नियमित मेडिकल चेकअप करवाते रहें. मई महीने के बाद निमोनिया या फेफड़ों से जुड़ी अन्य बीमारियों से आप परेशान हो सकते हैं. बाहर का कुछ भी खाने-पीने से परहेज करें, अन्यथा स्वास्थ्य बिगड़ने का भय रहेगा.

अशुभ ग्रहों के प्रभाव को दूर करने के लिए करें ये उपाय
श्री शिव सहस्रनाम स्त्रोत या शिवाष्टक का नियमित पाठ करें. भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए सोमवार का व्रत करना चाहिए. शुक्ल पक्ष के सोमवार के दिन हाथ की कनिष्ठा अंगुली में मोती धारण करना उत्तम होगा.
 

ये भी पढ़ें

  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X