myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Jyotish Upay: To get rid of debt, these works give special benefits

Jyotish Upay: कर्ज से मुक्ति पाने के लिए ये कार्य देते हैं विशेष लाभ

Myjyotish Expert Updated 10 Apr 2023 02:09 PM IST
Jyotish Upay: कर्ज से मुक्ति पाने के लिए ये कार्य देते हैं विशेष लाभ
Jyotish Upay: कर्ज से मुक्ति पाने के लिए ये कार्य देते हैं विशेष लाभ - फोटो : google
विज्ञापन
विज्ञापन

कर्ज से मुक्ति पाने के लिए ये कार्य देते हैं विशेष लाभ 


आर्थिक स्थिति में किसी भी प्रकार की तंगी से बचाव के लिए यदि ज्योतिष उपाय कर लिए जाएं तो इनका प्रभाव जीवन में कई तरह के शुभ प्रभाव देने में सक्षम होता है.  कभी कोई व्यक्ति कर्ज के जाल में उलझकर जीवन को खराब कर लेता है. कर्ज होने से मानसिक तनाव भी बहुत रहता है. यदि आप कर्ज से मुक्त होना चाहते हैं तो कुछ विशेष कार्यों को आजमाएं ज्योतिष के ये सरल उपाय जीवन में कर्ज धीरे धीरे समाप्त कर कर देते हैं. 

मात्र रु99/- में पाएं देश के जानें - माने ज्योतिषियों से अपनी समस्त परेशानियों

कर्ज से मुक्ति के लिए मंगलवार का समय बहुत उत्तम होता है. इस समय के दौरान किया गया उपाय बहुत शुभ होता है. मंगल ग्रह का पूजन करना को कर्ज मुक्ति के विशेष उपाय माना गया है. मंगल पूजन ले साथ हनुमान पूजन भी बहुत शुभ होता है. आइये जानते इन उपायों के बारे में विस्तार से. 

 कर्ज से मुक्ति के लिए मंगलवार के दिन व्रत करना शुभ होता है, विधिवत रूप से मंगलदेव और हनुमान जी की पूजा करना बहुत ही शुभ होता है. 108 बार ॐ हनुमते नम: का जप करते रहने से जीवन में सकारात्मकता बनी रहती है और कर्ज से मुक्ति मिल सकती है. 
 
प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करना कर्ज से मुक्ति के लिए बहुत ही उत्तम उपाय होता है. किसी भी मंगलवार को सुंदरकाण्ड का पाठ आरंभ करना भी शुभ माना जाता है. 

जन्मकुंडली ज्योतिषीय क्षेत्रों में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है

 जब भी भौम प्रदोष आए तो उस दिन कठिन उपवास करके शिवजी और हनुमानजी की पूजा करनी चाहिए भौम प्रदोष यानी मंगलवार के दिन व्रत रखना जरुरी होता है. इस समय के दौरान पर किया गया पूजा पाठ बहुत ही उत्तम होता है. इस समय पर कर्ज से मुक्ति का सुख भी मिलता है. 
 
 मंगलवार के दिन मंगलदेव या हनुमानजी के मंदिर में जाकर गुड़ और चने का प्रसाद बांटना बहुत उत्तम होता है. मंगलवार के दिन बंदर और गाय को भुने चने और गुड़ खिलाना भी कर्ज से मुक्ति के लिए शुभ होता है. गाय को गुड़ में लिपटी रोटी भी खिला सकते हैं. बरगद के 11 पत्तों पर पर 11 आटे के दीपक बनाकर रखें, उसमें चमेली का तेल डाल कर पूजा करनी चाहिए. हनुमान मंदिर ले जाकर दीपक प्रज्वलित करना चाहिए. 11 पीपल के पत्तों को धोकर साफ करके और उस पर चंदन से राम लिखकर हनुमानजी को अर्पित कर देने से कर्ज से तुरंत मुक्ति प्राप्त होती है. 
 

ये भी पढ़ें

  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X