myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Jyotish Upay: These remedies are going to cut the biggest crisis, know its specialty

Jyotish Upay: बड़े से बड़े संकट को काटने वाले हैं ये उपाय, जाने इसकी विशेषता

Myjyotish Expert Updated 14 Mar 2023 03:59 PM IST
Jyotish Upay: बड़े से बड़े संकट को काटने वाले हैं ये उपाय, जाने इसकी विशेषता
Jyotish Upay: बड़े से बड़े संकट को काटने वाले हैं ये उपाय, जाने इसकी विशेषता - फोटो : google
विज्ञापन
विज्ञापन
बड़े से बड़े संकट को काटने वाले हैं ये उपाय, जाने इसकी विशेषता

 ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुछ का उपाय तभी करना चाहिए जब कोई उपाय शेष न रह जाए. शिव महापुराण में कई उपाय बताए गए हैं. आवश्यकता के अनुसार ये उपाय किए जा सकते हैं. किंतु उपायों को तभी करना चाहिए जब अन्य उपाय काम न आ रहे हों. अध्यात्म में प्रदोष को शिव की तिथि माना गया है.

यह दिन धार्मिक कार्यों की अपेक्षा तंत्र-मंत्र संबंधी कार्यों के लिए विशेष रूप से शुभ माना जाता है. ऐसी मान्यताएं हैं कि इस दिन किए गए तांत्रिक प्रयोग अकाट्य और तुरंत प्रभावकारी होते हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस समय के उपाय तभी करने चाहिए जब कोई और उपाय न बचे,  .

जन्मकुंडली ज्योतिषीय क्षेत्रों में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है

संकट दूर करेंगे ये उपाय
जीवन में शत्रुता का असर परेशानी और कष्ट की वृद्धि करने वाला होता है. यदि कोई शत्रु आपको परेशान कर रहा है और आप उसे दूर नहीं कर पा रहे हैं तो भगवान शिव का उपाय करें. आप शमी पत्र को गंगाजल से धोकर शिवलिंग पर चढ़ा दें. इसके बाद वहां बैठकर 'ॐ नमः शिवाय' का 108 बार जाप करें. इस उपाय से बड़े से बड़ा शत्रु भी आपके सामने झुक जाएगा. शत्रुओं से मुक्ति के लिए बेहद कारगर उपाय माना गया है 

परिवार की सुख समृद्धि की चाह सभी के भीतर रहती है. कई लोगों के पारिवारिक जीवन में परेशानी होती है. ऐसे लोगों को दही में शहद मिलाकर भगवान भोलेनाथ को अर्पित करना चाहिए. ऐसा करने से घर के क्लेश खत्म होते हैं और गृहस्थ जीवन में शांति और प्रेम का आगमन होता है.

मात्र रु99/- में पाएं देश के जानें - माने ज्योतिषियों से अपनी समस्त परेशानियों

शिव महापुराण में व्यापार की वृद्धि का उपाय भी बताया गया है. इसके लिए प्रदोष की शाम को रंगोली के 5 अलग-अलग रंग लें. इनकी मदद से शिव मंदिर में गोल फूलों की रंगोली बनाएं. इस रंगोली के बीच में देसी घी का दीपक जलाएं. अब हाथ जोड़कर महादेव का ध्यान करें और उनसे व्यापार में वृद्धि की प्रार्थना करें. इस उपाय से रुका हुआ व्यापार भी चल जाता है.
 
यदि परिवार में किसी प्रकार की परेशानी चल रही है तो सोम प्रदोष का उपाय करें. शाम के समय शिव मंदिर में जाकर देसी घी का दीपक और तेल का दीपक जलाएं. देशी घी के दीपक में रुई की खड़ी बत्ती होनी चाहिए और तेल के दीपक में एक लंबी बत्ती बना लें. यह उपाय प्रत्येक प्रदोष के लिए करें. इससे घर में शांति बनी रहेगी.
 

ये भी पढ़ें

  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X