myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Jyotish Upay: By trying these easy remedies for peace and happiness at home, you will get happiness and prospe

Jyotish Upay :  घर में सुख-शांति के लिए इन आसान उपायों को आजमाने से मिलेगी सुख समृद्धि

Myjyotish Expert Updated 14 Dec 2022 09:50 AM IST
Jyotish Upay :  घर में सुख-शांति के लिए इन आसान उपायों को आजमाने से मिलेगी सुख समृद्धि
Jyotish Upay :  घर में सुख-शांति के लिए इन आसान उपायों को आजमाने से मिलेगी सुख समृद्धि - फोटो : google
विज्ञापन
विज्ञापन

Jyotish Upay :  घर में सुख-शांति के लिए इन आसान उपायों को आजमाने से मिलेगी सुख समृद्धि 


घरेलू जीवन में मौजूद कलह कलेश जीवन में अशांति को बढ़ा देती है. कई बार घर में बिना बात के भी कलह, लड़ाई-झगड़े या क्लेश होते रहते हैं. इनके लिए ग्रह दोष या वास्तु दोष जैसी समस्याएं भी जिम्मेदार हो सकती हैं. इनसे बचने के लिए कौन से उपाय करना अनुकूल होता है. परिवार से बढ़कर कोई सुख नहीं है चाहे दुनिया में कहीं भी घूमे पर उसे सुकून की सांस अपने घर में ही मिलती है. इंसान थक हारकर, हमेशा परिवार के पास ही आता है. 

मात्र रु99/- में पाएं देश के जानें - माने ज्योतिषियों से अपनी समस्त परेशानियों 

हर व्यक्ति यही चाहता है कि उसके घर में हमेशा सुख-शांति  बनी रहे. लेकिन कई बार यह महसूस किया जाता है कि  घर परिवार में आपसी तालमेल बेहतर होने के बाद भी घर में अक्सर कलह और क्लेश का माहौल बना रहता है. घर में रोजाना हो रहे इन झगड़ों की वजह से कई बार घर टूट भी जाते हैं. ऐसे में हम आपको कुछ बेहद आसान उपाय बता रहे हैं जिनकी मदद से आपके घर में कलह का माहौल खत्म हो जाएगा और शांति बनी रहेगी.

घर में हो रहे क्लेश दूर करने के उपाय
जिस घर में रोजाना लड़ाई-झगड़े  ता व्यर्थ के वाद विवाद होते हैं वहां पर लक्ष्मी का भी वास नहीं होता. आर्थिक रुप से जीवन में तंगी बनी ही रहती है. इसके लिए घर का वास्तु दोष, ग्रह दोष शनि की कुदृष्टि जैसे कई कारण हो सकते हैं. ज्योतिष वास्तु एवं अन्य आसान उपायों की मदद से पुन: घर में शांति का माहौल जरूर बना सकते हैं. 

घर में यदि किसी प्रकार का तनाव सदैव ही अनुभव होता है तो उससे बचाव के लिए चाहिए की घर में कपूर को अवश्य रखा जाए. कपूर जीवन को सुखमय बनाता है. भगवान शिव को भी कपूर से परिभाषित किया गया है कर्पुर गौरंम' अर्थात कपुर की भांति श्वेत सुंदर शीतल. इसलिए कपूर को बहुत ही उत्तम माना गया है. घर का क्लेश दूर करने में कपूर आपकी मदद कर सकता है.

जन्मकुंडली ज्योतिषीय क्षेत्रों में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है

रात में सोने से पहले किसी पीतल के बर्तन में कपूर लेकर उसे गाय के शुद्ध घी में डुबोकर जलाएं . इस उपाय से घर का क्लेश दूर होता है और घर में शांति आती है. इसे चाहें तो सप्ताह में किसी एक दिन कपूर जलाकर उसका धुंआ घर में करने से भी घर में अशांति नहीं होती और सकुन बना रहता है. 

मंगलवार के दिन हनुमान जी का पूजन करना भी बहुत अचूक उपाय माना जाता है. भगवान के पूजन में घी या तेल का दीपक प्रज्जवलित करना चाहिए. अष्टगंध जलाकर उसकी सुगंध पूरे घर में फैलानी उत्तम मानी जाती है. घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और घर में सुख-शांति आती है.

घर में कलह को दूर करने केसर का भी उपाय शांति लिए फायदेमंद हो सकता है. इसके लिए चुटकी भर केसर को पानी में मिलाकर स्नान करने से शरीर शुद्ध होता है. स्नान के बाद पूजा पाठ करने से भी कष्ट दूर हो जाता है. केसर का तिलक लगाने से मानसिक सुख की प्राप्ति होती है. 

 

ये भी पढ़ें

  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms and Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree
X