myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Jyotish Tips: Keeping this flower with you keeps your pocket full even after spending

Jyotish Tips: ये फूल अपने पास रखने से खर्च करने पर भी भरी रहती है आपकी जेब

Myjyotish Expert Updated 26 Dec 2022 01:06 PM IST
Jyotish Tips: ये फूल अपने पास रखने से खर्च करने पर भी भरी रहती है आपकी जेब
Jyotish Tips: ये फूल अपने पास रखने से खर्च करने पर भी भरी रहती है आपकी जेब - फोटो : google
विज्ञापन
विज्ञापन

Jyotish Tips: ये फूल अपने पास रखने से खर्च करने पर भी भरी रहती है आपकी जेब  


भारतीय शास्त्रों में पुष्प को बहुत ही शुभ माना गया है, फूलों का प्रयोग पूजा के लिए बहुत होता है. पुष्प को पूजा उपासना, सुख दुख हर समय उपयोग किया जाता है. अब फूलों का उपयोग जीवन में कई बार बहुत ही चमत्कारिक रुप से काम करता है.

इन फूलों में पारिजात को बहुत शुभ और पवित्र माना गया है. यह पौधा भगवान विष्णु को अत्यंत प्रिय है. भारतीय शास्त्रों में पारिजात के साथ साथ गेंदे के फूल को भी बहुत शुभ माना गया है. जिस घर में यह पौधा होता है उस घर में भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी का वास होता है. यही वजह है कि वास्तु शास्त्र में भी इन फूल - पौधों को काफी महत्व दिया गया है.

जन्मकुंडली ज्योतिषीय क्षेत्रों में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है

ज्योतिष शास्त्र में पारिजात के फूलों के साथ ही गेंदे के फूल से भगवान विष्णु की पूजा करने की सलाह दी जाती है. इसके साथ ही शास्त्रों में कुछ धार्मिक अनुष्ठानों में भी इसका प्रयोग करने के निर्देश दिए गए  हैं. इन उपायों को करने से जीवन में आने वाली विभिन्न समस्याओं से निपटा जा सकता है. जानिए ऐसे ही उपायों के बारे में

शीघ्र विवाह के लिए उपाय
मंगलवार के दिन पारिजात के सात फूल केसरिया रंग के कपड़े में लेकर हल्की गांठ से बांध लें. इस कपड़े को घर के मंदिर में मां पार्वती की मूर्ति या तस्वीर के पास इस तरह रख देना चाहिए. इसके बाद रोजाना मां पार्वती की पूजा करें. इससे शीघ्र ही विवाह होगा.

नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए उपाय 
जहां भी गेंदे का फूल और पारिजात का फूल होता है वहां भगवान विष्णु का भी वास होता है. इसलिए इस पौधे को जहां भी लगाया जाता है वहां से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है. उस घर में रोग भी नहीं आते हैं. इसलिए इस पौधे को घर में जरूर लगाना चाहिए.

मात्र रु99/- में पाएं देश के जानें - माने ज्योतिषियों से अपनी समस्त परेशानियों 

कर्ज चुकाने एवं आर्थिक समृद्धि के लिए
कई बार अनावश्यक खर्चों के कारण बहुत अधिक कर्ज में डूब जाते हैं या धन की अचानक हानि को झेलना पड़ता है. ऐसे में किसी भी शुभ मुहूर्त में पारिजात के पौधे की जड़ का एक छोटा सा टुकड़ा लेकर अपने घर की तिजोरी या अपने पर्स में रख लें.

इस उपाय को करने से आपका कर्ज उतरना आरंभ हो जाएगा. साथ ही घर में धन का आगमन भी होने लगेगा. इसके अलावा जल्द  धन कमाने के लिए पारिजात के ताजे फूल लेकर मंगलवार के दिन इन्हें पीले कपड़े में बांधकर तिजोरी में रख देना चाहिए. इस उपाय से घर में धन शीघ्र आने लगेगा और दरिद्रता दूर होती है.
 

ये भी पढ़ें



 
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X