myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Jaya Ekadashi: Fasting of Jaya Ekadashi, know the worship date and auspicious time

Jaya Ekadashi:  जया एकादशी का व्रत, जाने पूजा तिथि और शुभ मुहूर्त

Acharya RajRani Updated 01 Feb 2023 12:05 PM IST
Jaya Ekadashi:  जया एकादशी का व्रत, जाने पूजा तिथि और शुभ मुहूर्त
Jaya Ekadashi:  जया एकादशी का व्रत, जाने पूजा तिथि और शुभ मुहूर्त - फोटो : google
विज्ञापन
विज्ञापन

जया एकादशी का व्रत, जाने पूजा तिथि और शुभ मुहूर्त 


माघ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को जया एकादशी का पर्व मनाया जाता है. भगवान श्री कृष्ण के निमित्त एकादशी व्रत का विधान प्राचीन काल से ही चला आ रहा है. मान्यताओं के अनुसार एकादशी का व्रत एवं पूजन करने से मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं तथा पुण्य कर्मों की प्राप्ति होती है. इस बार जया एकादशी व्रत 1 फरवरी 2023 को आ रहा है. इस दिन भी बुधवार होने के कारण विशेष योग बन रहा है. जया एकादशी का व्रत करने से व्यक्ति के सभी दुख-दर्द समाप्त हो जाते हैं. 

जन्मकुंडली ज्योतिषीय क्षेत्रों में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है

इसके प्रभाव से उसे सभी प्रकार के ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है. जया एकादशी का व्रत करने से व्यक्ति के सभी प्रकार के कष्ट खत्म हो जाते हैं. एकादशी के प्रभाव से उसे सभी प्रकार के ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन व्रत करने से व्यक्ति पिशाच योनि में होने पर भी मुक्त हो जाता है. इस एक व्रत से समस्त पाप नष्ट हो जाते हैं और अश्वमेध यज्ञ करने का पुण्य प्राप्त होता है. यही कारण है कि इसे सभी एकादशियों में प्रमुख कहा गया है.

जया एकादशी शुभ मुहूर्त 
एकादशी तिथि 31 जनवरी से शुरू होगी और 1 फरवरी तक रहेगी. उदया तिथि के अनुसार 1 फरवरी को एकादशी मनाई जाएगी.  एकादशी प्रारंभ समय 31 जनवरी 2023 मंगलवार को रात 11.55 बजे होगा. एकादशी का समापन समय 1 फरवरी, 2023 बुधवार को दोपहर 14.01 बजे से होता है.  

मात्र रु99/- में पाएं देश के जानें - माने ज्योतिषियों से अपनी समस्त परेशानियों

इस दिन कुछ शुभ योगों का प्रभाव भी रहेगा इसमें से सर्वार्थ सिद्धि योग 1 फरवरी 2023 को सुबह 7 बजकर 10 मिनट से मध्य रात्रि 3 बजकर 23 मिनट तक व्याप्त रहेगा. इन्द्र योग 1 फरवरी 2023 को ब्रह्म मुहूर्त से प्रातः 11 बजकर 30 मिनट तक व्याप्त रहेगा. 

जया एकादशी व्रत पूजन विधि   
इस दिन सुबह जल्दी उठकर ब्रह्म मुहूर्त में स्नान कर स्वच्छ वस्त्र धारण करने चाहिए. वस्त्र सफेद या पीले रंग के हों तो अनुकूलता प्रदान करने वाला होता है. इसके बाद मां लक्ष्मी सहित भगवान श्रीहरि की पूजा करने चाहिए. भगवान को पीले रंग के फूल, माला, फल, मिठाई आदि अर्पित करनी चाहिए. इस दिन व्रत रखें. शाम को तुलसी के पौधे के पास देसी घी का दीपक जलाना चाहिए. यथासम्भव अपने सामर्थ्य के अनुसार दान-पुण्य करना चाहिए. 

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस व्रत को करने से व्यक्ति सभी पापों से मुक्त हो जाता है. उसे कुबेर के समान धन-धान्य की प्राप्ति होती है. इतना ही नहीं इस संसार में सुख भोगकर वह मृत्यु के बाद स्वर्ग को भी प्राप्त करता है. इसलिए इस व्रत को करने से शुभ लाभ की प्राप्ति होती है. 
 

ये भी पढ़ें


 
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X