myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   In this special yoga on the third Monday of Sawan, learn how to make Bholenath happy according to your zodiac

Sawan Somvar2022:सावन के तीसरे सोमवार पर जानें अपनी राशि अनुसार कैसे करें भोलेनाथ को प्रसन्न

Myjyotish Expert Updated 01 Aug 2022 11:46 AM IST
सावन के तीसरे सोमवार पर जानें अपनी राशि अनुसार कैसे करें भोलेनाथ को प्रसन्न
सावन के तीसरे सोमवार पर जानें अपनी राशि अनुसार कैसे करें भोलेनाथ को प्रसन्न - फोटो : Google
विज्ञापन
विज्ञापन

सावन के तीसरे सोमवार पर जानें अपनी राशि अनुसार कैसे करें भोलेनाथ को प्रसन्न


सावन के तीसरे सोमवार में भगवान शिव के साथ उनके पुत्र श्री गणेश पूजन का संयोग होने से ये दिन ओर भी विशेष हो गया है. हिन्दू धर्म में सावन का महीना सबसे पवित्र होता है. इस महीने का आध्यात्मिक और धार्मिक महत्व सबसे शुभ माना जाता है. जो सावन के पवित्र महीने में भगवान शिव की पूजा करता है, उसे जीवन में सुख शांति और खुशी के साथ भगवान का आशीष भी प्राप्त होता है. ऎसे में इस शुभ दिवस पर अपनी राशि अनुसार अगर कुछ उपाय कर लिए जाएं तो आप भी पा सकते हैं भोलेनाथ की कृपा और साथ ही श्री गणेश का आशीर्वाद जिससे दूर होंगे सभी दूख ओर कष्ट मिलेगी कार्यों में सफलता है. अपने प्रय पुत्र के साथ शुक्ल पक्ष के सावन माह के तीसरे सोमवार के दिन भगवान भोलेनाथ पुरी करेंगे सभी मनोकना आईये जानें आप भी कैसे पा सकते हैं शिव कृपा 

नाग पंचमी को प्रसिद्ध तीर्थ नैमिषारण्य में करें नाग देवता का अभिषेक, होगी अक्षय पुण्य की प्राप्ति

मेष राशि - मेष राशि वालों के लिए ये दिन हो सकता है बहुत विशेष ओर शुभदायक. मेष राशि वालोम को शिवजी को जल व दूध से अभिषेक अवश्य करना चाहिए ओर मिश्रि का प्रसाद सभी को वितरित करके स्वय्म भी ग्रहण करना चाहिए ऎसा करने से आपकी सभी इच्छाएं होंगी पूर्ण. 

वृष राशि - भगवान शिव की कृपा पाने के लिए आप लोगों को दही और शहद से भगवान शिव का अभिषेक करना चाहिए. गणेश जी को लड्डू का भोग अर्पित करना चाहिए. इस उपाय द्वारा कार्यों में सफलता प्राप्त होगी. 

मिथुन राशि - मिथुन राशि वालों को शिव और भगवान गणेश जी की कृपा पाने के लिए आज के दिन घी से भगवान का अभिषेक करना चाहिए ओर साथ में कच्चे दूध को मंदिर में दान करना चाहिए. ऎसा करने से मिलेगी आर्थिक सफलता . 

कर्क राशि - कर्क राशि वालों को सोमवार के दिन विशेष रुप से गंगाजल और गन्ने के रस से भगवान शिव का अभिषेक करना चाहिए. इसके साथ गणेश जी को मोदक का भोग अर्पित करना चाहिए. 

सिंह राशि - भगवान को शीघ्र प्रसन्न करने के लिए आपको मीठा प्रसाद जैसे शहद, चीनी और कच्चे दूध से भगवान का अभिषेक करना चाहिए. भगवान गणेश जी को खीर का भोग अर्पित करना चाहिए. 

कन्या राशि - भगवान शिव की पूजा के लिए कन्या राशि वालों को चंदन अर्पित करना चाहिए तथा श्री गणेश जी के समक्ष घी का दीपक अवश्य जलाना चाहिए. 

आज ही करें बात देश के जानें - माने ज्योतिषियों से और पाएं अपनीहर परेशानी का हल


तुला राशि - भगवान शिव की कृपा पाने के लिए आज के शुभ दिन शिवलिंग पर बेल पत्र और लाल फूल चढ़ाने से आपके जीवन में चमत्कार हो सकते हैं. जीवन में प्रेम और सफलता की प्राप्ति होगी. 

वृश्चिक राशि - भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए आप लोगों को दूध अर्पित करना चाहिए क्योंकि यह उन्हें बहुत प्रिय है. इसके साथ ही श्री गणेश जी को दुर्वा अर्पित करनी चाहिए. 

 धनु राशि -   धनु राशि वालों को सावन के सोमवार के दिन भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए उन्हें शहद से अभिषेक करना चाहिए और श्री गणेश जी को केसर अर्पित करना चाहिए. 

मकर राशि  - मकर राशि वालों को जीवन में सभी बाधाओं से छुटकारा पाने के लिए भगवान शिव को स्नान पंचामृत से अभिषेक करना. 

कुंभ राशि - भगवान शिव की कृपा पाने के लिए कुंभ राशि वालों को पांच फल अर्पित करने चाहिए मंदिर में और गणेश जी के समक्ष दुर्वा अर्पित करनी चाहिए. 

मीन राशि - मीन राशि वालोम को इस शुभ दिन पर भगवान शिव को चंदन अर्पित करना चाहिए तथा जल से 11 बार अभिषेक करना चाहिए. श्री गणेश जी को खीर का भोग लगाना चाहिए.

 भी पढ़ें


जन्मकुंडली ज्योतिषीय क्षेत्रों में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है

  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X