myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   If you are disappointed with the defeat in life, then know the important mantra of success.

Safalta Ke Mantra: जीवन में मिली हार से निराश हों तो  जाने सफलता के जरूरी मंत्रl

Myjyotish Expert Updated 22 Aug 2022 01:46 PM IST
जीवन में मिली हार से निराश हों तो  जाने सफलता के जरूरी मंत्रl
जीवन में मिली हार से निराश हों तो  जाने सफलता के जरूरी मंत्रl - फोटो : google
विज्ञापन
विज्ञापन

जीवन में मिली हार से निराश हों तो  जाने सफलता के जरूरी मंत्रl


हार और जीत जीवन का एक हिस्सा है, लेकिन कई बार कुछ लोगों के लिए हार निराशा का बड़ा कारण बन जाती है. यदि आपके साथ भी कुछ ऐसा ही हो रहा है तो सफलता का महामंत्र जानने के लिए जरूर पढ़ें ये लेखl, जीवन में हर किसी की ख्वाहिश होती है कि वह हमेशा प्रत्येक क्षेत्र में सफल हो. सफलता को पाने के लिए हर आदमी अपनी तरफ से हर संभव प्रयास भी करता है, लेकिन कई बार हमें जीवन में असफलता का स्वाद भी चखना पड़ता है. हम कह सकते हैं कि असफलता और सफलता दोनों ही एक सिक्के के पहलू हैं, और यह जरूरी नहीं कि एक व्यक्ति को हमेशा ही सफलता या फिर हमें चाहे असफलताओं का सामना करना पड़े जीवन में सफलता और असफलता तो चलती रहती हैं.

लेकिन कई कुछ लोगों के लिए असफलता निराशा का बड़ा कारण बन जाती है और आदमी इतना हताश हो जाता है कि वह प्रयास ही करना छोड़ देता है. यदि आपके साथ भी कुछ ऐसा है तो नीचे दिए गए प्रेरक वाक्य आपकी सफलता के लिए महामंत्र साबित हो सकते हैंl एक सफल व्यक्ति और दूसरे लोगों के बीच का अंतर शक्ति या फिर ज्ञान की कमी होना नहीं है, बल्कि इच्छाशक्ति की कमी होना है. कभी-कभी व्यक्ति इतना हताश हो जाता है कि उसमें कुछ करने की इच्छा ही नहीं बचतीl

मात्र रु99/- में पाएं देश के जानें - माने ज्योतिषियों से अपनी समस्त परेशानियों का हल

जीवन में मिलने वाली सफलता आपकी तैयारियों पर निर्भर करती है, जो तैयारी नहीं करते हैं, उनकी असफलता निश्चित होती है. इसलिए जरूरी है कि व्यक्ति आने वाले समय के लिए अगर पूर्णता है भी तैयार ना हो तो कम से कम मानसिक रूप से तैयार होl

जीवन में यदि सफल होना चाहते हैं तो आपको सबकी सुनने की तो आदत डालनी चाहिए लेकिन करना क्या है ये फैसला आपको हमेशा उचित-अनुचित का ध्यान रखते हुए अपने मन से लेना ही लेना चाहिए ताकि यदि भविष्य में अगर उसके कुछ गलत परिणाम भी निकले तो आप अपने तरीके से  स्थिति को संभाल सकेंl

जीवन में हार होना किसी व्यक्ति की सबसे बड़ी असफलता नहीं है, बल्कि हारने के बाद किए जाने वाले प्रयास को छोड़ देना ही उसकी सबसे बड़ी असफलता है. इसलिए व्यक्ति को हमेशा प्रयास करते रहना चाहिएl

सफलता यह नहीं है कि आपने जीवन में किन चीजों को हासिल किया है, बल्कि यह कि आप दूसरों को क्या करने के लिए प्रेरित करते हैं. कभी-कभी व्यक्ति कुछ बहुत कुछ हासिल कर लेता है. लेकिन वह कभी ऐसा कुछ नहीं कर पाता कि वह दूसरों के लिए मिसाल बन सके. इसलिए हमेशा ऐसा कुछ करना चाहिए जो समाज को अच्छे काम करने के लिए प्रेरित करेंl

ये भी पढ़ें

  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X