myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   How will be your new year 2020, learn from world famous astrologer

कैसा रहेगा आपका नव वर्ष 2020 , जानें विश्वप्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य से

My Jyotish Expert Updated 05 Jan 2020 12:00 AM IST
कैसा रहेगा आपका नव वर्ष 2020 , जानें  विश्वप्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य से
कैसा रहेगा आपका नव वर्ष 2020 , जानें  विश्वप्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य से - फोटो : My jyotish
विज्ञापन
विज्ञापन
 

नए साल का आगाज हो चुका  है, जिसका हमें बड़ी उत्सुकता से इंतजार था । हम सभी चाहते हैं कि नया साल खुशियों से भरा रहे। आपके लिए यह वर्ष कैसा रहने वाला है, बीते वर्षों की तुलना में यह साल अच्छा रहेगा या नहीं, और आपको किन चुनौतियों का सामना करना होगा?साथ ही स्वास्थ्य कैसा रहेगा? और आपका व्यापार, नौकरी-व्यवसाय में उन्नति कितनी होगी? ऐसे ही कई सारे सवाल मन में उठ रहे होगें। इन सभी सवालों के जबाव हम लेकर आये हैं।

नव वर्ष में हर व्यक्ति यह जानने के लिए उत्सुक रहता है कि उसके ग्रह नक्षत्रो की चाल कैसी रहेगी? और उसके अनुसार पूरा साल कैसा रहेगा। नक्षत्रों की स्थिति से पता चलता है कि किस नक्षत्र में जन्में व्यक्ति का स्वभाव कैसा रहता है, और उसका भविष्य कैसा होगा। अगर आप भी अपने नक्षत्रो से जानना चाहते हैं कि आपका स्वभाव कैसा है, और आपको कौन सा व्यवसाय चुनना चाहिए, जिससे आपका पूरा साल रहे खुशहाल । तो इसके लिए पढ़े -   जानिए कैसे करते हैं नक्षत्र आपके जीवन को प्रभावित

साल 2020 में, आपके ग्रहों की गोचरीय स्थितियों की गणना करके वार्षिक राशिफल 2020 निकाला  जाता है। हम सब नए साल में अपने जीवन में कुछ नया करना चाहते हैं। लेकिन कुछ नया करने से पहले ग्रहों की स्थिति के सकारात्मक व नकारात्मक प्रभावों के बारे में सही जानकारी प्राप्त करना बहुत आवश्यक है। तो आइए जानते हैं ज्योतिषाचार्य के अनुसार, नए साल के बारे में कुछ खास बातें...

मेष राशि-
मेष राशि के जातकों के लिए यह साल शुभफल देने वाला होगा। वर्ष 2020 की गणना के अनुसार इस राशि के जातकों के भविष्य में सूर्य, बुध, गुरू, शनि और केतु की युति होने से आपका भाग्य पक्ष मजबूत होता दिख रहा है।
वृषभ राशि-
वृषभ राशि वाले जातकों के लिए यह साल काफी खुशी लेकर आ रहा है। इस साल आपको अपने कार्यक्षेत्र में सफलताएं प्राप्त होगीं। 30 मार्च को भाग्य स्थान में गुरू और शनि की युति की ढैया से मुक्ति मिलने के साथ अच्छे संकेत देखने को मिल रहे हैं।
मिथुन राशि-
मिथुन राशि के जातकों के लिए ग्रहों की चाल के अनुसार नया साल खुशियों भरा रहने वाला है। आपकी राशि का स्वामी बुध ग्रह है। बुध, साल 2020 में साथ होने से आप राजा की भूमिका में रहेगें। धन, यश, कीर्ति, में वृद्धि और बड़े-बड़े कार्यों में मान-सम्मान मिलेगा। आप मेहनत के साथ पढ़ाई व कार्य क्षेत्र में लक्ष्य पर ध्यान केंद्रति करते रहे, सभी कार्यों का शुभ फल मिलेगा। जिसकी वजह से आपके लिए हर दिन शुभ और उत्तम रहेगा। थोड़ा राहु की ओर से सावधान रहने की जरूरत है। वे आपकी राशि में बैठे होने की वजह से कार्यों में बाधा डालने की कोशिश कर सकते हैं। 24 जनवरी से शनि गोचर करते हुए आपकी राशि से अष्टम भाग में बैठ जाएगें।
कर्क राशि-
कर्क राशि वाले जातको के लिए यह साल मिला-जुला रहने वाला है। वर्ष 2020 की शुरूआत में राहु कर्क राशि के 12वें घर में मिथुन राशि में होगें। राहु के गोचर से आपके लंबे समय से रूके हुए कार्य पूर्ण होगें। वही गुरू का मकर राशि में आने की वजह से अचानक किसी मांगलिक कार्य के योग बनाने वाला होगा।
सिंह राशि-
साल 2019 की तुलना में सिंह राशि वालों के लिए यह वर्ष शुभ फल देने वाला रहेगा। जन्मराशि से पंचम भाव में गुरू को गोचर साल 2020 के लिए अच्छा है। 24 जनवरी से आपकी राशि से 6वें भाव में शनि का गोचर अनुकूल रहेगा।
कन्या राशि-
कन्या राश वालों के ले नया साल विगत वर्ष की तुलना में बेहतरीन और खुशी, शांति भरा रहना वाला है। इस राशि से  शनि ढैया समाप्त होने वाली है। गुरू 30 मार्च को 5वें भाव में गोचर करेगें। वही राहु आपके दशम भाव में रहेगें और साल के अंत मे नवम में आ जाएगें।
तुला राशि-
तुला राशि वालों के लिए साल 2020 में ग्रहों की बहुत अच्छी रहेगी यह साल खुशियों भरा रहेगा। 24 जनवरी 2020 को शनि चौथे भाव में अपनी राशि में आ जाएगा। गुरू शनि की राशि मकर राशि में प्रवेश करेगें जोकि आपकी राशि से सुख का स्थान है। आपका भाग्य भी बहुत अच्छा धन दौलत से भरा दिखाई दे रहा है।
वृश्चिक राशि-
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए यह साल शुभ रहने की ओर इशारा कर रहा है। साल 2020 आपके लिए सुख-समृद्धि में वृद्धि के योग बना रहा है। शनि का परिवर्तन आपकी राशि से सुख भाव से पराक्रम में स्वराशिगत गोचर कर रहे हैं।
धनि राशि-
धनु राशि नाम के जातकों के लिए वर्ष 2020 अच्छा व शुभलाभ देने वाला रहेगा। गुरू गोचर आपकी राशि में कुछ विशेष परिवर्तन लाएगा। 24 जनवरी से आपके लिए साढ़ेसाती का अंतिम चरण होगा।
मकर राशि-
मकर राशि के जातकों के लिए नया साल चुनौतियों से भरा हो सकता है। इस साल आपको सही समय पर सही कदम उठान की जरूरत है। ज्योतिष से मिलकर बताए गए उपाय अवश्य करें।  वर्ष के पहले माह की 24 तारीख को शनि राशि परिवर्तन कर आपकी राशि में प्रवेश कर जाएगें। जिस कारण से आपके ऊपर साढ़े साती आरंभ हो जाएगी।
कुंभ राशि-
कुंभ राशि वालों के लिए यह साल खुशियों भरा रहने वाला साल रहेगा। इस साल आपके लिए गुरू का एकादश भाव मे गोचरर शुभ फलदायक है।  वहीं जन्म राशि से द्वादश भाव में शनि 24 जनवरी से गोचर आरंभ हो रहा है। कुंभ राशि पर साढ़े साती का आगाज होगा। 30 मार्च को गुरू आपकी राशि से 12वें स्थान में आ जाएगें।
मीन राशि-
मीन राशि के जातकों के लिए ये साल बहुत ही शुभ होने वाला है। 24 जनवरी को शनि का परिवर्तन आपकी राशि में, कर्मभाव से आय के स्थान में हो रहा है। इस साल राहु का परिवर्तन 23 सितबंर को हो रहा है। धन, यश, कीर्ति, मान-सम्मान मिलेगा। मां सरस्वती की आराधना करें, ईश्वर भक्ति में ध्यान अवश्य करें।
 
यदि आप नए साल 2020 में कुछ नया कार्य, व्यापार आदि करना चाहते हैं। आपके मन में अपने जीवन से जुड़े बहुत सारे सवाल पैदा हो हो रहे होंगे। कुछ भी नया करने से पहले कुंडली से जुड़े ग्रहों के बारे में जान लेना बहुत आवश्यक है। हमारे ग्रह नए साल में कैसे रहेगें सकारात्मक या नकारात्मक और इनका हमारे व्यापार, नौकरी, धन, स्वास्थ्य पर क्या प्रभाव होगा। किसी काम को शुरू करने का शुभ समय क्या है?

 इन सारे सवालों के जबाव आपको मिलेगें प्रतिष्ठित ज्योतिषाचार्य द्वारा बनाई गयी वार्षिक रिपोर्ट से।

  जानिए कैसा रहेगा साल 2020, देेखें यह रिपोर्ट
 
 
 
 

 
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X