myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Know how constellations affect your life

जानिए कैसे करते हैं नक्षत्र आपके जीवन को प्रभावित

My Jyotish Expert Updated 04 Jan 2020 12:00 AM IST
जानिए कैसे करते हैं नक्षत्र आपके जीवन को प्रभावित
जानिए कैसे करते हैं नक्षत्र आपके जीवन को प्रभावित - फोटो : My jyotish
विज्ञापन
विज्ञापन
जानिए कैसे करते हैं नक्षत्र आपके जीवन को प्रभावित

किसी ने कहा है कि जिन्दगी में वह काम चुनो जिसे आप प्यार करते हैं। आपको एक दिन काम नहीं करना पड़ेगा। हालांकि, इन दिनों काम, पेशा और करियर का इतिहास अलग हो गया है। लोग कुछ सोचते हैं करते उससे अलग हैं।

ज्योतिष को भारत में एक छद्म विज्ञान के रूप में जानते हैं। विडंबना ये है कि, भारत में शादियां बिना कुंडली मिलान के होती नहीं है। इसके अलावा,ज्योतिष में कुछ तत्व होते हैं जो व्यक्ति के जीवन काल में जैसे- नौकरी,व्यवसाय को सीधे तौर पर प्रभावित करते हैं।

चंद्र चिन्ह, जन्म चंद्र नक्षत्र, और ग्रहों की स्थिति इंसान के बारे में बहुत कुछ बताती है। इसके अलावा, ये मार्ग सही है या गलत, ये व्यक्ति के जन्म चार्ट से पता चलता है, जो कि व्यक्ति के सही मार्ग को दर्शाता है।
विशेष रूप से, नक्षत्रों को चंद्रमा से जोड़ा जाता हैं और अक्सर चंद्रमा को नक्षत्र के रूप में जानते हैं। भारत के सर्वश्रेष्ठ ज्योतिषियों के अनुसार, मूल निवासी चंद्रमा को नक्षत्र के आधार पर जातक के नक्षत्र के रूप में विश्लेषित किया जाता है।

करियर ज्योतिष के अनुसार, नक्षत्र जिसमें भाग्य को रखा गया है, व्यवसाय हो या करियर हो सब में एक अहम भूमिका निभाता है। इसी तरह, कुंडली के दसवें घर के भाव का नक्षत्र भी एक कारक है जो मूल निवासी के पेशे और करियर को प्रभावित करता है।
 

ग्रहों की बदलती चाल का आपके भविष्य और करियर का क्या प्रभाव होगा तथा   राशि के हिसाब से आपका पूरा साल कैसा जाएगा ? 

  जानने   के लिए अभी देखें यह महत्वपूर्ण जानकारी -   
कैसा रहेगा आपका नव वर्ष 2020 , जानें विश्वप्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य से



नक्षत्र को सीखने के लिए आगे देखें, और जानें कैसे आपके पेशे को प्रभावित करता है-

अश्विनी नक्षत्र
इस नक्षत्र में पैदा होने वाले व्यक्ति अधिक बुद्धिमान, ज्ञानवान और असीम ऊर्जा वाले होते हैं। इसलिए, खेल, डॉक्टर,कमांडर, वाहन व्यवसाय और अध्यापक जैसे व्यवसाय इनके लिए अच्छे विकल्प हो सकते हैं।

भरणी नक्षत्र
भरणी नक्षत्र में पैदा होने वाले व्यक्ति को मानव संसाधन में काफी अच्छे होते हैं। इसलिए इनको रोगविज्ञानी, अनाज व्यवसाय और ऑफिस मैनेजर में अपना भाग्य देखना चाहिए, ये उनके लिए बेहतर विकल्प हो सकते हैं।

कृतिका नक्षत्र
कृतिका नक्षत्र में जन्मे व्यक्ति जो भी करते हैं मन से करते हैं जिसमें वो सफल भी हो जाते हैं। इनको बैंकर, क्रॉकरी व्यवसाय, चार्टड अकाउंट जैसे काम इनको भविष्य में सफलता की राह दिखा सकते हैं। इसके अतिरिक्त, इस नक्षत्र के व्यक्ति बहुत आध्यात्मिक होते हैं। इसलिए उन्हें आध्यात्मिक टीचर पेशे में भी हाथ आजमाना चाहिए।

रोहिणी नक्षत्र
इन नक्षत्रों में जन्में लोगों के लिए ट्रेड, टैक्सटाइल एजेंसी, पायलट, किसान, विज्ञान प्रोफेसर जैसे सेक्टर बेहतर विकल्प हो सकते हैं। इसके अलावा, दूध डेयरी भी एक बहुत अच्छा विकल्प हो सकता है।

मृगशिरा नक्षत्र
इस नक्षत्र में जन्मे व्यक्ति टैक्सटाइल इंडस्ट्री में अच्छा कर सकते हैं। इसके साथ ही, संगीत, ऑफिस मैनेजर, सॉफ्टवेयर इंजीनियर,जज जैसे पेशे भी उन्हें अच्छी राह दिखा सकता है।

आर्द्रा नक्षत्र
इस नक्षत्र में जन्में व्यक्ति को पुलिस की नौकरी में हाथ आजमाना चाहिए,साथ ही वकील,नेता,मेडीकल व्यवसाय और डॉक्टर का विकल्प भी धन से भर सकता है।

पुनर्वसु नक्षत्र
इस नक्षत्र में जन्में जातकों के लिए कुछ क्रिएटिव काम फलदायक हो सकता है। जैसे – वह एक्टिंग में, आर्टिस्ट या मॉडल के रूप में अपना करियर देख सकते हैं। इसके अलावा, आर्थिक मामलों के सलाहकार भी बन सकते हैं।

पुष्य नक्षत्र
पुष्य नक्षत्र के जातकों के लिए तेल व्यवसाय जैसे पैट्रोल पंप,सीएनजी पंप और चीनी बनाने की कंपनी में काम करना चाहिए साथ ही पुष्य नक्षत्र में जन्में जातक काफी बुद्धिमानी होते हैं साथ ही वो किराने की दुकान में अपना हाथ आजमा सकते हैं।

अश्लेशा नक्षत्र
 जो लोग अश्लेशा नक्षत्र में जन्म लेते हैं, उन्हें आयुर्वेद में अपना करियर देखना चाहिए साथ ही फार्मास्यूटिकल और आर्टिफिशियल चीजों के काम में भी उन्हें अच्छी सफलता मिलेगी।

मेघा नक्षत्र
भारत के विख्यात ज्योतिषी कहते हैं कि, मेघा नक्षत्र में जन्में व्यक्ति को मिलिट्री सर्विस, पुलिस सर्विस,इलेक्ट्रॉनिक के सामान के व्यवसाय में काफी सफलता मिल सकती है।

पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र
ज्योतिषी कहते हैं इस नक्षत्र में जन्में व्यक्ति काफी क्रिएटिव स्वभाव के होते हैं, उन्हें चीजों को समझने की क्षमता काफी बेहतर होती है। ऐसे लोग संगीत इंडस्ट्री में अपना नाम और पैसा कमा सकते हैं। साथ ही तेल व्यवसाय, कपड़ा व्यवसाय और बुटीक का व्यवसाय भी इनके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकते हैं।

उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र
इस नक्षत्र में जन्में व्यक्ति साथियों में काफी लोकप्रिय होते हैं क्योंकि ये रिश्ते बनाने में काफी अच्छे होते हैं। ऐसे लोगों के लिए आईएएस जैसी ऑफिसर जॉब एक बहुत बढ़िया विकल्प हो सकता है। साथ ही दूध की डेयरी, अनाज का व्यवसाय भी इनके लिए एक सफलता का मार्ग हो सकता है।

हस्त नक्षत्र
हस्त नक्षत्र में जन्में लोग प्रोपर्टी डीलर, बिल्डर, कमीशन एजेंट जैसे कामों में अपना हाथ आजमा सकते हैं।

चित्रा नक्षत्र
चित्रा नक्षत्र में जन्में लोग काफी अलग माना जाता है इन्हें चीजों को सीखने में ज्यादा वक्त नहीं लगता है। ऐसे लोग ज्वेलर, फैशन डिजाइनर, सिंगर जैसे कामों के साथ साथ चार्टड अकाउंट, वकील, पुलिस ऑफिसर की जॉब भी बेहतरीन विकल्प हो सकती हैं।

स्वाती नक्षत्र
ज्योतिषी के अनुसार, इस नक्षत्र में जन्में जातकों के लिए वाहन व्यवसाय, होटल- रेस्तरां, होटल मैनेजमेंट,शेयर मार्केट और ठेकेदारी जैसे कामों में अपनी सफलता सुनिश्चित कर सकते हैं।

विशाखा नक्षत्र
विशाखा नक्षत्र को जातकों के लिए कपड़ों का व्यापार, वाहन व्यवसाय में काम देख सकते हैं,साथ ही विदेश की जॉब के लिए और वकील, जज और फाइनेंस मैनेजर का एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

अनुराधा नक्षत्र
अनुराधा नक्षत्र के जातकों को मिलिट्री सर्विस, पुलिस सर्विस, आईपीएस ऑफिसर जैसी जॉब सफलता की ऊंचाई पर ले जाती हैं। साथ ही पायलट, आर्मी, नेता, एंकरिंग जैसे क्रिएटिव कामों में भी अपने हाथ आजमा सकते हैं।

ज्येष्ठ नक्षत्र
ऐसे लोग संगीत इंडस्ट्री में अपना नाम और पैसा कमा सकते हैं। साथ ही वकील और पुलिस भी इनके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकते हैं।

मूल नक्षत्र
इन जातकों को डॉक्टर पेशे में अपना करियर देखना चाहिए साथ ही फार्मास्यूटिकल और फलों के काम में उन्हें अच्छी सफलता मिलेगी।

पूर्वषाढ़ा नक्षत्र
ऐसे लोग खेती में पैसा कमा सकते हैं। साथ ही पुलिस और ऑटोमोटिव कंपनी में  भी इनके लिए एक अच्छे विकल्प हो सकते हैं।

उत्तरा असाढ़ा
इस नक्षत्र में जन्मे जातक काफी बुद्धिमानी होते हैं,ये एक बड़े नेता बन सकते हैं। साथ ही ये जातक कुश्ती,प्रोफेसर और खेत से जुड़े कामों में अपना हाथ आजमा सकते हैं।

श्रवन नक्षत्र
श्रवन नक्षत्र में जन्में लोग प्रोपर्टी डीलर, धार्मिक कामों, नेता और खिलौने जैसे कामों में अपना हाथ आजमा सकते हैं।

धनिष्ठा नक्षत्र
धनिष्ठा नक्षत्र के जातकों को मिलिट्री सर्विस, पुलिस सर्विस और कबाड़ी जैसे काम उनको सफलता की ऊंचाई पर ले जा सकते हैं।

शतभिषा नक्षत्र
भारत के प्रसिद्ध ज्योतिषी कहते हैं कि, इस नक्षत्र में जन्मे व्यक्ति को डेयरी,इलेक्ट्रॉनिक के सामान के व्यवसाय में काफी सफलता मिल सकती है।

पूर्वा भाद्रपद नक्षत्र
इस नक्षत्र में जन्में जातक काफी बुद्धिमानी होते हैं,ये एक बड़े नेता बन सकते हैं। साथ ही एक्टिंग मीडिया फील्ड में भी अपना हाथ आजमा सकते हैं।

उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र
इस नक्षत्र में जन्में लोगों को काफी अलग माना जाता है इन्हें चीजों को सीखने में ज्यादा वक्त नहीं लगता है। ऐसे लोग ज्वेलर, फैशन डिजाइनर, टीचर फिल्म में अपना करियर देख सकते हैं।

रेवती नक्षत्र
इस नक्षत्र के जातक काफी सरल स्वभाव के होते हैं। इनके स्वभाक के अनुसार,परफ्यूम का व्यवसाय, मोती का व्यवसाय और फिल्म से जुड़े काम इनको सफलता दिलवा सकते हैं।

 
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X