myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Holi 2021 Puja Kab Hai Pujan Vidhi Holi Special Remedies Zodiac Sign

जानें होली में राशि के अनुसार कैसे करें उपाय होगी परेशानी दूर

Myjyotish Expert Updated 22 Mar 2021 01:23 PM IST
Rashinusar Holi upay
Rashinusar Holi upay - फोटो : Myjyotish
विज्ञापन
विज्ञापन
हर साल फाल्गुन माह में पूर्णिमा के दिन होलिका का दहन किया जाता है
और उसके दूसरे दिन होली खेली जाती है जिसमें लोग एक दूसरे को गुलाल लगाते है साथ ही फाल्गुन के गीत गाते हैं इस बार 28 मार्च 2021 को होलिका दहन है 29 मार्च 2021 को होली का त्यौहार है धार्मिक मान्यताओं के अनुसार होली का त्यौहार बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में मनाया जाता है इस दिन भगवान विष्णु के भक्त प्रहलाद की पूजा की जाती है
ज्योतिष के अनुसार कुछ उपाय करके आप अपने जीवन की परेशानी को दूर कर सकते हैं होली पर राशि के अनुसार कुछ उपाय कर सकते हैं जिससे आपके जीवन की समस्याएं दूर हो
आज हम इसके बारे में विस्तार जानेगें
           
मेष राशि
राशि के जातक एक जटा वाला नारियल लाएं और अपनी समस्या बोलते हुए उसके ऊपर कलावा लपेट दें अब इसे अपने घर के मंदिर में रखें इसके बाद कुमकुम, अक्षत और बताशे से उसकी पूजा करें होलिका दहन के दिन इस नारियल को होली की अग्नि में चढ़ा दें इससे आपकी स्वास्थ्य और अन्य समस्याएं दूर होने लगेंगी
 
वृषभ राशि
इस राशि के जातक होली पर एक गुलाबी कपड़े में 11 पूजा सुपारी और 5 कौड़ियां बांध लें इस पोटली पर चंदन का इत्र लगाएं इसके बाद इसे अपने ऊपर से 7 बार वारकर होलिका की अग्नि में अर्पित कर दें इससे आपकी रोजगार व्यापार से संबंधित समस्याओं का निवारण होने लगेगा वृषभ राशि के विवाहित लोग अपनी पत्नी को होली पर गुलाबी रंग लगाएं इससे दांपत्य जीवन की कलह दूर होगी

मिथुन राशि
इस राशि के जातक होली के दिन भगवान गणेश के समक्ष शुद्ध घी का दीपक प्रज्वलित करें, और गणेश जी के सामने 27 मखाने रखें इसके बाद गणेश जी और चंद्रदेव की पूजा करें बाद में इन मखानों को अपनी समस्या बोलते हुए होलिका की अग्नि में चढ़ा दें इससे आपकी नौकरी संबंधित समस्याएं दूर होने लगेंगी

कर्क राशि
कर्क राशि के जातक समस्याओं से मुक्ति के लिए होली के दिन गेंहू और चावल के आटे का एक चौमुखी दीपक बनाएं और इसमें तिल का तेल डालकर अपनेे घर के मुख्य द्वार पर प्रज्वलित करें। दांपत्य जीवन को सुखमय बनाने हेतु जौ के 27 दाने लेकर होलिक की अग्नि में डाल दें और शिवलिंग पर अबीर अर्पित करें

सिंह राशि
सिंह राशि के लोग एक साबुत पान का एक पत्ता लेकर उसके ऊपर एक साबुत पूजा की सुपारी (जो कहीं से भी खंडित न हो) रखें इसके साथ ही एक बताशा और एक लौंग के जोड़े (दो लौंग) को देशी घी में डुबोकर पान के पत्ते पर रखें इन सभी सामाग्री को अपने ऊपर से सात बार उतारकर होली की अग्नि में डाल दें इससे आपके बिगड़े हुए कार्य बनने लगेंगे

कन्या राशि
इस राशि के जातक 11 लौंग के जोड़े (22 लौंग) और 11 दूर्वा की गांठे लेकर उसमें अपने बच्चों और परिवार के सदस्यों का हाथ लगवाकर पूजा के स्थान पर रख दें बाद में इस सामाग्री को होलिका की अग्नि में डाल दें इससे आपके बच्चे और परिवार के सदस्यों की बुरी नजर से रक्षा होगी होली पर अपने भाई-बहनों को हरे रंग का गुलाल लगाएं इससे आपके बीच प्रेम भाव बढ़ेगा संबंधों में मजबूती आएगी

होली के दिन, किए-कराए बुरी नजर आदि से मुक्ति के लिए कराएं कोलकाता में कालीघाट स्थित काली मंदिर में पूजा - 28 मार्च 2021
 
तुला राशि
इस राशि के जातक होली के दिन एक पीपल का साबुत पत्ता लेकर उसके ऊपर अक्षत, एक पूजा का जायफल और मिश्री के कुछ दाने रखकर उसे अपने पूरे घर में घुमाएं, इसके बाद सभी सामाग्री की होली की अग्नि में आहुति दे दें अपने घर के मुख्य द्वार पर रोली या कुमकुम से ॐ का चिन्ह बनाएं इससे परिवार की कलह समाप्त होगी और घर में खुशियां आएंगी

वृश्चिक राशि
इस राशि के जातक एक पान का पत्ता लें और उसके ऊपर पूजा की एक साबुत सुपारी, 5 कमलगट्टो को शुद्ध घी में डुबाकर रखें इसके बाद हनुमान जी के मंत्र 'ॐ हनुमते नमः' का 27 बार जाप करें जाप पूर्ण होने के बाद इन सभी चीजों को होलिका की अग्नि में डाल दें इससे आपको शनि की पीड़ा से मुक्ति प्राप्ति होगी जिससे आपके व्यापार की समस्याएं दूर होंगी 

धनु राशि 
धनु राशि के जातक होली पर सात रंग का इतना-इतना अनाज लें की वह लगभग एक मुट्ठी हो जाए इसके बाद एक सूखा नारियल लेकर उसके ऊपर की ओर से काट लें और उसमें सातों तरह का अनाज भरकर पूजा के स्थान पर रख दें इसके बाद नारियल को माथे से लगाकर होलिका की अग्नि में चढ़ा दें इससे आपकी नवग्रहों से संंबंधित समस्याएं दूर होंगी

मकर राशि
मकर राशि के जातक एक पीपल का पत्ता लेकर उसके ऊपर आधा मुट्ठी काले तिल रखें इस पत्ते को अपने घर के पश्चिम में रख दें संध्या के समय जब होलिका दहन हो तो इस पत्ते को अपने ऊपर से सातर वार उतारें और होली की अग्नि में आहुति दे दें इससे बुरी नजर और पारिवारिक जीवन की समस्याएं दूर होंगी व्यापारिक संबंधों को अच्छा बनाने के लिए व्यापार से जुड़े मित्रों को जामुनी रंग का गुलाल लगाएं

कुंभ राशि 
कुंभ राशि के जातक अपनी आयु के वर्ष के बराबर गिनकर साबुत उड़द पान के पत्ते पर रखें इसके बाद इस पत्ते को होलिका की अग्नि में डाल दें इससे आपको धन संपत्ति से जुड़े विवादो से छुटकारा प्राप्त होगा

मीन राशि
मीन राशि के जातक हवन सामग्री, एक हल्दी की गांठ, साबुत सुपारी और कपूर ये सभी सामाग्री लेकर उसे एक पाने के पत्ते पर रखें अब इसके बाद होलिका की सात परिक्रमा करें और सभी चीजों को अग्नि में डाल दें इससे आपका मन शांत और प्रसन्न होगा इसके साथ ही शारीरिक कष्टों से भी मुक्ति प्राप्त होगी.

यह भी पढ़े :-       

क्यों ख़ास है इस वर्ष होली ? जानें इस दिन करें कौन से विशेष उपाय

मीन संक्रांति-तन, मन और आत्मा को शक्ति प्रदान करता है। ज्योतिषाचार्या स्वाति सक्सेना

आज का राशिफल 23/03/2021 : वृषभ, सिंह एवं मकर राशि के लोग आर्थिक रूप से रहे सावधान !

  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms and Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree
X