myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Hariyali Amavasya 2022: To remove the pitra doshas, do these measures on Hariyali Amavasya this time, know whe

Hariyali Amavasya 2022 : पितृ दोष दूर करने के लिए इस बार हरियाली अमावस्या पर करें ये उपाय, जानें कब है हरियाली

MyJyotish Expert Updated 25 Jul 2022 01:38 PM IST
पितृ दोष दूर करने के लिए इस बार हरियाली अमावस्या पर करें ये उपाय, जानें कब
पितृ दोष दूर करने के लिए इस बार हरियाली अमावस्या पर करें ये उपाय, जानें कब - फोटो : google
विज्ञापन
विज्ञापन

 पितृ दोष दूर करने के लिए इस बार हरियाली अमावस्या पर करें ये उपाय, जानें कब है हरियाली अमावस्या l


 सावन मास में पड़ने वाली अमावस्या को हरियाली अमावस्या कहा जाता है. शास्त्रों में इस अमावस्या का विशेष महत्व माना गया है. अगर आप पितृ दोष से पीड़ित हैं, और इस हरियाली अमावस्या पर आप पितरों के निमित्त उपाय करते हैं तो पितृ दोष अवश्य दूर हो जाएगा l

श्रावण के महीने को शास्त्रों में बहुत पवित्र माना गया है. इस कारण श्रावण में पड़ने वाले किसी भी विशेष दिन या त्योहार का महत्व भी काफी बढ़ जाता है. श्रावण मास में ,भारत में  चारों तरफ हरियाली ही हरियाली होती है, इस कारण इस माह में पड़ने वाली अमावस्या को हरियाली अमावस्या के नाम से जाना जाता है. हरियाली अमावस्या पर पेड़ लगाने और पेड़ों की पूजा करने को विशेष महत्व दिया जाता है. इसके अलावा पितृदोष शांति के लिए भी हरियाली अमावस्या तिथि बेहद खास मानी जाती है. इस बार हरियाली अमावस्या 28 जुलाई को पड़ रही है. अगर आप पितृ दोष से पीड़ित हैं और इस अमावस्या पर पितरों की शांति के लिए कुछ प्रयास करना चाहते हैं, तो यहां जानिए इसके कुछ आसान उपायl

मात्र रु99/- में पाएं देश के जानें - माने ज्योतिषियों से अपनी समस्त परेशानियों का हल 

हरियाली अमावस्या के आसान उपाय:
1- हरियाली अमावस्या के दिन दूध में काले तिल डाल कर मंदिर जाएं और इससे शिवलिंग का अभिषेक करें. इस बीच ॐ नम: शिवाय मंत्र का 108 बार जाप करें. शिव जी का अभिषेक करने के बाद पीपल के नीचे तिल के तेल का दीपक जलाएं और पांच तरह की मिठाइयों को अलग अलग पांच पीपल के पत्तों पर रखें और ॐ सर्वेभ्यो पितृदेवेभ्यो नमः मंत्र का जाप करें. यह करने की बाद पीपल के पेड़ की परिक्रमा करें और पितरों से अपनी गलतियों की क्षमा मांगें. इसके बाद उस प्रसाद को गरीबों में बांट दें. लेकिन ध्यान रहेगी प्रसाद को स्वयं न खाएंl

2- हरियाली अमावस्या के दिन आप पीपल का पौधा भी लगा सकते हैं. सावन में ये पौधा आसानी से लग जाएगा. जैसे जैसे ये पौधा बड़ा होगा, वैसे वैसे पितरों से जुड़ी तमाम समस्याएं भी समाप्त होंगी. इसके अलावा अगर आप आप चाहे तो हर अमावस्या पर पितरों के निमित्त सरसों के तेल का दीपक भी जला सकते हैंl

3-  एक अन्य उपाय यह भी है कि , सवा मीटर सफेद कपड़े में 250 ग्राम साबुत चावल, एक सूखा नारियल व 11 रुपए बांधकर 21 बार घुमाएं और इसे घर के किसी ऐसे स्थान पर रखें, जहां इसे कोई हाथ न लगा सके. इसके बाद एक गिलास में जल, गुलाब का फूल, इत्र और सफेद रंग की मिठाई पितरों के निमित्त रखें और पितरों से अपनी गलती के लिए माफी मांगे. माना जाता है कि अगर आप पूरे मन से पितरों से क्षमा याचना करें, तो वे आपसे बेहद प्रसन्न होते हैं और आप पर कृपा बरसाते हैंl

4- अगर आप पितृ दोष से पीड़ित हैं तो हर अमावस्या पर खीर बनाकर उसे रोटी पर रखकर गाय को जरूर खिलाएं. गाय में सभी देवी देवताओं का वास माना जाता है. इसके अलावा पीपल पर जल चढ़ाएं. कहा जाता है कि अगर परिवार को पितरों का आशीर्वाद मिल जाए तो वो परिवार खूब फलता फूलता है, और कोई आकस्मिक समस्या उत्पन्न नहीं होतीl

ये भी पढ़ें


जन्मकुंडली ज्योतिषीय क्षेत्रों में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X