myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Hanuman Puja: Worship Hanuman like this in Tripushkar Yoga, you will get special benefits

Hanuman Puja: त्रिपुष्कर योग में ऐसे करें हनुमान पूजा, मिलेगा विशेष लाभ

Acharya RajRani Updated 03 Jan 2023 12:50 PM IST
Hanuman Puja: त्रिपुष्कर योग में ऐसे करें हनुमान पूजा, मिलेगा विशेष लाभ
Hanuman Puja: त्रिपुष्कर योग में ऐसे करें हनुमान पूजा, मिलेगा विशेष लाभ - फोटो : google
विज्ञापन
विज्ञापन

Hanuman Puja: त्रिपुष्कर योग में ऐसे करें हनुमान पूजा, मिलेगा विशेष लाभ


मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित है, आज मंगलवार के दिन त्रिपुष्कर नामक शुभ योग बनने से इस पूजा का महत्व और लाभ तीन गुना बढ़ जाएगा. हनुमान जी श्रीराम के परम भक्त और 11वें रुद्रावतार हैं. इनका जन्म मंगलवार के दिन हुआ था, इसलिए ऐसे में मंगलवार का दिन हनुमान जी की पूजा का विशेष दिन है.

पौष माह के द्वादशी पर मंगलवार के साथ साथ त्रिपुष्कर नाम शुभ योग भी बन रहा है. इसलिए इस दिन हनुमान जी की पूजा द्वारा कई शुभ फलों की प्राप्ति संभव हो पाएगी. 

जन्मकुंडली ज्योतिषीय क्षेत्रों में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है

मंगलवार का दिन भगवान हनुमान को समर्पित है. हनुमान को मंगल ग्रह का कारक देवता भी माना जाता है. ऐसे में मंगलवार का दिन हनुमान जी की पूजा का विशेष दिन है. पवनपुत्र हनुमान को बहुत शक्तिशाली माना जाता है, ऐसे में सच्चे मन से उनकी पूजा करने वाले भक्तों के सभी संकट दूर हो जाते हैं. हिंदू धर्म के अनुसार मंगलवार के दिन हनुमान, चालीसा, मंत्र जाप और पूजा करने से भक्तों के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं.

आइए जानते हैं मंगलवार के दिन कैसे करें हनुमान जी की पूजा.

कहा जाता है कि श्रीराम की आज्ञा का पालन करते हुए आज भी हनुमान जी भक्तों की रक्षा के लिए धरती पर विराजमान हैं. भक्तों के हर कष्ट को दूर करते हैं. वहीं भक्तों की माने तो हनुमान जी की पूजा करने से उनके बड़े से बड़े संकट भी पल भर में टल जाते हैं. हनुमान को संकट मोचन भी कहा जाता है. माना जाता है कि मंगलवार के दिन हनुमान जी की विशेष पूजा करने से विशेष लाभ मिलता है. हनुमान जी की कृपा से धन, विजय और आरोग्य की प्राप्ति होती है.

पूजा से लाभ 
माना जाता है कि मंगलवार को नियमित रूप से पान के पत्ते चढ़ाने से रोजगार के रास्ते खुलते हैं. साथ ही नौकरी करने वाले जातकों की तरक्की होती है.
मंगलवार के दिन धन की आमद बढ़ाने के लिए बरगद के पेड़ से एक पत्ता तोड़कर उसे गंगाजल से धोकर हनुमान जी को अर्पित करें. यह काम सुबह के समय किया जाता है. इससे आर्थिक संकटों से भी मुक्ति मिलती है.

मात्र रु99/- में पाएं देश के जानें - माने ज्योतिषियों से अपनी समस्त परेशानियों 

हर मंगलवार को हनुमान जी के सामने बैठकर रामरक्षा स्तोत्र का पाठ करने से सभी रुके हुए कार्य बन जाते हैं. बुरे कर्मों का सुधार होता है और कर्ज से मुक्ति मिलती है.
धन के लिए हनुमान जी को प्रसन्न करने का सबसे आसान उपाय है कि मंगलवार को शाम के समय हनुमान जी को केवड़ा का इत्र, गुलाब की माला या फूल अर्पित करें. कोशिश करें कि इस दिन आप खुद लाल रंग के कपड़े पहनें.

इसके अलावा मान्यता है कि मंगलवार के दिन सिंदूर से पूजा करने से सभी दुखों से मुक्ति मिलती है.
मंगलवार के दिन हनुमान जी के सामने सरसों के तेल का दीपक जलाएं और हनुमान चालीसा का पाठ करें. इससे दाम्पत्य जीवन में समरसता आती है.

 

ये भी पढ़ें

मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित है, आज मंगलवार के दिन त्रिपुष्कर नामक शुभ योग बनने से इस पूजा का महत्व और लाभ तीन गुना बढ़ जाएगा. हनुमान जी श्रीराम के परम भक्त और 11वें रुद्रावतार हैं.
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X