myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Hanuman Ji Upay: If you want the blessings of Hanuman ji, then worship Bajrangbali like this, do this special

Hanuman Ji Upay: अगर करना चाहते हैं हनुमान जी का आशीर्वाद तो ऐसे करें बजरंगबली की पूजा, करें ये खास उपाय

Myjyotish Expert Updated 29 Nov 2022 11:30 AM IST
Hanuman Ji Upay: अगर करना चाहते हैं हनुमान जी का आशीर्वाद तो ऐसे करें बजरंगबली की पूजा, करें ये खास
Hanuman Ji Upay: अगर करना चाहते हैं हनुमान जी का आशीर्वाद तो ऐसे करें बजरंगबली की पूजा, करें ये खास - फोटो : google
विज्ञापन
विज्ञापन

Hanuman Ji Upay: अगर करना चाहते हैं हनुमान जी का आशीर्वाद तो ऐसे करें बजरंगबली की पूजा, करें ये खास उपाय


भगवान हनुमान जी की पूजा सभी संकटों से मुक्ति दिलाने वाली होती है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार जीवन में रोग दोष का प्रभाव समाप्त होता है. शनिवार का दिन भगवान हनुमान की पूजा के लिए बहुत ही शुभस्थ होता है.

शास्त्रों में हनुमान जी के बारे में लिखा है कि कलयुग में हनुमान जी धरती पर विराजमान हैं. और अगर सच्चे मन से उनका स्मरण किया जाए तो वे भक्तों को साक्षात दर्शन देते हैं. हर व्यक्ति की इच्छा होती है कि वह अपनी भक्ति से अपने इष्ट देव को प्रसन्न कर सके और उनका आशीर्वाद प्राप्त कर सके.

मात्र रु99/- में पाएं देश के जानें - माने ज्योतिषियों से अपनी समस्त परेशानियों 
 
शनिवार के समय हनुमान जी की पूजा के लिए कई तरह से की जा सकती है. इस दिन पूजा करने पर शनि देव के खराब फल भी शांत होते हैं. शनिवार का दिन हनुमान पूजा के लिए बहुत विशेष होता है.

हनुमान जी की पूजा विधि
हनुमान जी की पूजा के लिए सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करके स्वच्छ वस्त्र धारण करने चाहिए. इसके पश्चात हनुमान मंदिर में भी जाना चाहिए. भगवान हनुमान जी को प्रणाम करें और देसी घी का दीपक जलाएं.

उन्हें फूल माला, प्रसाद अर्पित करें. इसके बाद रुद्राक्ष या तुलसी की माला से राम नाम के मंत्र का 51 बार जाप करना चाहिए. हनुमान जी के सामने बैठकर इसका जाप करना चाहिए. जाप पूरा होने के बाद हनुमान जी को प्रणाम करें और बिना किसी से कुछ कहे चुपचाप घर आ जाएं. ऐसा आपको हर शनिवार को करना है.

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसा नियमित रूप से प्रत्येक शनिवार को करने से हनुमान जी के दर्शन होते हैं. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार ये उपाय एक साल तक हर मंगलवार और शनिवार को करें. ऐसा करने से व्यक्ति की मनचाही इच्छा पूरी होती है. यदि कोई व्यक्ति इस उपाय को सच्ची भावना से करता है तो माना जाता है कि उसे हनुमान जी के दर्शन हो जाते हैं.

हनुमान जी के इन मंत्रों का जाप भी लाभकारी होता है
ॐ हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट

जन्मकुंडली ज्योतिषीय क्षेत्रों में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है

अगर आप किसी शत्रु से परेशान हैं और उससे छुटकारा पाना चाहते हैं, तो शनिवार के दिन हनुमान जी के मंत्रों का जाप बहुत अच्छा होता है. कुछ मंत्रों का जाप विरोधियों को समाप्त करने वाला होता है. इस मंत्र का जाप करने से शत्रु समाप्त हो जाते हैं तथा बाधाएं भी समाप्त हो जाती हैं. 

ॐ हं हनुमते नम:

अगर लंबे समय से कर्ज आपका पीछा नहीं छोड़ रहा और लोन से जुड़े मुद्दे जीवन पर काफी परेशानी दे रहे हैं तो  आप कर्जे से मुक्ति पाना चाहते हैं, उस स्थिति से मुक्ति के लिए हनुमान जी के इस मंत्र का जाप करना अत्यंत शुभदायक होता है. इससे जीवन में व्यक्ति को आर्थिक विपन्नता से मुक्ति दिलाने वाला होता है. 

ॐ नमो भगवते हनुमते नम:

परिवार के क्लेश और लड़ाई-झगड़ों से छुटकारा पाने के लिए भी हनुमान जी की पूजा अत्यंत शुभदायी होती है. इस दिन अशुभ प्रभावों को दूर करने के लिए कुछ विशेष मंत्र का जाप अत्यंत फलदायी होता है. 

ॐ नमो हनुमते रूद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा
 

ये भी पढ़ें

  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X