myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Hanuman Jayanti 2022: The festival of Hanuman Jayanti will be held on the day of Paush Amavasya, worshiping Ha

Hanuman Jayanti 2022 : पौष अमावस्या के दिन होगा हनुमान जयंती का पर्व हनुमान जी का पूजन करेगा हर संकट से मुक्त

Myjyotish Expert Updated 23 Dec 2022 11:01 AM IST
Hanuman Jayanti 2022 : पौष अमावस्या के दिन होगा हनुमान जयंती का पर्व हनुमान जी का पूजन करेगा हर संकट
Hanuman Jayanti 2022 : पौष अमावस्या के दिन होगा हनुमान जयंती का पर्व हनुमान जी का पूजन करेगा हर संकट - फोटो : google
विज्ञापन
विज्ञापन

Hanuman Jayanti 2022 : पौष अमावस्या के दिन होगा हनुमान जयंती का पर्व हनुमान जी का पूजन करेगा हर संकट से मुक्त 


हनुमान जयंती का पर्व भिन्न भिन्न मान्यताओं के अनुसार अलग अलग समय पर मनाते देखा जा सकता है. रामायण के अनुसार हनुमान जी का जन्म कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को हुआ था, तो कुछ अनुसार चैत्र माह की पूर्णिमा को मनाया जाता है.

वहीं पौष माह की अमावस्या भी इसमें स्थान रखती है. दक्षिण भारत में मार्गशीर्ष अमावस्या का समय हनुमान जयंती के रुप में भी मनाया जाता है.  जिसे उत्तर भारत में पौष अमावस्या के रुप में जाना जाता है, यह पंचांग गणना के भेद के कारण माह अंतर का संकेत है. 

जन्मकुंडली ज्योतिषीय क्षेत्रों में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है

भक्त अपनी स्थानीय मान्यताओं एवं कैलेण्डर के आधार पर वर्ष में भिन्न-भिन्न समय पर हनुमान जयंती का पर्व मानते हैं. उत्तर भारतीय राज्यों में चैत्र पूर्णिमा की जयन्ती सर्वाधिक लोकप्रिय है, तमिल अनुसार अमावस्या के दिन को ही हनुमथ जयन्ती के रूप में मनाया जाता है अंग्रेजी कैलेण्डर में तमिल हनुमथ जयन्ती जनवरी अथवा दिसम्बर के माह में आती है. 

हनुमान जयंती महत्व एवं पूजन 
पुराणों और आगमों में हनुमानजी को ग्यारहवें रुद्रावतार और भगवान राम के अनन्य भक्त के रूप में वर्णित किया गया है. जिस पर उनकी कृपा हो जाती है, वह इस भवसागर को पार कर जाता है. उसकी सारी परेशानियां, उसकी सारी परेशानियां पलक झपकते ही दूर हो जाती हैं. शास्त्रों में बजरंग बली को प्रसन्न करने के कई उपाय बताए गए हैं. इनमें से कुछ उपाय ऐसे हैं जो तुरंत असर दिखाते हैं और करते ही फायदेमंद होते हैं. जानिए ऐसे ही कुछ उपायों के बारे में

मात्र रु99/- में पाएं देश के जानें - माने ज्योतिषियों से अपनी समस्त परेशानियों 

ऎसे करें भगवान हनुमान जी का पूजन 
हनुमान जयंती के दिन हनुमान जी के मंदिर अवश्य जाना चाहिए. वहां उनका अभिषेक करना चाहिए और उन्हें लाल फूल, माला, जनेऊ, नारियल, लड्डू-पान आदि अर्पित करनी चाहिए. अगरबत्ती और दीपक जला कर इसके बाद वहां बैठकर उनके महामंत्र “ॐ दक्षिणमुखाय पचमुख हनुमते करालबदनाय” का 11 माला (108 मनके) से जाप करना चाहिए. भगवान का स्मरण करने के साथ श्री राम जी का भजन भी अवश्य करना चाहिए. ऎसा करने से हनुमान जी शीघ्र प्रसन्न होते हैं. 

हनुमान जयंती उपाय 
यदि कोई व्यक्ति बेरोजगार है और अच्छी नौकरी की तलाश कर रहा है तो यह उपाय करना चाहिए. उपाय के तौर पर इस शुभ दिन की सुबह हनुमानजी की विधिवत पूजा करने के बाद “मरकटेश महोत्सवः सर्वशोक विनाशन” का 108 बार पाठ करें. इससे नौकरी मिलने के योग बनते हैं और आपको जल्द ही नौकरी मिल जाती है.

सभी परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए भी हनुमानजी जी का पूजन शुभदायक होता है. भगवान का सुमिरन हर संकट का निवारण है. जातक पर कैसा भी संकट आया हो वह दूर हो जाता है. इस शुभ दिन हनुमान चालीसा की चौपाई का जाप करना चाहिए. इसके बाद इस उपाय को तब तक करते रहें जब तक आपकी समस्या दूर न हो जाए.
 

ये भी पढ़ें

  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X