myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Good Luck: Betel leaves can change our luck, success will come from these works

Good Luck  : पान के पत्ते बदल सकते हैं हमारी किस्मत इन कामों से मिलेगी सफलता

Acharya RajRani Updated 09 Jan 2023 01:24 PM IST
Good Luck  : पान के पत्ते बदल सकते हैं हमारी किस्मत इन कामों से मिलेगी सफलता
Good Luck  : पान के पत्ते बदल सकते हैं हमारी किस्मत इन कामों से मिलेगी सफलता - फोटो : google
विज्ञापन
विज्ञापन

Good Luck  : पान के पत्ते बदल सकते हैं हमारी किस्मत इन कामों से मिलेगी सफलता  


हिंदू धर्म में पूजा का विशेष महत्व है. देवताओं को खुश करने और उनका आशीर्वाद लेने के लिए उन्हें विभिन्न चीजें चढ़ाई जाती हैं. इन्हीं चीजों में पान भी शामिल है. पान का पत्ता धार्मिक दृष्टि से भी बहुत पवित्र होता है. देवताओं ने समुद्र मंथन के दौरान पान के पत्तों से भगवान विष्णु की पूजा की थी. तभी से पूजा में पान के पत्तों का इस्तेमाल किया जाता है. पूजा के अलावा पान से जुड़े कुछ उपाय भी बेहद चमत्कारी होते हैं. 

मात्र रु99/- में पाएं देश के जानें - माने ज्योतिषियों से अपनी समस्त परेशानियों 

आइये जानें पान के पत्ते के कुछ उपाय 
पान के पत्ते से उपाय करने से आप सुख-समृद्धि और शांति प्राप्त कर सकते हैं. अगर आपका कोई काम काफी समय से अटका हुआ है और लाख कोशिशों के बाद भी पूरा नहीं हो पा रहा है तो रविवार के दिन उस काम को करने के लिए निकलें और घर से निकलते समय अपनी जेब में पान के पत्ते रखें. ऐसा करना शुभ माना जाता है. कहा जाता है कि ऐसा करने से आपके काम बन जाएंगे.

मंगलवार या शनिवार के दिन हनुमानजी को पान चढ़ाने से लंबे समय से रुके हुए काम पूरे होते हैं. एक बात का ध्यान रखें कि इस में कत्था, सौंफ, गुलकंद, गुलकंद और खोपरा ही डालें. भूलकर भी पान में चूना या सुपारी डालने की गलती न करें. 

जन्मकुंडली ज्योतिषीय क्षेत्रों में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है

कहा जाता है कि घर के मुख्य दरवाजे पर पान लटकाने से घर की नकारात्मकता खत्म हो जाती है. अगर आप ऐसा कर रहे हैं तो ध्यान रखें कि इन पत्तों को रोज बदलते रहें. घर में किसी को नजर दोष हो तो एक पान के पत्ते पर सात गुलाब की पंखुड़ियां रखकर उसे खिला दें. माना जाता है कि ऐसा करने से नजर दोष समाप्त हो जाता है. 

मान्यता के अनुसार अगर आपका व्यापार ठप पड़ गया है तो पान का दान करने से सारी परेशानियां दूर हो जाती हैं. यह उपाय बुधवार के दिन किया जाए तो यह और भी शुभ माना जाता है.

हिंदू धर्म में किसी भी शुभ कार्य में पान का बहुत महत्व होता है. लगभग सभी पूजा-पाठ में पान के पत्ते का इस्तेमाल किया जाता है. पान के पत्ते को संस्कृत में ताम्बुल कहते हैं, शास्त्रों में इसे बहुत ही शुभ और मंगलकारी माना गया है. देवी-देवताओं की प्रसन्नता के लिए इन्हें पान नैवेद्य का भोग भी लगाया जाता है. स्कंद पुराण के अनुसार समुद्र मंथन के दौरान पूजा में पान के पत्तों का इस्तेमाल किया गया था. ज्योतिष शास्त्र और धार्मिक मान्यताओं के अनुसार पान से जुड़े कुछ उपाय हैं, जिन्हें अपनाकर आप अपने जीवन की परेशानियों को दूर कर सकते हैं.

अगर आप लंबे समय से किसी काम को करने की कोशिश कर रहे हैं या आपको नौकरी में सफलता नहीं मिल रही है तो घर से बाहर निकलते समय अपनी जेब में एक पान का पत्ता जरूर रखें. आप चाहें तो अपने पर्स में पान का पत्ता लेकर जा सकते हैं. माना जाता है कि ऐसा करने से आपके सभी काम बिना किसी बाधा के पूरे होंगे.
 

ये भी पढ़ें

  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X