myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Ganeshji Ke Upay: Every wish will be fulfilled by chanting these Shri Ganesh mantras

Ganeshji Ke Upay: इन श्री गणेश मंत्र का जाप करने से हर इच्छा होगी पूरी

Acharya RajRani Updated 13 Jan 2023 01:06 PM IST
Ganeshji Ke Upay: इन श्री गणेश मंत्र का जाप करने से हर इच्छा होगी पूरी
Ganeshji Ke Upay: इन श्री गणेश मंत्र का जाप करने से हर इच्छा होगी पूरी - फोटो : google
विज्ञापन
विज्ञापन

Ganeshji Ke Upay: इन श्री गणेश मंत्र का जाप करने से हर इच्छा होगी पूरी


भगवान श्री गणेस को सभी प्रकार के विध्नों से मुक्ति दिलाने वाला देव रुप माना गया है. इनका स्मरण मात्र करने से ही सभी प्रकार के कष्ट दूर हो जाते हैं कार्यों की सफलता के लिए भगवान श्री गणेश जी का नाम सुमिरन करना ही अत्यंत विशेष माना गया है.

श्री गणेश मंत्र को रोजाना सिर्फ एक बार बोल लेने से ही सभी मनोकामना पूर्ण हो जाती हैं. गणेश जी को प्रसन्न करना जितना आसान है, उनकी पूजा विधि भी उतनी ही सरल है. इसके लिए अधिक तामझाम करने की आवश्यकता नहीं होती है. 

मात्र रु99/- में पाएं देश के जानें - माने ज्योतिषियों से अपनी समस्त परेशानियों 

भारतीय सनातन धर्म में पंचदेवों की पूजा करने की विधि बताई गई है. ये पांच देवता हैं सूर्य, विष्णु, शिव, मां भगवती और गणेश. गणेशजी जी को प्रथम पूज्य के रुप में स्थान प्राप्त होता है.  मान्यता है कि अगर गजानन गणपति की विधिवत पूजा की जाए तो सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. गणेश जी को प्रसन्न करना जितना आसान है, उनकी पूजा पद्धति भी उतनी ही सरल है. बहुत ही साधारण पूजा करनी है. 

आइए जानते हैं श्री गणपति जी के कुछ ऐसे ही सरल उपायों के बारे में और मंत्रों के बारे में जिससे हर मनोकामना पूरी हो सकती है.

श्री गणेश जी के मंत्र उपाय 

गणपति की पूजा करने के लिए सबसे पहले आपको सुबह जल्दी उठकर ब्रह्म मुहूर्त में स्नान करना चाहिए. नहाने के बाद साफ, स्वच्छ वस्त्र धारण करने चाहिए. इसके पश्चात घर के मंदिर या आसपास के किसी मंदिर में जाकर गंगाजल मिश्रित जल से गणपति का अभिषेक करना चाहिए. श्री गणेश जी को लाल फूल, माला, पान के पत्ते, सुपारी आदि अर्पित करने चाहिए. 

जन्मकुंडली ज्योतिषीय क्षेत्रों में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है

इसके साथ ही देवी की मूर्ति के सामने अगरबत्ती, देसी घी का दीपक जलाना चाहिए. श्री गणेश जी की आरती करनी चाहिए.  गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करना बहुत ही शुभ होता है. इसके बाद उन्हें मूंग के लड्डू का भोग लगाना चाहिए. अंत में उनसे जाने-अनजाने में हुई भूल के लिए क्षमा मांगें और निम्न मंत्रों में से किसी एक का जाप करना चाहिए.
 
श्री गणेश जी के नाम स्मरण का लाभ 
शास्त्रों में गणेश जी के 12 नामों वाला एक मंत्र बताया गया है. यह मंत्र भगवान के नाम स्मरण हेतु बहुत ही शुभ होता है. इस मंत्र में गणपति के बारह नाम एक साथ दिए गए हैं. इस मंत्र के स्मरण मात्र से व्यक्ति के सभी बिगड़े कार्य पूर्ण हो जाते हैं. मंत्र इस प्रकार है

गणपूज्यो वक्रतुण्ड एकदंष्ट्री त्रियम्बक:. नीलग्रीवो लम्बोदरो विकटो विघ्रराजक :..
धूम्रवर्णों भालचन्द्रो दशमस्तु विनायक:. गणपर्तिहस्तिमुखो द्वादशारे यजेद्गणम..

इस मंत्र का जाप करने से हर मनोकामना पूरी होती है.
पुराणों में गजानन का एक मंत्र दिया गया है. किसी भी कार्य को करने से पहले यदि इस मंत्र का 21 बार जाप किया जाए तो सफलता अवश्य ही प्राप्त होती है. यदि इस मंत्र का जाप प्रतिदिन किया जाए तो व्यक्ति का सोया हुआ भाग्य भी जाग जाता है.

त्रयीमयायाखिलबुद्धिदात्रे बुद्धिप्रदीपाय सुराधिपाय.
नित्याय सत्याय च नित्यबुद्धि नित्यं निरीहाय नमोस्तु नित्यम्.

 

ये भी पढ़ें

  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms and Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree
X