myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Ganesh Chaturthi: Take care of environment with faith, bring home these eco friendly idols

Ganesh Chaturthi: आस्था के साथ एनवायरनमेंट का भी रखें खयाल, घर लाएं ये इको फ्रेंडली मूर्तियां

Myjyotish Expert Updated 31 Aug 2022 03:02 PM IST
Ganesh Chaturthi: आस्था के साथ एनवायरनमेंट का भी रखें खयाल, घर लाएं ये इको फ्रेंडली मूर्तियां
Ganesh Chaturthi: आस्था के साथ एनवायरनमेंट का भी रखें खयाल, घर लाएं ये इको फ्रेंडली मूर्तियां - फोटो : google
विज्ञापन
विज्ञापन

Ganesh Chaturthi: आस्था के साथ एनवायरनमेंट का भी रखें खयाल, घर लाएं ये इको फ्रेंडली मूर्तियां

आज देशभर में गणेश चतुर्थी का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस दिन लोग अपने घरों में भगवान गणेश की मूर्ति की स्थापना करते हैं. 10 दिनों तक चलने वाले इस गणतति उत्सव के दौरान विधि-विधान से भगवान गणेश की पूजा की जाती है. सुंदरता और भव्यता की चाहत ने हमें मिट्टी की जगह प्लास्टर ऑफ पेरिस से बनी प्रतिमाओं की तरफ मोड दिया है।

भगवान गणेश की इन प्रतिमाओं को तालाबों और नदियों में विसर्जन किया जाता है। विसर्जन के बाद पूरी तरह नही घुलती। पीओपी से बनी प्रतिमाएं न सिर्फ जलीय जीव जंतुओं के लिए खतरा हैं बल्कि वातावरण भी दूषित करती हैं। ऐसे में इस खतरे को बढ़ने से रोकने के लिए ,आप घर पर गणेश जी ऐसी मूर्ति की स्थापना कर सकते हैं जो पर्यावरण के अनुकूल हों.

जन्मकुंडली ज्योतिषीय क्षेत्रों में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है

ऑफ़ पेरिस से तैयार की गई मूर्तियां  - पीओपी यानि प्लास्टर ऑफ़ पेरिस से तैयार की गई मूर्तियां देखने में बहुत सुंदर लगती हैं। मगर इन मूर्तियों में इस्तेमाल किया जाना वाला रासायनिक पेंट और पीओपी दोनों ही हमारे पर्यावरण के लिए अच्छे नहीं होते हैं, इससे पानी में रहने वाले जीवों को भी नुकसान होता है।

मिट्टी की मूर्ति - मिट्टी से बनी मूर्ति कच्ची मिट्टी का इस्तेमाल करके बनाई जाती है. इन मूर्ति को पानी और मिट्टी का इस्तेमाल करके बनाया जाता है. इसे बनाने के लिए किसी भी तरह के केमिकल का इस्तेमाल नहीं किया जाता है.  जब ऐसी मूर्ति का विसर्जन किया जाता है तो इससे पर्यावरण को नुकसान पहुंचाता है.

प्लांटेबल मूर्ति - इस तरह की मूर्ति को बीजों, खाद और मिट्टी का इस्तेमाल करके बनाया जाता है. इस तरह की मूर्ति का विसर्जन आप गमले में कर सकते हैं. ऐसा करने से कुछ ही दिनों में बीज अंकुरित होने लगेंगे. इससे सुंदर पौधे उगने लगेंगे.

मात्र रु99/- में पाएं देश के जानें - माने ज्योतिषियों से अपनी समस्त परेशानियों 

पेपर के गणपति - पेपर से बने गणपति का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. इस तरह के गणेश जी को भीगे हुए कागज का इस्तेमाल करके बनाया जाता है. इस तरह के गणेश जी को पुराने कागज का इस्तेमाल करके भी बना सकते हैं. इससे पर्यावरण को भी कोई नुकसान नहीं होता है.

चॉकलेट गणेश जी - इस तरह के गणेश जी को चॉकलेट का इस्तेमाल करके बनाया जाता है. इनका विसर्जन दूध से करें. चॉकलेट और दूध के मिश्रण को प्रसाद के रूप में बांटें. ये गणपति को बनाने का एक बहुत ही दिलचस्प तरीका है. इस साल आप चॉकलेट के गणपति भी बना सकते हैं.
 

ये भी पढ़ें

  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X