myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Friendship : One true friend is better than thousand relatives, read 5 big lessons related to it.

Friendship : एक सच्चा मित्र हजार रिश्तेदारों से बेहतर होता है, पढ़ें इससे जुड़ी 5 बड़ी सीख l

Myjyotish Expert Updated 29 Nov 2022 01:03 PM IST
Friendship  : एक सच्चा मित्र हजार रिश्तेदारों से बेहतर होता है, पढ़ें इससे जुड़ी 5 बड़ी सीख l
Friendship : एक सच्चा मित्र हजार रिश्तेदारों से बेहतर होता है, पढ़ें इससे जुड़ी 5 बड़ी सीख l - फोटो : google
विज्ञापन
विज्ञापन

Friendship  : एक सच्चा मित्र हजार रिश्तेदारों से बेहतर होता है, पढ़ें इससे जुड़ी 5 बड़ी सीख l


एक सच्चा मित्र वह होता है जो तब भी मजबूती से हमारा हाथ पकड़े रहता है और हमारे साथ कदम से कदम मिलाकर चलता है, जब पूरी दुनिया हमसे मुंह मोड़ लेती हैं, मित्रता के मायने समझने के लिए जरूर पढ़ें ये लेख.

जन्मकुंडली ज्योतिषीय क्षेत्रों में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है

आदमी अपने जीवन में कभी न कभी किसी न किसी को अपना दोस्त जरूर बनाता है. एक ऐसा दोस्त जो उसके सुख-दु:ख का साथी बने. अक्सर लोगों की तलाश सच्चे दोस्त की होती है. कुछ उसे खोजने में कामयाब हो जाते हैं, तो कुछ को लंबा समय बीत जाने के बाद भी ऐसा दोस्त नहीं मिलता है.

हालांकि एक सच्चा दोस्त खोजने का तरीका यह भी है कि आप खुद किसी के सच्चे दोस्त बन जाइए. दरअसल, दुनिया में जितने भी रिश्ते-नाते या फिर कहें संबंध हैं वो हमेशा जन्म से प्राप्त होते हैं, लेकिन मित्रता का चयन हमेशा हम खुद करते हैं.

मित्रता एक ऐसी नयाब चीज है जो किसी भी व्यक्ति की खुशियों को बढ़ाने और दु:ख को कम करने में अक्सर मददगार साबित होती है. किसी भी मित्रता की पहली शर्त एक दूसरे को समझना और समझाना है. यदि आप एक दूसरे को बेहतर तरीके से समझते हैं और समय आने पर अपनी बात को समझा लेते हैं निश्चित तौर पर आप एक दूसरे के सच्चे मित्र हैं.

मित्रता में ऐसा कुछ भी नहीं है जिसे सीखने के लिए आपको स्कूल जाना पड़े, लेकिन मित्रता क्या है आपने इसके मायने नहीं समझे तो फिर समझ लीजिए कि आपने जीवन में कुछ भी नहीं सीखा है.जीवन में ऐसी मित्रता की खूब कद्र करनी चाहिए और उसे कायम रखने की पूरी कोशिश करनी चाहिए.

मात्र रु99/- में पाएं देश के जानें - माने ज्योतिषियों से अपनी समस्त परेशानियों 

जीवन में सच्चा दोस्त अच्छी सेहत के समान होता है, जिसकी कीमत अक्सर हम खो बैठने के बाद जान पाते हैं. मित्रता के असल मायने को समझने के लिए आइए इससे जुड़ी 5 अनमोल बातें जानते हैं.

आपके जीवन में कभी भी एक सच्चा मित्र तब तक आपकी राह में आड़े नही आता, जब तक कि आप गलत राह पर नहीं जा रहे हों.

सच्ची मित्रता की सबसे बड़ी खासियत यह होती है कि आप सामने वाले की समझ रखते हैं और सामने वाला आपकी समझ रखता है.

बड़े से बड़ा शत्रु ऐसे राजा का नाश नहीं कर सकता, जिसके पास दोष को बताने वाले, गलत बात पर असहमति जताने वाले और गलतियों को सुधारने वाले वाले सच्चे मित्र हों.

जीवन में किसी भी व्यक्ति के साथ मित्रता का आधार विश्वास होता है. ऐसे में किसी भी स्थिति मे अपने मित्र पर विश्वास नहीं खोना चाहिए और उस पर भी विश्वास करना ही परममित्र का गुण है.

सच्चा मित्र वो होता है जो आपके भूतकाल को समझता है, आपके भविष्य पर विश्वास रखता है और आप जैसे हो वैसे ही आपको अपनाते हुए आपके साथ हर समय खड़ा रहता है।


ये भी पढ़ें

  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X