myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   fengshui remedies to remove negativity

फेंगशुई के माध्यम से जानें घर से नकारात्मक ऊर्जा को दूर रखने के उपाय

My jyotish expert Updated 28 Jul 2021 05:22 PM IST
फेंगशुई के उपाय
फेंगशुई के उपाय - फोटो : Google
विज्ञापन
विज्ञापन
फेंगशुई के उपाय (Fengshui Remedies) - वास्तु दोष को दूर करने के लिए शास्त्रों के अनुसार कुछ लोगों ने अपने घरों में चीनी वास्तुओं का उपयोग करना शुरू कर दिया है। ऐसा बताया जाता है कि चीनी वास्तु को अपनाने से ऊर्जा के प्रवाह को जल सीमा से रोकती हुई वायु के प्रभाव को नष्ट कर देती है। जो कि प्राकृतिक प्रभाव वाले पदार्थ प्राणियों के लिए बेहद जरूरी हो जाता है।
जल बिना मानव जीवन की संभावना नहीं हो सकती अतः यह दोनों ही ऊर्जा तत्व चीनी शास्त्र में फेंगशुई के नाम से जाने जाते हैं, फेंगशुई का शाब्दिक अर्थ होता है हवा एवं पानी।

देखिए अपनी जन्म कुण्डली जो दिखाएगी भाग्योदय का रास्ता, यहाँ क्लिक करें

फेंगशुई न केवल लोगों के जीवन को सुगम बनाने का बल्कि उसे खुशहाल बनाने का भी सुझाव देती है। फेंगशुई में भवन, आवास, कार्यालय, फैक्ट्री व आदि के अंदर और बाहर के वास्तु दोषों को दूर करने के लिए अनेकों उपाय उपलब्ध कराए जाते हैं। फेंगशुई का मुख्य रूपों से प्रयोग किया जाता है, पहला :-  यह प्रतीक परेशानियों को दूर करता है और साथ ही साथ यह दिखने में सुंदर भी लगता है इसीलिए इन्हें घर में सजावट के तौर पर भी इस्तेमाल किया जाता है, जिसका लोगों को अत्यंत लाभ प्राप्त होता है।

इस साल किस राशि में कब प्रवेश करेंगे शनि, एक क्लिक से जानें किन जातकों पर समाप्त होगी साढ़े-साती

फेंगशुई बाजारों में आसानी से मिल जाते हैं, इसलिए कई बार लोग इसे गलतफहमी में आकर खरीद लेते हैं, वह इसको घर में शोपीस की तरह इस्तेमाल करते हैं जो कि नुकसानदायक साबित हो सकता है। वास्तु दोष को दूर करने के लिए बाजारों में आजकल फेंगशुई काफी प्रचलन में हैं।
अगर आपको लगता है कि आप भी पैसों की कमी से जूझ रहे हैं, या व्यापार में परेशानियां हो रही हैं, या फिर सेहत संबंधी समस्याएं घर में आ रही है या इन्हीं कारण आपको लगता है कि आपका बुरा वक़्त चल रहा है तो आप अपने घर में फेंगशुई के ऊंट का प्रयोग कर सकते हैं। ऊंट को एक ऐसा जानवर माना जाता है, जो विपरीत परिस्थितियों में भी लगातार चलता रहता है और व्यक्ति को उसके स्थान पर पहुंचा कर ही अपना दम तोड़ता है। फेंगशुई भी आपको कठिन से कठिन परेशानियों से निकालने में मदद करता है इसको स्थापित करने से आर्थिक व कार्यक्षेत्र परेशानियों से मुक्ति मिल जाती हैं और साथ ही साथ सौभाग्य में भी वृद्धि देखी जाती हैं।
अगर आपको अपने जीवन में भी इस तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है तो आप अपने घर में और दफ़्तर में फेंगशुई को स्थापित कर सकते हैं और इसका लाभ उठा सकते हैं।

सावन माह में महाकाल का करें सामूहिक रुद्राभिषेक और असाध्य रोगों पर पाएँ विजय

आइए अब जानते हैं इसकी विशेषताएं और इसके कुछ उपयोग :-

घर में रुपयों की आवक बढ़ाने के लिए;
यदि आपके घर में किसी भी प्रकार से धन की सही रूप से प्राप्ति नहीं हो पा रही है, तो इसके लिए आप फेंगशुई ऊंट को अपने घर के उत्तर - पश्चिम दिशा में स्थापित करें। इससे आपके घर में धन की सही रूप से प्राप्ति होने लगेगी व कुछ विशेषज्ञों के अनुसार घर में फेंगशुई ऊंट का जोड़ा स्थापित करना चाहिए, इसे धन के निवेश में सुरक्षा प्राप्त होती है और आप आर्थिक उन्नति का लाभ उठा सकते है।

जब आपका पैसा कहीं फंसा हुआ हो;
यदि आपका निवेश किया हुआ पैसा या फिर किसी भी रूप से आपका पैसा कहीं फसा हुआ हो, जिसके कारण वह आप तक सही समय पर नहीं पहुंच पा रहा हैं तो इसके लिए आप दो खूब वाले ऊंटों के जोड़े को अपने घर में स्थापित करें इससे आपकी आर्थिक समस्या दूर हो जाएगी।

व्यवसाय की आर्थिक तरक्की के लिए;
मान्यता ये मानी जाती है कि, अगर आप अपनी व्यवसाय में आर्थिक तरक्की जैसी समस्याओं की चुनौतियों का सामना कर रहे हैं तो आपको फेंगशुई ऊंट अपने दफ्तर में स्थापित करना चाहिए। इससे व्यापार में आने वाले समस्या दूर हो जाते हैं व साथ ही साथ व्यापार के जोखिम भी कम हो जाते हैं। फेंगशुई ऊंट को अपने दफ्तर के उत्तर - पश्चिम दिशा में स्थापित करें। यदि आपके व्यवसाय में या नौकरी में सब कुछ सामान्य चल रहा है तू भी आप अपनी तरक्की प्राप्त करने के लिए फेंगशुई ऊंट को स्थापित कर सकते हैं और इसका लाभ उठा सकते हैं। 

Vaastu tips: घर की रसोई देती है गृह कि सुख शांति में अहम योगदान, जानें रसोई को वास्तु दोष से मुक्त रखने के उपाय

शुक्र का हो रहा है पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र में गोचर, जानिए क्या होगा आपकी राशि पर प्रभाव


 
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X