myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Know what is the relation between planets and flag of the temple

जानिए क्या है मंदिर की ध्वजा से ग्रहों का संबंध

My Jyotish Expert Updated 28 Jul 2021 04:00 PM IST
मंदिर की ध्वजा से ग्रहों का संबंध
मंदिर की ध्वजा से ग्रहों का संबंध - फोटो : Google
विज्ञापन
विज्ञापन
मंदिर की ध्वजा से ग्रहों का संबंध - जिस प्रकार मनुष्य (Human)  एक जैसा नहीं रहता । समय के साथ  अलग-अलग परेशानियों (Difficulties)  का सामना करता रहता है । उसी प्रकार ग्रह (Planet)  की स्थिति भी बदलती रहती है। ग्रह की स्थिति बदलने से ही व्यक्ति को कई प्रकार की बीमारियों (Diseases)  का, आर्थिक परेशानियों (Financial problem)  का और पारिवारिक झगड़ों ( Family feuds)  का सामना करना पड़ता है । इनसे हम निजात भी पा सकते हैं।  ज्यादातर   ग्रह मनमुटाव विवाद जैसे दिक्कतों की  भी वजह होते हैं।
वैसे ही अलग-अलग रिश्तो के  लिए मंदिर  (Temple) में ध्वजारोहण (Flag hoisting)  करने से ग्रहों में सुधार (Improvement) होता हैं।
शास्त्रों की माने शिखर दर्शन ध्वजा  (Flag) को संपूर्ण फल प्रदान कारक कहा गया है । जैसे मनुष्य  की संपूर्ण ऊर्जा का केंद्र सहस्त्रधार चक्र होता है उसी प्रकार मंदिर का केंद्र उसका ध्वज दर्शाता है । जो आकाशीय ब्रह्मांड ऊर्जा (Celestial universe energy)  का टावर कहा जाता है ।। वैज्ञानिक  अनुसार हमारा शरीर पांच तत्वों से बना है और ग्रहों  के प्रभाव से शरीर में अनेक प्रकार के विकार आते हैं । अपने जन्म (Birth)  नक्षत्र के अनुसार मंदिर में  ध्वजा लगाएं।

आपके जीवन की हर समस्या होगी पल भर में हल, बात करें एक्स्पर्ट्स से
 
आइए इस  लेख के माध्यम से जानते हैं कि किसी मंदिर के ध्वजारोहण से हम ग्रहों की मारक शक्ति व अपनी सहनशक्ति कैसे बढ़ाएं -

सूर्य - (Sun):-
ग्रह पिता , ह्रदय और हड्डियों के कारक  हैं। अगर पिता से संबंध अच्छे नहीं चल रहे हो या कुंडली में सूर्य का दोष हो तब पिता के नाम से ध्वजा लगाएं।।

चंद्र -  (Moon):-
यह ग्रह माता , मन और फेफड़े संबंधी कारक का ग्रह चंद्र है । पत्रिका में चंद्र दोष हो तो मां के नाम से मंदिर में ध्वजा लगाएं।।

मंगल -  (Mars):-
यह ग्रह भाई संबंधी है। यह ग्रह  रक्त संबंधी दिक्कतें और अधिक क्रोध के कारक हैं। भाई संबंधी परेशानियों के लिए अपने भाई के नाम का ध्वजा लगाएं।।

बुध - (Mercury):-
यह ग्रह त्वचा  , ज्ञान और आंतों में दिक्कत जैसी समस्याओं के कारक है। अपने मामा के नाम से ध्वजा लगाएं।

गुरु - (Jupiter):-
लीवर जैसी समस्या,पति-पत्नी में विवाद, व आध्यात्मिक गुरु का कारक है । यह समस्याएं होने पर अपने पति-पत्नी या आध्यात्मिक गुरु के नाम से ध्वजा लगवाएं ।

घर से ही बाबा अमरनाथ के रुद्राभिषेक से शिवजी भरेंगे झोली, अभी रजिस्टर करें

शुक्र-  (Venus):-
यह सुख -समृद्धि,  और आराम   का कारक है । यौन संबंधित विकार होने पर या शुक्र ग्रह   पीड़ित होने पर अपनी पत्नी के नाम से ध्वजा लगाएं ।।

शनि (Saturn):-
बार-बार नौकरी में समस्या आना, कार्य में देरी होना, घुटने में दर्द या साढ़ेसाती के समय भी कानूनी समस्या आना शनि ग्रह पीड़ित दर्शाता है। इसके लिए अपने घर के नौकर के नाम से ध्वजा लगाएं।।

राहु - (Rahu):-
राहु ग्रह लगाव का कारक है , शराब की आदत लगना, या कोई छुपा रोग होने पर अपने दादाजी के नाम से ध्वजा लगवाना फलकारी रहेगा।।

केतु - (Ketu):-
केतु ग्रह नौकरी में अस्थिरता या क्रोनिक समस्याओं से पीड़ित होने पर अपने नाना जी के नाम से ध्वजा लगवाए। अलग-अलग तरह के ध्वज लगाने से ग्रहों में सुधार आएगा ।

अक्सर लोग भगवान के सामने आंखें खोल-बंद करते रहते हैं।  जबकि आध्यात्मिक शक्ति से आंखें स्वयं ही बंद होकर भगवान को याद करती हैं। अतः कभी मंदिर में दर्शन ना कर पाए तब शिखर दर्शन ध्वजा दर्शन मात्र से ही मन को शांति मिलेगी ।  हवा में एक तरफ ध्वज लहर रहा हो तो यह केतु ग्रह का प्रतिनिधित्व दर्शाता है । अगर कोई ग्रह आपके लिए खराब है तो आपके  बच्चे के लिए अच्छा हो सकता है इसलिए किसी ग्रह को दोष ना दें और ज्योतिषी की सलाह ले।।

यह भी  पढ़े-
कौन-सा ग्रह ला रहा है आपके जीवन में हलचल, जन्म कुंडली देखकर जानें ग्रह दशा
शुक्र का हो रहा है पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र में गोचर, जानिए क्या होगा आपकी राशि पर प्रभाव

 

  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms and Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree
X