myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Falgun Purnima 2023 Upay: Do this trick of shells on Falgun Purnima night, there will be progress in business,

Falgun Purnima 2023 Upay: फाल्गुन पूर्णिमा रात कर लें कौड़ियों का ये टोटका, व्यापार में होगी तरक्की, मां लक्ष्म

Acharya RajRani Updated 10 Mar 2023 11:04 AM IST
Falgun Purnima 2023 Upay: फाल्गुन पूर्णिमा रात कर लें कौड़ियों का ये टोटका, व्यापार में होगी तरक्की,
Falgun Purnima 2023 Upay: फाल्गुन पूर्णिमा रात कर लें कौड़ियों का ये टोटका, व्यापार में होगी तरक्की, - फोटो : google
विज्ञापन
विज्ञापन

फाल्गुन पूर्णिमा रात कर लें कौड़ियों का ये टोटका, व्यापार में होगी तरक्की, मां लक्ष्मी का होगा वास


 फाल्गुन पूर्णिमा का व्रत बेहद विशेष माना जाता है. इस दौरान श्री विष्णु जी के साथ लक्ष्मी जी का पूजन होता है. यह समय ग्रहों के प्रभाव हेतु बहुत खास होता है. इस दिन पर कई तरह के धार्मिक कार्य संपन्न होते हैं. पूर्णिमा की रात कुछ खास उपाय करने से मां लक्ष्मी बेहद प्रसन्न होती है, साधक को धन लाभ होता है.  

फाल्गुन पूर्णिमा रात के समय कई तरह के उपायों को करने की सलाह दी जाती है जिसका असर जीवन में सुख समृद्धि को दर्शाता है. इस दिन कौड़ियों का टोटका, चावलों से किया जाने वाला टोटका एवं नारियल से किए जाने वाले उपाय बेहद उपयोगी माने जाते हैं. इस दिन पूजन द्वारा व्यापार में तरक्की के रास्ते खुल जाते हैं मां लक्ष्मी का घर पर निवास होता है. 

मात्र रु99/- में पाएं देश के जानें - माने ज्योतिषियों से अपनी समस्त परेशानियों

पूर्णिमा को इन उपायों को करने से मिलता है लाभ 
फाल्गुन पूर्णिमा की रात को मां लक्ष्मी को 11 कौड़ियां अर्पित करना शुभ होता है. यह उपाय आर्थिक उन्नति के लिए माना जाता है. इन कौडियों को फिर अगले दिन लाल रंग के लाल कपड़े में बांधकर घर के मुख्य द्वार पर लगा देना चाहिए. मान्यता है इससे नकारात्मक ऊर्जा कभी घर में प्रवेश नहीं करती. पैसों की तंगी दूर होती है. कौडियों को लक्ष्मी का स्वरुप माना जाता है. इनका उपयोग जीवन को शुभता प्रदान करता है.
 
यदि कोई विवाह सुख को लेकर परेशान है. विवाह में विलंब हो रहा है तो मां लक्ष्मी को सात गुलाब के फूल इत्र लगाकर चढ़ाएं. फिर लक्ष्मी स्तोत्र का पाठ करें, कहते हैं इससे शीघ्र विवाह की मनोकामना पूरी होगी. ऎसा करना दांपत्य सुख को प्राप्त करने का बेहद उपयोगी मार्ग बनता है. यह जीवन में सुख एवं प्रेम की कृपा बरसाता है. 
 
घर में अधिकतर कोई न कोई बीमार रहता है तो फाल्गुन पूर्णिमा के दिन किसी रोगी को सिर से पैर तक 7 बार घुमाकर होलिका दहन की अग्नि में डाल दें. ऐसा माना जाता है कि यह स्वास्थ्य लाता है. फाल्गुन पूर्णिमा के दिन सुबह स्नान के बाद पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाएं. इससे नौकरी और व्यापार में तरक्की के रास्ते खुलते हैं. भाग्य में विलम्ब समाप्त होने लगता है.
 
जन्मकुंडली ज्योतिषीय क्षेत्रों में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है

कहा जाता है कि फाल्गुन पूर्णिमा के दिन समुद्र मंथन से देवी लक्ष्मी का अवतरण हुआ था. मान्यता है कि इस दिन मध्य रात्रि में 21 कौड़ियां हल्दी में रंगकर देवी लक्ष्मी को अर्पित करें. फिर अगले दिन सुबह इन्हें लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रख दें. इससे धन की कमी नहीं होगी. घर में मां लक्ष्मी का सदैव वास रहता है.

फाल्गुन पूर्णिमा पर होलिका की पूजा करते समय खीर का भोग लगाएं और गाय के गोबर के उपलों की माला अवश्य चढ़ाएं. कहा जाता है कि इससे महालक्ष्मी शीघ्र प्रसन्न होती हैं और धन के भंडार हमेशा भरे रहते हैं.
 
 

ये भी पढ़ें

  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms and Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree
X