myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Evil Eye Remedies: Remedies To Remove Evil Eye From Business

Evil Eye Remedies: काम धंधे पर लगी बुरी नजर उतारने के उपाय 

Myjyotish Expert Updated 11 Mar 2022 05:06 PM IST
काम धंधे पर लगी बुरी नजर उतारने के उपाय 
काम धंधे पर लगी बुरी नजर उतारने के उपाय  - फोटो : google
विज्ञापन
विज्ञापन

काम धंधे पर लगी बुरी नजर उतारने के उपाय 


एक बुरी नज़र का प्रभाव लगभग सभी धर्मों द्वारा माना जाता है. जैसा कि नाम से पता चलता है कि यह एक वस्तु या व्यक्ति के साथ एक बुरी घटना के रुप में घटित हो सकती है. ऐसा माना जाता है कि यदि किसी में आपके प्रति हानि या ईर्ष्या और घृणा की भावना है, तो आप उन नकारात्मक ऊर्जा से घिर कर परेशानी को देख पाते हैं. वास्तव में आपका भोजन, आपका घर, आपकी नौकरी/व्यवसाय आदि जैसी निर्जीव वस्तुएं भी बुरी नजर से प्रभावित हो सकती हैं. जीवन में सुख-समृद्धि और सफलता का सपना हर कोई देखता है और मेहनत के बाद उसे हासिल करता है, लेकिन सब कुछ हासिल करने के बाद अचानक सब कुछ हाथ से फिसलता हुआ सा लगता है. चलते-फिरते कारोबार अचानक ठप हो जाता है. घर के खर्चे बढ़ने लगते हैं और आमदनी कम होने लगती है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब भी आपके जीवन में अचानक से कुछ घटित होने लगता है, उदाहरण के लिए हंसता-खेलता कोई बच्चा अचानक से खामोश होने लगता है या आपका करियर और व्यापार में अचानक गिरावट आ जाए तो इन सभी समस्याओं को दूर करने के लिए आपको नज़र दोष का उपाय करना चाहिए. आइए बुरी नजर से बचने के लिए सरल और प्रभावी ज्योतिष उपाय के बारे में विस्तार से जानें. 

होली पर बुरी नजर उतारने और बचाव के लिए काली पूजा - 17 मार्च 2022

अपने घर को बुरी नजर से बचाने के लिए आप अपने मुख्य द्वार के दोनों ओर बैठी हुई गणेश जी क्की मूर्ति या गणपति जी की तस्वीर लगाएं या फिर किसी ऐसे स्थान पर मोर पंख लगाएं, जो सभी को दिखाई दे सके. इस उपाय को करने से आपको चमत्कारी बदलाव देखने को मिलेंगे और किसी भी प्रकार के नजर दोष का प्रभाव नहीं पड़ेगा.  

अगर आपको लगता है कि आपके घर में अक्सर किसी स्थान पर बुरी नजर लग जाती है और आपके घर में हमेशा भारीपन रहता है या कहें नेगेटिव एनर्जी तो इससे बचने के लिए घर के चारों कोनों में रोजाना पीली हल्दी वाला पानी छिड़कना चाहिए. मुख्य द्वार पर विशेष रूप से छिड़काव करना उत्तम होता है. ऐसा माना जाता है कि पीली हल्दी का यह उपाय बुरी नजर को दूर करता है.

अगर आप आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं या बहुत मेहनत करने के बाद भी आपका व्यवसाय आगे नहीं बढ़ पा रहा है तो इसके पीछे नज़र दोष का असर इसका एक बड़ा कारण हो सकता है. अगर आपको लगता है कि आपके करियर-व्यवसाय या आपके सुख-समृद्धि पर बुरी नजर लग जाती है, तो इससे बचने के लिए आपको शुक्रवार के दिन विशेष रूप से एक कौड़ी या सिक्के को हल्दी लगाकर देवी लक्ष्मी की पूजा करनी चाहिए और इसे प्रसाद के रूप में ताबीज की तरह गले में पहना जा सकता है या पर्स आदि में रखना चाहिए. कौड़ी के इस उपाय से बुरी नजर आने का खतरा दूर हो जाता है.

होली पर वृंदावन बिहारी जी को चढ़ाएं गुजिया और गुलाल - 18 मार्च 2022

यदि आपका करियर या व्यवसाय किसी की बुरी नजर से प्रभावित हुआ है, तो किसी भी शनिवार की रात को पीपल के पेड़ की पूजा में सुपारी और एक रुपये का सिक्का चढ़ाएं. इस उपाय को करने के बाद अगली सुबह उसी पीपल के पेड़ से एक पत्ता तोड़ लें और उसमें उस सुपारी को रख कर अपने धन स्थान पर रख दें. मान्यता है कि इस उपाय को करने से व्यापार में आ रही बाधाएं दूर होती हैं और धन लाभ होने लगता है.


अधिक जानकारी के लिए, हमसे instagram पर जुड़ें ।

अधिक जानकारी के लिए आप Myjyotish के अनुभवी ज्योतिषियों से बात करें।

 
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X