पितरों की नाराजगी का संकेत है यह सपने, इन्हें ना करें नजर अंदाज़
ज्योतिष शास्त्र में सपनों के अलग अलग मायने बताए गए हैं स्वप्न शास्त्र के मुताबिक अगर सपने में आपको बार-बार पितर दिखाई दे रहे हैं. तो उसका मतलब है कि वह आपके सपने में आपको कुछ कहना चाहते हैं इनकी बातों को नजरअंदाज नहीं करनी चाहिए और उन उस पर ध्यान देकर समस्या का निवारण करना चाहिएl सोते समय सपने आना यह एक सामान्य प्रक्रिया होती है लेकिन ज्योतिष शास्त्र में तमाम तरह के सपनों के अलग अलग मायने बताए गए हैं.
स्वप्न शास्त्र के मुताबिक अगर आपको अपने सपने में बार-बार पितर दिखाई देते हैं तो इन सपनों को व्यर्थ नहीं समझना चाहिए. क्योंकि हो सकता है, कि इन सपनों के जरिए आपके पितर आपसे कुछ कहना चाह रहे हैं और आपको उनके संकेतों को समझने का प्रयास करना चाहिए. कई बार सपनों के जरिए पितर आपसे अपनी नाराजगी व्यक्त करते हैं और कई बार वह खुशी का इजहार करते हैं. यहां जानिए कुछ ऐसे सपना के बारे में जो आपको बताएंगे कि आपने जो सपने देखे हैं वह शुभ संकेत देते हैं या अशुभl
जन्मकुंडली ज्योतिषीय क्षेत्रों में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है
पितरों को मुसीबत में देखना:
अगर आप अपने पितरों को सपने में किसी मुसीबत में देखते हैं. और वह भोजन या पानी आदि की मांग करते दिख रहे हैं तो समझ लीजिए की यह अच्छा संकेत नहीं है. इसका मतलब यह है कि आपके पितर किसी संकट में है. ऐसे में आपको उनके कष्ट को दूर करने के लिए जरूरतमंदों को दान करना चाहिए. और नियमित रूप से गीता व रामायण का पाठ करना चाहिएl इससे उन्हें शांति मिलेगीl
कौए का चोंच मारना पितर पक्ष के दौरान हम कौए के लिए भी भोजन निकालते हैं. माना जाता है कि कौवा उस भोजन को पितरों तक पहुंचाता है.अगर आपको अपने सपने में कौवा चोच मारे तो समझ लीजिए कि आपके पिता आपसे किसी बात से नाराज हो गए हैं ऐसे में आप को समझने का प्रयास करना चाहिए कि आपसे कहां और क्या गलती हो गई है या फिर हो रही है. साथ ही पितरों का का नियमित तर्पण , श्राद्ध और दान करवाना चाहिएl
समस्या आपकी समाधान हमारा, आज ही बात करें देश के प्रसिद्ध ज्योतिषियों से
पितरों को रोते हुए देखना:
सपने में पितरों को रोते हुए देखना भी इस बात का संकेत है कि आपके पितर को अभी मुक्ति नहीं मिली है. वह परेशान है ऐसे में आपको उनकी मुक्ति के लिए ब्राह्मण भोज कराना चाहिए और गीता का पाठ करना चाहिए और ईश्वर से उनके मुक्ति दिलाने की प्रार्थना करनी चाहिएl
पितरों का क्रोधित होना:
अगर आपके अगर आपके सपने में पिता पर क्रोधित हो रहे हैं तो इसका मतलब यह भी हो सकता है, कि आपके घर में पितृदोष हो ऐसे में आपको किसी ज्योतिष से सलाह लेनी चाहिए और समस्या का निवारण करना चाहिए. क्योंकि पितृदोष पूरे परिवार को बर्बाद कर सकता हैl
ये भी पढ़ें
- Bada Mangal: ज्येष्ठ माह के चौथा मंगल पर, जानें हनुमान जी को प्रसन्न करने के उपाय
- Vastu Remedies: जानें घर में मौजूद किन वस्तुओं के कारण करना पड़ता है अनेक परेशानियों का सामना
- Name Astrology: इन चार अक्षरों के नाम वाले लोगों के पास होता है खूब पैसा
- Shani ki Mahadasha: जानें क्या हैं वह संकेत जो करते है शनि की महादशा की और इशारा
- Sunderkand Path: सुंदरकांड पाठ करने की विधि, नियम लाभ, टोटके ओर आवाहन और आरती
- Magh Purnima 2022 : माघ पूर्णिमा, सुख एवं सौभाग्य प्राप्त करने की पूर्णिमा