myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Diwali Skin Care Tips: Take care of the skin which is busy in cleanliness

Diwali Skin Care Tips: साफ-सफाई में बिजी रहने वाले स्किन का ऐसे रखें ख्याल

Myjyotish Expert Updated 20 Oct 2022 01:10 PM IST
Diwali Skin Care Tips: साफ-सफाई में बिजी रहने वाले स्किन का ऐसे रखें ख्याल
Diwali Skin Care Tips: साफ-सफाई में बिजी रहने वाले स्किन का ऐसे रखें ख्याल - फोटो : google
विज्ञापन
विज्ञापन

Diwali Skin Care Tips: साफ-सफाई में बिजी रहने वाले स्किन का ऐसे रखें ख्याल


Diwali 2022: त्योहार के दिन स्किन डल और डार्क भी नजर आ सकती है. यहां हम आपको कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप अपनाकर स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बना सकते हैं.

दिवाली खुशियों का त्योहार है और इस दिन सभी लोग खूब सजते-संवारते हैं साथ ही एक दूसरे को शुभकामनाएं देते हैं। हम दिवाली पर अच्छे से तैयार होते है लेकिन दिवाली पर धूल-मिट्टी और पॉल्युशन के कारण हमारा चेहरा गन्दा हो जाता है जिसके कारण दाने-मुंहासे जैसी समस्याएं हो जाती हैं। आज हम आपको इस लेख में दिवाली के बाद वाले पॉल्युशन से त्वचा देखभाल करने की कुछ टिप्स बताने वाले हैं। जिनका इस्तेमाल करके आप अपने चेहरे की देखभाल कर सकती हैं।

मात्र रु99/- में पाएं देश के जानें - माने ज्योतिषियों से अपनी समस्त परेशानियों 

दिवाली का जश्न मनाने से पहले लोग घरों में साफ-सफाई और पेंटिंग जैसे तरीकों को अपनाकर घरों की खूबसूरती बढ़ाते हैं. दिवाली की तैयारियों में साफ-सफाई करना लाजमी है, लेकिन इसका असर हेल्थ ही नहीं स्किन पर भी नजर आता है. फेस्टिव सीजन में साफ-सफाई की वजह से स्किन पर एक्ने, पिंपल्स या फिर ड्राईनेस होने लगती हैं. लोग साफ सफाई में इनता व्यस्त हो जाते हैं कि वे उन्हें सेल्फ केयर का टाइम नहीं मिल पाता है.

ऐसा करना भले ही कुछ लोगों की मजबूरी हो, लेकिन इस कारण त्योहार के दिन स्किन डल और डार्क भी नजर आ सकती है. यहां हम आपको कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप अपनाकर स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बना सकते हैं.

क्लींजर
साफ-सफाई के दौरान हवा में मौजूद मिट्टी चेहरे पर बैठती है और ये चेहरे पर बैठ जाती है. इस गंदगी को रिमूव न करने पर पिंपल्स या डार्क स्पॉट्स होने लगते हैं. स्किन डल और डार्क न दिखे, इसके लिए दिन में कम से कम तीन बार चेहरे को वॉश करें. इसके अलावा क्लींजर से स्किन को क्लीन करना न भूलें. सुबह उठने के बाद और रात में सोने से पहले क्लींजर का यूज जरूर करें.

जन्मकुंडली ज्योतिषीय क्षेत्रों में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है

एक्सफोलिएशन
स्किन पर डलनेस का अहम कारण गंदगी होती है और इसे समय पर खत्म कर देना चाहिए. आप चाहे तो होममेड कॉफी स्क्रब से स्किन को एक्सफोलिएट कर सकते हैं. इसके लिए शहद में कॉफी पाउडर मिलाएं और रात में सोने से पहले इसकी स्किन पर स्क्रबिंग करें. एक्सफोलिएशन के लिए आप मार्केट में मिलने वाले स्क्रब को भी चुन सकते हैं.

शहद का नुस्खा
इसमें इंफ्लेमेटरी और एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं और इसी कारण इसे स्किन के लिए फायदेमंद माना जाता है. आप स्किन पर शहद का मास्क ट्राई कर सकते हैं. इसके लिए एक कटोरी में शहद लें और इसे हाथों से चेहरे पर लगाएं. शहद स्किन को सॉफ्ट बनाने का काम करेगा. इस नुस्खे को अपनाने से स्किन पर नमी भी बरकरार रहेगी.

एलोवेरा जेल
स्किन के लिए एलोवेरा जेल को वरदान माना जाता है. इसके एंटीबैक्टीरियल तत्व स्किन को रिपेयर करके उसे ग्लोइंग बनाने का काम करते हैं. रोज रात में एलोवेरा जेल का नुस्खा अपनाएं. इसके लिए एक कटोरी में एलोवेरा जेल लें और इसे हल्के हाथों से स्किन पर लगाएं. इसे हटाने के लिए नॉर्मल वॉटर का ही यूज करें.
 

ये भी पढ़ें


 
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X