myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Dhanteras 2022 Shopping Timing: Dhanteras shopping date timing and auspicious time for Dhantrayodashi

Dhanteras 2022 Shopping Timing: धनतेरस खरीदारी की तारीख का समय और धनत्रयोदशी का पूजा शुभ मुहूर्त

Myjyotish Expert Updated 21 Oct 2022 11:29 AM IST
Dhanteras 2022 Shopping Timing: धनतेरस खरीदारी की तारीख का समय और धनत्रयोदशी का पूजा शुभ मुहूर्त
Dhanteras 2022 Shopping Timing: धनतेरस खरीदारी की तारीख का समय और धनत्रयोदशी का पूजा शुभ मुहूर्त - फोटो : google
विज्ञापन
विज्ञापन

Dhanteras 2022 Shopping Timing: धनतेरस खरीदारी की तारीख का समय और धनत्रयोदशी का पूजा शुभ मुहूर्त


धनतेरस कार्तिक कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि यानि 22 अक्टूबर को मनाया जाएगा. इस समय से ही लोगों में शॉपिंग को लेकर क्रेज भी बहुत अधिक दिखाई देता है. क्योंकि इस समय को बहुत शुभ समया माना जाता है.

22 और 23 दोनों दिन त्रयोदशी तिथि होने के कारण खरीदारी करने के लिए समय अच्छा रहेगा. इस पूरे दिन ही खरीदारी की जा सकती है लेकिन इसके अतिरिक्त भी कुछ विशेष वस्तुओं की खरीदारी हेतु कौन सा मुहूर्त रहेगा उसके लिए कुछ विशेष योग यहां दिए गए हैं जिन्हें उपयोग में लाकर शुभ

जन्मकुंडली ज्योतिषीय क्षेत्रों में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है

इस दिन भगवान धन्वंतरि, कुबेर देवता और मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है. धनतेरस पर सोना-चांदी, बर्तन, आभूषण, जमीन खरीदना शुभ माना जाता है. इस वर्ष धनत्रयोदशी के दिन खरीदारी का अद्भुत संयोग बन रहा है. इसे खरीदना कई गुना इसके लाभ को बढ़ा देने वाला होता है.

सोना, चांदी, पीतल यह सभी धातुएं अत्यंत ही शुभता का प्रतीक हैं, धनतेरस के दिन चांदी के बर्तन या आभूषण लाकर मानसिक संतुष्टि प्राप्त होती है, जबकि सोना खरीदने से घर में देवी लक्ष्मी का वास होता है. आइए जानते हैं धनतेरस पर खरीदारी का शुभ मुहूर्त.

धनतेरस 2022 शॉपिंग मुहूर्त
इस बार धनतेरस 22 अक्टूबर 2022 को शाम 06.03 बजे शुरू होगा और त्रयोदशी तिथि 23 अक्टूबर 2022 को शाम 06.04 बजे समाप्त होगी. ऐसे में खरीदारी के लिए दोनों दिन शुभ हैं. धनतेरस पर सोना या चांदी इत्यादि की खरीदारी करने का मुहूर्त 22 अक्टूबर 2022, शाम 06.02 बजे से 23 अक्टूबर 2022, सुबह 06.03, 23 अक्टूबर तक संपूर्ण समय रहने वाला है. यह एक अत्यंत शुभ समय होगा.

मात्र रु99/- में पाएं देश के जानें - माने ज्योतिषियों से अपनी समस्त परेशानियों 

सर्वार्थ सिद्धि योग 
सर्वार्थ सिद्धि योग में खरीदारी करना बहुत ही अच्छा माना जाता है. यह एक शुभ योग होता है जो वृद्धि का संकेत भी देता है. धनतेरस के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग का निर्माण सोने पर टुकड़े करने जैसा होता है. इस योग में पूजा, शुभ कार्य और खरीदारी से कई गुना वृद्धि होती है. इसके नाम के रूप में सभी सिद्धियां इसमें मौजूद हैं. 23 अक्टूबर 2022 को पूरे दिन सर्वार्थ सिद्धि योग रहेगा.

धनतेरस पूजा मुहूर्त का समय शाम 7.10 बजे - रात 8.24 बजे के मध्य अत्यंत शुभ रहेगा. 

धनतेरस पर क्या खरीदें
धन तेरस के दिन  कोई भी वस्तु चाहे वह छोटी हो या बड़ी सस्ती हो या महंगी हो आप खरिद सकते हैं. धनतेरस के दिन सोना, चांदी, तांबा, पीतल जैसी धातुओं से बनी चीजें खरीदना बहुत शुभ होता है. इस दिन बर्तन खरीदने की परंपरा सालों से चली आ रही है. कहा जाता है कि धनत्रयोदशी के दिन, जो भी कुछ खरीदा जाता है उसकी शुभता सदैव बनी रहती है. 
 

ये भी पढ़ें

  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X