myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Danteshwari Bhavani : Danteshwari Bhavani will go on tour today, 610 years old tradition of Dantewada Shaktipe

Danteshwari Bhavani : आज भ्रमण पर निकलेंगी दंतेश्वरी भवानी, दंतेवाड़ा शक्तिपीठ की 610 साल पुरानी परंपरा, जानें

Myjyotish Expert Updated 05 Oct 2022 11:07 AM IST
Danteshwari Bhavani : आज भ्रमण पर निकलेंगी दंतेश्वरी भवानी, दंतेवाड़ा शक्तिपीठ की 610 साल पुरानी परं
Danteshwari Bhavani : आज भ्रमण पर निकलेंगी दंतेश्वरी भवानी, दंतेवाड़ा शक्तिपीठ की 610 साल पुरानी परं - फोटो : google
विज्ञापन
विज्ञापन

Danteshwari Bhavani : आज भ्रमण पर निकलेंगी दंतेश्वरी भवानी, दंतेवाड़ा शक्तिपीठ की 610 साल पुरानी परंपरा, जानें रोचक रहस्य


कहा जाता है कि दंतेवाड़ा में माता सती के दांत गिरे थे. इसलिए इनका नाम ही दंतेश्वरी पड़ गया. आमतौर पर मंदिरों में माता के दो ही नवरात्रे मनाए जाते हैं, लेकिन शंखनी-डंकनी नदी के तट पर स्थित इस मंदिर में चैत्र और शारदीय नवरात्र के अलावा फाल्गुन नवरात्रों पर भी मेला लगता है.

मां भगवती के 52 शक्तिपीठों में से एक दंतेश्वरी भवानी की आज दुर्गाष्टमी के अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकलेगी. मां भगवती अपने एक हजार साल पुराने मंदिर से निकलकर रथ पर सवार होंगी और नगर भ्रमण करेंगी.

जन्मकुंडली ज्योतिषीय क्षेत्रों में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है

ता का यह मंदिर छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में है. कहा जाता है कि यहां माता के दांत गिरे थे. इसलिए भवानी का नाम भी दंतेश्वरी पड़ गया. आमतौर पर मंदिरों में माता के दो ही नवरात्रे मनाए जाते हैं, लेकिन शंखनी-डंकनी नदी के तट पर स्थित इस मंदिर में चैत्र और शारदीय नवरात्र के अलावा फाल्गुन नवरात्रों पर भी मेला लगता है. इसे फागुन मड़ई कहते हैं.

वैसे तो आदिकाल से ही बस्तर के लोग मां दंतेश्वरी को कुल देवी मानते आ रहे हैं. यहां लोग कोई भी विधान माता की अनुमति के बिना नहीं करते. लेकिन बस्तर के अलावा आंध्र प्रदेश पर तेलंगाना में भी माता की काफी मान्यता है. मंदिर के प्रधान पुजारी हरेंद्रनाथ जिया पौराणिक मान्यताओं के हवाले से बताते हैं कि विष्णु भगवान के सुदर्शन चक्र से कटकर माता सती के शरीर को 52 हिस्से हो गए, जो अलग अलग स्थानों पर गिरे थे. इनमें से माता के दांत दंतेवाड़ा में गिरे. इसलिए इस स्थान और मंदिर का नाम पड़ा.

मात्र रु99/- में पाएं देश के जानें - माने ज्योतिषियों से अपनी समस्त परेशानियों 

उन्होंने बताया कि बस्तर दशहरा पर्व में शामिल होने के लिए बस्तर राज परिवार के सदस्य हर साल शारदीय नवरात्र की पंचमी पर माता को न्यौता देने आते हैं. इस बार भी राजपरिवार ने पंचमी के दिन विधिवत माता का पूजन कर उन्हें दशहरा मेले में आने का न्यौता दिया है. अष्टमी पर माता अपने भक्तों को आशीर्वाद देने के लिए छत्र और डोली के साथ निकलेंगी. इस दौरन जगह-जगह उनका स्वागत और पूजन किया जाएगा.

रानी प्रफुल्ल कुमारी ने बनावाया मंदिर
मान्यता है कि माता के मंदिर का गर्भगृह सदियों पुराना है. इस गर्भगृह के साथ अब तक कोई छेड़छाड़ नहीं हुई है. हालांकि मंदिर के बाहरी हिस्सों को अलग अलग समय में तत्कालीन राजाओं ने कई बार बदलवा दिया. मौजूदा मंदिर बस्तर की रानी प्रफुल्ल कुमारी द्वारा बनवाया गया है.

मंदिर का निर्माण बेशकीमती इमारती लकड़ी सरई और सागौन से किया गया है. गर्भगृह के बाहर दोनों तरफ दो बड़ी मूर्तियां है. इसमें चार भुजाओं वाली मूर्ति भैरव बाबा की है. कहते हैं कि वह माता के अंगरक्षक हैं. मान्यता है कि माता के दर्शन के बाद भैरव का दर्शन करना जरूरी होता है.

जगदलपुर के रास्ते पहुंच सकते हैं मंदिर
छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में दंतेवाड़ा मंदिर तक जाने के लिए जगदलपुर से होकर जाना होता है. वैसे रायपुर से माता का दरबार सड़क मार्ग से करीब 400 किमी की दूरी पर है. इसी प्रकार हैदराबाद और रायपुर से भक्त फ्लाइट से जगदलपुर और फिर वहां से सड़क मार्ग से भी दंतेवाड़ा पहुंच सकते हैं.

ओडीशा, तेलंगाना, और महाराष्ट्र के भक्त भी जगदलपुर, तेलंगाना के सुकमा और महाराष्ट्र के बीजापुर होते हुए दंतेवाड़ा पहुंच सकते हैं.

ये भी पढ़ें



 
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms and Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree
X