myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   remedies to financial problems

यदि आप है आर्थिक समस्याओं से परेशान तो जरूर अपनाएं ये उपाय

My jyotish expert Updated 07 Aug 2021 09:52 AM IST
आर्थिक समस्याओं उपाय
आर्थिक समस्याओं उपाय - फोटो : Google
विज्ञापन
विज्ञापन
एक सफल और  शांत जीवन जीने के लिए इंसान अथक प्रयास करता है , लेकिन जीवन में परेशानियों का दौर लगा रहता है और हम उससे झुझते रहते है।
समस्या कई प्रकार के होते है और हर समस्या से निपटने के तरीके भी अलग अलग होते है। आज बात करते है ऐसे ही एक समस्या और उसके समाधान के विषय में।
यूँ तो हर प्रकार की समस्या कष्टकारी होती है लेकिन आर्थिक परेशानी एक इंसान को हर ओर से निराश कर देती है और आर्थिक संकट के चक्र में फंसा कर  रख देती है।
अगर समस्या उत्पन होती है तो उसके साथ समाधान भी जन्म लेता है , हमारे शस्त्रों में हर प्रकार की समस्या का समाधान दिया हुआ है। शास्त्र ज्ञाताओं की मानें तो आर्थिक संकट के लिए भी उपाय दिए गए है शास्त्रों में। जानकारों का मानना है कि आर्थिक परेशानी और कर्ज से छुटकारा दिलाने में काफी सहायक है भगवान भोलेनाथ का शिव दारिद्रय दहन स्त्रोत्रं।
भक्तों के नाथ कहे जाने वाले भगवान भोलेनाथ के नाम से हर ससमस्या हल हो जाती है फिर चाहे वो किसी भी प्रकार की समस्या हो।
यूँ तो सावन का महीना भगवान भोलेनाथ का प्रिय माह है और ऐसे में अगर कोई संकट आये तो भगवान शिव का दारिद्रय दहन स्तोत्र का पाठ इस सावन के महीने में अत्यंत लाभकारी है। घर में खुशहाली लाने के लिए इस पाठ का अपना अलग ही महत्व है।

इस साल किस राशि में कब प्रवेश करेंगे शनि, एक क्लिक से जानें किन जातकों पर समाप्त होगी साढ़े-साती

ऐसा कहा जाता है कि जिस व्यक्ति पर घनघोर संकट के बादल छाये हो और वह पूरी तरह कर्जे में डूब गया हो या फिर व्यापार में उसे बार बार निराशा ही मिल रही हो तो उन्हें दारिद्रय दहन स्तोत्र का  नित प्रतिदिन पाठ करना चाहिए। अपनी आर्थिक को मजबूत करने और भविष्य में ऐसे संकट से बचने के लिए इस मंत्र का उपयोग करना चाहिए।

आपको बता दें कि इस लाभकारी स्रोत की रचनाकार महर्षि वशिष्ठ है। इस स्त्रोत के साथ भगवान भोलेनाथ की पूजन से संबधिंत कुछ नियम भी माने जाते है।
पंडितों के अनुसार यदि जीवन में आर्थिक समस्या ने घर कर लिया है तो शिवमंदिर या भगवान शिव के प्रतिमा के सामने प्रतिदिन काम से काम तीन बार महादेव के दारिद्रय दहन स्त्रोत्रं का पाठ करने से उन्हें अवश्य लाभ मिलेगा।
ऐसा माना जाता है कि जिस  व्यक्ति को कष्ट  हैं अगर वह स्वयं पाठ करें तो यह उसके लिए अत्यंत  फलदायी होता है लेकिन खुद से पाठ ना कर पाने कि भी स्थिति में अगर उनके  परिजन जैसे पत्नी या माता-पिता भी उनके बदले यह पाठ करें तो भी लाभ मिलता है।
इस स्त्रोत के पाठ को आरंभ करने से पहले ऐसा कहा जाता है कि शिवजी का मन में ध्यान करके।  फिर संकल्प लेकर ही पाठ को शुरू करना चाहिए। पाठ करते समय अगर श्लोकों को गाकर पढ़े तो अति उत्तम अन्यथा इसका मन ही मन भी  पाठ कर सकते है।आर्थिक परेशानियों के साथ साथ इस पाठ को परिवार में सुख शांति और समृद्धि के लिए भी लाभकारी माना गया है।

मेष - कर्क सहित इन राशि के जातकों को अगस्त के महीने में होगा खासा धन लाभ

महृषि वशिष्ठ द्वारा रचित ये शिवजी का दारिद्रय दहन स्तोत्रम् कुछ अंश  इस प्रकार है।
।।दारिद्रय दहन स्तोत्रम्।।
गौरी प्रियाय रजनीश कलाधराय,कलांतकाय भुजगाधिप कंकणाय।
गंगाधराय गजराज विमर्दनायद्रारिद्रय दुख दहनाय नमः शिवाय।।
भानुप्रियाय भवसागर तारणाय,कालान्तकाय कमलासन पूजिताय।
नेत्रत्रयाय शुभलक्षण लक्षितायदारिद्रय दुख दहनाय नमः शिवाय।।
विश्वेशराय नरकार्ण अवतारणायकर्णामृताय शशिशेखर धारणाय।
मँजीर पादयुगलाय जटाधरायदारिद्रय दुख दहनाय नमः शिवाय।।
ज्योतिर्मयाय गुणनाम सुनृत्यकाय,दारिद्रय दुख दहनाय नमः शिवाय।।
पंचाननाय फणिराज विभूषणायहेमांशुकाय भुवनत्रय मंडिताय।
गंगाधराय गजराज विमर्दनायद्रारिद्रय दुख दहनाय नमः शिवाय।।
आनंद भूमि वरदाय तमोमयाय,
दारिद्रय दुख दहनाय नमः शिवाय।।

शादी-विवाह में रुकावट दूर करने के लिए ज्योतिषी से पूछिए सरल उपाय

जीवन में अगर कठिनाई आती है तो उसके साथ समाधान भी छुपे होते है ऐसे में जरुरी होता है समाधान की ओर ध्यान देना।  आप भी इस लाभकारी मंत्रो का जाप कर आर्थिक परेशानी से निजात पा सकते है तथा सुखद और आनंदमय जीवन जी सकते है।

श्रावण मास में घर लाए ये 8 चीजें, कभी नहीं होगी धनसंपदा की कमी।
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms and Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree
X