रक्षाबंधन पर राखी का रंग, अपने भाई की राशि के अनुसार चुनें l
ज्योतिष के अनुसार हर राशि का एक शुभ रंग होता है. राशि के अनुसार राखी के रंग को चुनना और भाई की कलाई पर बांधना बहुत ही शुभ माना जाता है. इससे भाई की आयु लंबी होती है और इससे उसे हर कार्य में सफलता मिलती हैl रक्षाबंधन के त्योहार को अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं. इस बार राखी का त्यौहार 11 अगस्त को मनाया जाएगा. ये त्योहार हर साल सावन महीने की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है. हिंदू धर्म में इस त्योहार का विशेष महत्व है.
इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं और भाई से अपनी रक्षा करने का वचन लेती है. ये त्योहार बहन और भाई के अटूट प्रेम और एक दूसरे के प्रति समर्पण का प्रतीक माना जाता है. साल भर भाई-बहनों को बेसब्री से इस त्योहार का इंतजार रहता है. ऐसे में बहनें अपने भाइयों की कलाई पर उनकी राशि के अनुसार भी राखी बांध सकती हैं. ऐसा करना बहुत ही शुभ माना जाता हैl
आज ही करें बात देश के जानें - माने ज्योतिषियों से और पाएं अपनीहर परेशानी का हल
मेष
मेष राशि का स्वामी मंगल ग्रह है. बहनों को इस राशि के भाइयों को लाल रंग की राखी बांधनी चाहिए. मेष राशि वालों के लिए शुभ माना जाता हैl
वृष
वृष राशि का स्वामी शुक्र ग्रह है. ऐसे में बहनों को भाइयों की कलाई पर नीले रंग की राखी बांधनी चाहिए. यह रंग के लिए शुभ रहेगाl
मिथुन
मिथुन राशि का स्वामी बुध ग्रह है. इसलिए इस राशि के भाइयों की कलाई पर हरे रंग की राखी बांधनी चाहिए. ये भाई और बहन दोनों की बुद्धि में सुधार करने में भी सहायक होगाl
कर्क
कर्क राशि का स्वामी चंद्रमा है. ऐसे में बहनों को अपने भाइयों की कलाई पर सफेद रंग की राखी बांधनी चाहिए.
सिंह
सिंह राशि का स्वामी सूर्य है. ज्योतिषीय मान्यता के अनुसार सिंह राशि वालों को लाल या पीले रंग की राखी बांधनी चाहिए.
कन्या राशि
बुध को कन्या राशि का स्वामी ग्रह माना जाता है. अगर कोई बहन अपने भाई की कलाई पर गहरे हरे रंग की राखी बांधती है, तो इससे भाई के सभी अधूरे कार्य पूरे होते हैं.
तुला
तुला राशि का स्वामी शुक्र ग्रह है. ऐसे में बहनों को सलाह दी जाती है कि लंबी उम्र के लिए भाइयों की कलाई पर गुलाबी रंग की राखी बांधें.
जन्मकुंडली ज्योतिषीय क्षेत्रों में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती ह
वृश्चिक
वृश्चिक राशि का स्वामी मंगल ग्रह है. इस राशि के भाइयों की कलाई पर बहनों को लाल रंग की राखी बांधनी चाहिए.
धनु
धनु राशि का स्वामी ग्रह शुक्र है. भाई की व्यावसायिक सफलता के लिए बहनों को पीले रंग की राखी बांधनी चाहिए.
मकर
मकर राशि का स्वामी शनि है. इसलिए बहनों को नीले रंग की राखी अपने भाई की कलाई पर बांधनी चाहिए. इससे भगवान की कृपा आपके भाई पर सदा बनी रहती है.
कुंभ
कुंभ राशि का स्वामी शनि है. ऐसे में बहनों को भाइयों की कलाई पर गहरे बेंगनी रंग की राखी बांधनी चाहिए.
मीन
मीन राशि का स्वामी शुक्र ग्रह है. बहनों को पीले रंग की राखी बांधनी चाहिए. इससे आपके भाई को सभी प्रकार के रोगों से मुक्ति मिलती है
ये भी पढ़ें
- Vastu Tips : वास्तु के अनुसार घर में इस पौधे को लगाते ही हो जायेंगे मालामाल
- Jyotish Remedies: भगवान शिव को भूलकर भी अर्पित न करें ये चीजें
- Jyotish shastra: राहु का विवाह और संबंधों पर पड़ता है गहरा असर
- Jyotish Remedies: चंद्रमा का असर क्यों बनाता है मेष राशि को बोल्ड
- सिंह राशि के लिए साल 2022 रहेगा सफलता से भरपूर, पढ़े क्या होगा ख़ास
- जानिए कैसे बुध का गोचर व्यक्ति के लिए प्रभावी बन सकता है