myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Chhath puja 2022: Chhath festival of faith will start from tomorrow, know auspicious time and religious import

Chhath puja 2022: कल से शुरू होगा आस्था का महापर्व छठ, जानें शुभ मुहूर्त और धार्मिक महत्व

Myjyotish Expert Updated 28 Oct 2022 01:31 PM IST
Chhath puja 2022: कल से शुरू होगा आस्था का महापर्व छठ, जानें शुभ मुहूर्त और धार्मिक महत्व
Chhath puja 2022: कल से शुरू होगा आस्था का महापर्व छठ, जानें शुभ मुहूर्त और धार्मिक महत्व - फोटो : google
विज्ञापन
विज्ञापन

Chhath puja 2022: कल से शुरू होगा आस्था का महापर्व छठ, जानें शुभ मुहूर्त और धार्मिक महत्व


दिवाली के बाद अब कल से भगवान सूर्य और छठी मैया की साधना-आराधना के लिए समर्पित छठ महापर्व की शुरुआत होगी. कब और किस दिन, कौन सी की जाएगी पूजा और क्या है छठ पूजा का शुभ मुहूर्त जानने के लिए जरूर पढ़ें ये लेख.

जन्मकुंडली ज्योतिषीय क्षेत्रों में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है

दिवाली के बाद बाद अब सूर्य की साधना का छठ महापर्व कल से शुरु होने जा रहा है. आस्था का यह महापर्व हर साल कार्तिक मास के शुक्लपक्ष की षष्ठी तिथि को मनाए जाता है। इस पावन पर्व पर महिलाएं कठिन व्रत रखते हुए सायंकाल में नदी तालाब या जल से भरे स्थान में खड़े होकर अस्ताचल गामी भगवान सूर्य को अर्घ्य देती है और दीप जलाकर रात्रि जागरण करते हुए गीत, कथा आदि के माध्यम से भगवान सूर्य नारायण की महिमा का बखान करती है.

इस साल छठ महापर्व 30 अक्टूबर 2022 को मनाया जाएगा, लेकिन इससे जुड़ी तमाम पूजा एवं परंपराएं 2 दिन पहले यानि 28 अक्टूबर को ही नहाए खाए के साथ प्रारंभ हो जाएंंगी, जबकि इस व्रत का समापन 31 अक्टूबर 2022 को उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ होगा. आइए छठ महापर्व का धार्मिक महत्व और शुभ मुहूर्त आदि के बारे में विस्तार से जानते हैं.

छठ पर्व से जुड़ी प्रमुख तारीखें
काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के सदस्य एवं ज्योतिषाचार्य पं. दीपक मालवीय के अनुसार छठ पर्व की शुरुआत 28 अक्टूबर 2022 को चतुर्थी तिथि में नहाए खाए से होगी. इसके बाद 29 अक्टूबर 2022 यानि पंचमी तिथि खरना कहलाती है. इस दिन सुबह से लेकर शाम तक महिलाएं व्रत रखती हैं और सूर्यास्त के बाद मीठा भात या लौकी की खिचड़ी खाकर व्रत तोड़ा जाता है.

इसके बाद तीसरे दिन यानि 30 अक्टूबर 2022 को षष्ठी पर्व का मुख्य दिन होगा. इस दिन इस व्रत को रखने वाले लोग सायंकाल गंगा तट पर या किसी जल वाले स्थान पर अस्ताचल सूर्य को अर्घ्य देंगे. जबकि इसके अगले दिन यानि 31 अक्टूबर 2022 को प्रातः काल अरुणोदय बेला में उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. इसके बाद व्रत का पारण किया जाता है.

छठ महापर्व के शुभ मुहूर्त
पंचमी में षष्ठी तिथि देश की राजधानी दिल्ली के समयानुसार 30 अक्टूबर 2022 को प्रात:काल 05:49 बजे लग रही है जो कि 31 अक्टूबर 2022 को प्रातःकाल 03:27 तक रहेगी. 30 अक्टूबर 2022 को सूर्यास्त शाम को 5:38 पर होगा और 31 अक्टूबर को सूर्योदय प्रातः 6:32 पर होगा इस तरह षष्ठी तिथि की हानि है अरुणोदय काल में द्वितीय अर्घ्य के बाद व्रत का पारण होगा.

मात्र रु99/- में पाएं देश के जानें - माने ज्योतिषियों से अपनी समस्त परेशानियों 

छठ पूजा का धार्मिक महत्व :
यह एकमात्र ऐसा पर्व है, जिसनें सूर्य देव की पूजा और उपासना की जाती है। उन्हें अर्घ्य दिया जाता है। मान्यता के अनुसार सूर्य देव की उपासना का बहुत महत्व है। वैदिक ज्योतिष के अनुसार सूर्य देव को पूर्वज, मान-सम्मान, पिता का कारक माना जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कार्तिक माह में उगते सूर्य को अर्घ्य देने का बहुत महत्व है।
पंडित दीपक मालवीय के अनुसार भारतीय संस्कृति के सारे आचार-विचार का उल्लेख पुराणों में मिलता है. सभी 18 पुराणों में भगवान सूर्य की महिमा का गुणगान मिलता है,

लेकिन सूर्य पुराण में विस्तार से सूर्योपासना के बारे में उल्लेख मिलता है. इसी प्रकार भविष्य पुराण में भी सूर्य के विषय में आचार-विचार नियम के लाभ और कहां से सूर्योपासना प्रारंभ हुई का विस्तृत उल्लेख मिलता है. सूर्य षष्ठी व्रत आरंभ के बारे में कहा गया है कि राजा सांब जो कि भगवान श्री कृष्ण के पुत्र थे, उन्हें एक बार कुष्ठ रोग हो गया था. 
जब बहुत उपचार के बाद कुष्ठ रोग ठीक नहीं हुआ,

तब एक ऋषि ने उन्हें इससे मुक्ति पाने के लिए सूर्य की उपासना करने को कहा. मान्यता है कि सूर्य उपासना को जानने वाले ब्राह्मण उस समय दिव्य लोक में रहते थे. जिन्हें गरूण देवता पृथ्वी पर लेकर आए और उन्होंने 3 दिनों तक यज्ञ व मंत्र आदि का पाठ किया. इसके बाद दिव्य लोक से आए ब्राह्मण बिहार के वैशाली मगध एवं गया आदि में बस गए. तब से यह पूजा निरंतर होती चली आ रही है.

 

ये भी पढ़ें

  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms and Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree
X