मिट्टी में पड़ी ये चीजें भी हैं अनमोल, बिना झिझक इन्हें अपना लेने से मिलती है सफलता
आचार्य चाणक्य देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में बहुत प्रसिद्ध हैं. उनकी चाणक्य नीति पर चलकर बहुत से लोगों ने दुनिया में एक मुकाम हासिल किया है. आचार्य चाणक्य ने जीवन में सफलता पाने के लिए कई नियमों के बारे में बताया है. यदि कोई व्यक्ति चाणक्य नीति के नियमों का पालन करता है तो उसे सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है. चाणक्य नीति में मानव जीवन से जुड़ी ऐसी महत्वपूर्ण बातों का जिक्र किया गया है, जो सुनने में भले ही अजीब लगे लेकिन बहुत बड़ी सीख देने में सक्षम हैं.
मात्र रु99/- में पाएं देश के जानें - माने ज्योतिषियों से अपनी समस्त परेशानियों
चाणक्य नीति में बताई गई नीतियों का पालन करने से आपको सफलता तो मिलती है, साथ ही कभी भी धोखे का सामना नहीं करना पड़ेगा. चाणक्य नीति के अनुसार मिट्टी में पड़ी कुछ चीजों को बिना हिचकिचाहट के उठा लेना चाहिए क्योंकि उनमें कई गुण मौजूद होते हैं. इसका गुढ़ अर्थ है कि जीवन में यदि खराब के भीतर यदि कोई अच्छी चीज मौजूद हो तो उसे नकारना नहीं चाहिए अपितु उसे अपना अवश्य लेना चाहिए.
आइए जानते हैं उन विशेष चीजों को जो अपनी कीमत में अमूल्य कैसे बन जाती हैं एक खराब स्थान पर भी
चाणक्य नीति के श्लोक
चाणक्य नीति के माध्यम से आचार्य चाणक्य ने बताया है कि मनुष्य को विष से अमृत निकालना चाहिए. आचार्य चाणक्य कहते हैं कि हो सके तो जहर से अमृत निकालो. यानी बुरी से बुरी चीज में अच्छाई खोजने की कोशिश करें और उसे स्वीकार करें. अगर आप भी इस तरह का नजरिया अपना लेते हैं तो आपको जिंदगी में बुलंदियों तक पहुंचने से कोई नहीं रोक पाएगा.
जन्मकुंडली ज्योतिषीय क्षेत्रों में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है
चाणक्य नीति का श्लोक भी बहुत उपयोगी है. आचार्य चाणक्य अपने श्लोक के माध्यम से बताना चाहते हैं कि कन्या का विवाह अच्छे कुल में ही करना चाहिए. इसी तरह गुणी कन्या का हमेशा सम्मान करना चाहिए. यदि किसी खराब कुल में कोई गुणवान कन्या भी हो तो भी उसे अपने घर की बहू बनाने के बारे में बार- बार मत सोचो. लड़की के गुण देखिए, वह आपके घर को स्वर्ग बना देगी. क्योंकि इस पूरी दुनिया में कोई भी बेदाग नहीं है, इसलिए बुराई की जगह अच्छाई देखें.
सोना बहुत कीमती धातु है, इसलिए अगर वह मिट्टी में पड़ा हो तो भी उसे उठा लेना चाहिए. क्योंकि मिट्टी में पड़े रहने के बाद भी सोने की कीमत कम नहीं होगी. चाणक्य नीति के अनुसार यदि संभव हो तो विष मिश्रित अमृत को निकाल लेना ही श्रेयस्कर है. अर्थात बुराई में से अच्छाई की खोज कर उसे स्वीकार करने का गुण ही व्यक्ति को जीवन में उन्नति के पथ पर ले जाता है.
जीवन में ज्ञान की प्राप्ति जहां से भी हो सके उसे अपना लेना चाहिए. क्योंकि ज्ञान पर रोक कहीं भी नहीं होती है कई बार नकारात्मक स्थान पर भी सकारात्मक परिणाम प्राप्त होते देखे जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें
- Vastu Tips : वास्तु के अनुसार घर में इस पौधे को लगाते ही हो जायेंगे मालामाल
- Jyotish Remedies: भगवान शिव को भूलकर भी अर्पित न करें ये चीजें
- Jyotish shastra: राहु का विवाह और संबंधों पर पड़ता है गहरा असर
- Jyotish Remedies: चंद्रमा का असर क्यों बनाता है मेष राशि को बोल्ड
- जानिए कैसे बुध का गोचर व्यक्ति के लिए प्रभावी