myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Chanakya Neeti: These things of Acharya Chanakya will never let you take a wrong decision

Chanakya Neeti: कभी गलत फैसला नहीं लेने देंगी आचार्य चाणक्य की यह बातें

Myjyotish Expert Updated 16 Jun 2022 05:23 PM IST
कभी गलत फैसला नहीं लेने देंगी आचार्य चाणक्य की यह बातें
कभी गलत फैसला नहीं लेने देंगी आचार्य चाणक्य की यह बातें - फोटो : google
विज्ञापन
विज्ञापन

कभी गलत फैसला नहीं लेने देंगी आचार्य चाणक्य की यह बातें


आज के समय में भी आचार्य चाणक्य चाणक्य को एक बेहतरीन लाइफ कोच के तौर पर देखा जाता हैl क्योंकि उनकी कही बातें आज के साथ आज भी सटीक साबित होती हैं और सही गलत का भेद बताती हैं. लोगों का मार्गदर्शन करते हैं. आइए यहां जानते हैं कि आचार्य चाणक्य की वह कौन सी बातें हैं जो कदम कदम पर आपको सही राह दिखाएंगीl

आचार्य चाणक्य ने दान करने को बहुत महत्वपूर्ण बताया है आचार्य का कहना था कि दुनिया में जो चौक याचक को दान नहीं देता, वह नीच और कायर है, और उसे मरे हुए के समान मानना चाहिए क्योंकि गरीबी वैसे ही लोगों को जीते जी मार देती है. और जो लोग ऐसे गरीबों  व जरूरतमंदों का दर्द नहीं समझते,वह पहले से ही मृत व्यक्ति के समान होते हैंl

आचार्य चाणक्य का कहना था कि इस संसार में सबसे बड़ा अभिशाप अगर कोई है तो वह गरीबी है. अगर आप गरीब हैं, तो खूब मेहनत कीजिए और निर्धनता को दूर करने का निरंतर प्रयास करते रहिए क्योंकि इस दुनिया में निर्धन व्यक्ति को किसी भी तरह के सुख प्राप्त करने का अधिकार नहीं हैl

जन्मकुंडली ज्योतिषीय क्षेत्रों में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है

आचार्य का  यह भी मानना था कि दुष्ट व्यक्ति नीच प्रवृत्ति का होता है. वह निकम्मा होता है और बुरी आदतों  में लिप्त होता है. उसका कोई मित्र नहीं होता. वह सिर्फ अपने काम बनाने के लिए दोस्ती करता है. ऐसे लोग दूसरों को भी बर्बाद कर देते हैं. इनसे कोई संबंध  ना रखने में ही आपकी भलाई हैl


आचार्य का मानना था कि जो गुरु आपका भविष्य बनाता है. आपको सही या गलत का भेद बताता है. उसका स्थान परमेश्वर से भी ऊपर होता है  उस की कभी निंदा नहीं करनी चाहिए और ना ही उसके बारे में कभी कुछ गलत कहना यह सुनना चाहिए, ऐसे गुरु का हमेशा सम्मान करें उसका आशीष प्राप्त करें जिन पर ऐसे गुरु का हाथ होता है. वह अपने भविष्य में काफी आगे बढ़ते हैं और सफलता प्राप्त करते हैंl

ये भी पढ़ें

 

  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X