myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Chanakya Neeti Gyan: Most women have these five bad habits

Chanakya neeti gyan: ज्यादातर महिलाओं में होती हैं यह पांच बुरी आदतें

MyJyotish Expert Updated 18 Jun 2022 11:29 AM IST
ज्यादातर महिलाओं में होती हैं यह पांच बुरी आदतें
ज्यादातर महिलाओं में होती हैं यह पांच बुरी आदतें - फोटो : google
विज्ञापन
विज्ञापन

ज्यादातर महिलाओं में होती हैं यह पांच बुरी आदतें, इनके कारण फिर जाता है अच्छाई पर पानी!


आचार्य चाणक्य ने चाणक्य नीति में एक श्लोक के जरिए महिलाओं के 5 अवगुणों  का बखान किया है जो जन्म से ही उनमें विद्यमान होते हैं आचार्य ने कहा है कि ' अनृतं साहसं माया मूर्खत्वमतिलोभिता , अशौचत्वं निर्दयत्वं स्त्रीणां दोषाः स्वभावजा ' आइए जाने की इन  श्लोक में आचार्य चाणक्य ने किन बुरी आदतों का जिक्र किया है

 झूठ बोलना:

आचार्य को यह मानना है कि झूठ बोलने की आदत जाकर महिलाओं में जन्म से ही होती है वह बात बात पर झूठ बोलती हैं ऐसे मौके पर झूठ बोलती हैं जहां उन्हें झूठ बोले कोई जरूरत ही नहीं होती. कई बार यह  उनकी आदत बन जाती है और वजह से वह अपनी इस आदत के कारण खुद के लिए बहुत सी समस्याएं भी पैदा कर लेते हैं 

अब हर समस्या का मिलेगा समाधान, बस एक क्लिक से करें प्रसिद्ध ज्योतिषियों से बात 

अत्यधिक साहस:

महिलाएं बेशक घर में एकदम शांत रहती हैl लेकिन जब कोई बात होती हैl तो अचानक से उन्हें इतना साहस आ जाता है कि आप कल्पना भी नहीं कर सकते. कई बार तो यह होता है कि उनका यह साहस उनके लिए  और अन्य लोगों के लिए भी बड़ी बड़ी मुश्किलें खड़ी कर देता हैl

स्वार्थी होना:

अक्सर देखा जाता है कि महिलाएं अपना काम निकालने के लिए कुछ भी करने को तैयार रहती हैं. और काम निकालने के बाद पहचानने से भी इंकार कर देती हैं. कई बार कुछ महिलाएं सिर्फ अपने ही बारे में सोचते हैं और दूसरों के दुख दर्द की तरफ ध्यान ही नहीं देती. जिस वजह से वह खुद के साथ-साथ दूसरों की जिंदगी को भी बर्बाद कर देती हैं यह अवगुण महिलाओं में जन्मजात पाया जाता हैl

जन्मकुंडली ज्योतिषीय क्षेत्रों में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है

 बिना सोचे समझे काम करना:

 महिलाएं अधिकतर किसी काम को करने से पहले बहुत ज्यादा नहीं सोचा करती. इसके कारण कई बार ऐसी मूर्खता कर बैठी हैं कि बाद में पछताने के अलावा और कुछ रास्ता नहीं बचता. इसकी एक वजह यह भी है कि वह ज्यादा इमोशनल होती हैंl 

लालची होना:

पुरुषों के मुकाबले महिलाओं में लालच ज्यादा होते हैं. धन , गहने , वस्त्र आदि चाहे किसी भी चीज की बात हो. अगर उनके पास यह सब चीज पर्याप्त मात्रा में  हो भी ,तो भी उनका उनको कभी भी संतुष्टि नहीं होती  और वह कुछ और भी ज्यादा पाने की चाहत में  अपना ही नुकसान कर बैठते हैं. उनका मन इन चीजों से कभी भी नहीं भरता. कई बार ऐसा गुण के कारण उन्हें गलतियां उनसे गलतियां भी हो जाती हैं. जिसका परिणाम बहुत ही दुख दायक होता है l
 

ये भी पढ़ें

  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms and Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree
X