myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Chaitra Amavasya 2022: When is Chaitra Amavasya, these 10 cool measures will give auspicious results in life

Chaitra Amavasya 2022: कब है चैत्र अमावस्या ,इन 10 शीतल उपायों से जीवन में मिलेंगे शुभ फल

Myjyotish Expert Updated 26 Mar 2022 01:28 PM IST
कब है चैत्र अमावस्या ,इन 10 शीतल उपायों से जीवन में मिलेंगे शुभ फल
कब है चैत्र अमावस्या ,इन 10 शीतल उपायों से जीवन में मिलेंगे शुभ फल - फोटो : google
विज्ञापन
विज्ञापन

चैत अमावस्या 2022: कब है चैत्र अमावस्या ,इन 10 शीतल उपायों से जीवन में मिलेंगे शुभ फल


हिंदू पंचांग के अनुसार चैत्र मास की अमावस्या उदयतिथि के अनुसार दिन शुक्रवार, 1 अप्रैल 2022 को मनाई जाएगी। इस बार अमावस्या की शुरुआत गुरुवार, 31 मार्च 2022 को होगी तथा 1 अप्रैल के दिन समाप्ति होगी।

धार्मिक शास्त्रों के अनुसार चैत्र माह में आने वाली कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को' चैत्र अमावस्या' के नाम से जाना जाता है। ज्योतिष की माने तो हर माह के कृष्ण पक्ष में आने वाली अमावस्या तिथि बहुत ही महत्वपूर्ण होती हैं। ऐसा माना जाता है कि अमावस्या के दिन प्रेत प्रेतात्माएं ज्यादा सक्रिय होती है इसलिए चौदस और अमावस्या के दिन बुरे कार्यों तथा नकारात्मक विचारों से जोड़ी बनाए रखने में हमारी भलाई रहती है।

इन दिनों खासतौर पर धार्मिक कार्य ,मंत्र जाप, पूजा-पाठ ,पितृ तर्पण, नदी स्नान अधिकारियों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता होती है। भारतीय धर्म संस्कृति में अमावस्या का दिन स्नान -दान की दृष्टि से अधिक महत्व माना गया है ।गरुड़ पुराण के अनुसार अमावस्या के दिन पितृ अपने वंशजों से मिलने जाते हैं। चैत अमावस्या के दिन स्नान और दान शुभ मुहूर्त करने से जीवन के समस्त कष्ट दूर हो जाते हैं। यहां जाने अमावस्या के दिन करने योग्य 10 शीतल उपाय

अष्टमी पर माता वैष्णों को चढ़ाएं भेंट, प्रसाद पूरी होगी हर मुराद 

*मान्यता अनुसार इस दिन व्रत उपवास रखकर पवित्र नदी में स्नान, दान व पितरों को भोजन अर्पित करने से मित्रगण प्रसन्न होकर खुशहाल जीवन का आशीर्वाद देते हैं।

*अमावस्या के दिन पितरों के निमित्त पीपल के पेड़ पर कच्ची लस्सी ,थोड़ा- सा गंगाजल ,काले तिल ,शकर ,चावल, सादा जल तथा पुष्प अर्पित करके ऊं पितृभ्य नमः का जाप करने से पितृदेव प्रसन्न होते हैं।

*जिन लोगों का चंद्रमा कमजोर है, वे लोग अमावस्या के दिन गाय को दही और चावल खिलाएं, इस उपाय से मानसिक शांति प्राप्त होती है।

*अमावस्या के दिन अगर कोई व्यक्ति व्रत रखकर पित्तृ का ध्यान तथा तर्पण करके उनके लिए सच्चे मन से प्रार्थना करता है तो पितरों को मोक्ष की प्राप्ति होती है।

*हिंदू पंचांग के अनुसार चैत्र अमावस्या के दिन दक्षिण दिशा की तरफ मुंह कर अपने दिवंगत पितरों के लिए पितृ तर्पण करना चाहिए। पितृ तर्पण के समय जल में काले तिल अवश्य मिलाएं।

*अमावस्या के दिन तांबे के लोटे में लाल चंदन, गंगाजल और शुद्ध जल मिलाकर ऊं पितृभ्य: नमः का बीज मंत्र पढ़ते हुए तीन बार सूर्यदेव को अर्घ्य देने से गरीबी और दरिद्रता दूर होती है।

इस नवरात्रि कराएं कामाख्या बगलामुखी कवच का पाठ व हवन। 

*अमावस्या के दिन 108 बार तुलसी की परिक्रमा करने से भी जीवन की परेशानियों से मुक्ति मिलती है।

*अमावस्या पर जो लोग नदी पर ना जा सके वह घर पर स्नान करके अनुष्ठान करना चाहते हैं तो उन्हें पानी में थोड़ा सा गंगाजल मिलाकर तीर्थों का आह्वान करते हुए स्नान करना चाहिए।

*धार्मिक मान्यताओं के अनुसार अमावस्या तिथि पर किसी पवित्र नदी में स्नान करके पितृ तर्पण करके सूर्यनारायण को अर्ध देना चाहिए। तत्पश्चात ब्राह्मण को भोजन करवाकर गरीबों को खाने- पीने की चीजें, वस्त्र आदि का दान करना चाहिए।

*अमावस्या के दिन पितरों के निमित्त श्राद्ध ,दान तथा तर्पण करके गीता का पाठ पढ़ना ,पितृ स्त्रोत या पितृ सूक्त पढ़ना अति शुभ माना जाता है ,इससे पितरों को या यातनाओं से मुक्ति तथा मोक्ष की प्राप्ति होती है।

अधिक जानकारी के लिए, हमसे instagram पर जुड़ें ।

अधिक जानकारी के लिए आप Myjyotish के अनुभवी ज्योतिषियों से बात करें।
 
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms and Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree
X