myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Budh Vakri Gochar 2022: With the change of zodiac, Mercury will be retrograde, know what will be the effect on

Budh Vakri Gochar 2022: राशि बदलाव के साथ ही बुध होंगे वक्री, जानें मेष से मीन राशि वालों पर क्या होगा प्रभाव?

Myjyotish Expert Updated 27 Dec 2022 01:24 PM IST
Budh Vakri Gochar 2022: राशि बदलाव के साथ ही बुध होंगे वक्री, जानें मेष से मीन राशि वालों पर क्या हो
Budh Vakri Gochar 2022: राशि बदलाव के साथ ही बुध होंगे वक्री, जानें मेष से मीन राशि वालों पर क्या हो - फोटो : google
विज्ञापन
विज्ञापन

Budh Vakri Gochar 2022: राशि बदलाव के साथ ही बुध होंगे वक्री, जानें मेष से मीन राशि वालों पर क्या होगा प्रभाव?


बुध अभी-अभी मकर राशि में आए हैं और अभी 29 दिसंबर आते ही वक्री भी हो रहे हैं, तो ऎसे में यह समय काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है. अब बुध का इतनी जल्दी राशि में आते ही वक्री होना साधारण नहीं है, क्योंकि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब कोई ग्रह अपनी गति बदलता है और वक्री गति में गोचर करता है तो उसका सभी 12 राशियों के जीवन पर सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. 

मात्र रु99/- में पाएं देश के जानें - माने ज्योतिषियों से अपनी समस्त परेशानियों 

पंचांग के अनुसार साल 2022 के अंत में यानी 29 दिसंबर 2022 को बुध ग्रह धनु राशि में चले जाएंगे ओर वक्री हो कर गोचर करेंगे.. इसके बाद 18 जनवरी 2023, बुधवार को शाम 06 बजकर 41 मिनट पर मार्गी हो जाएंगे.

बुध के धनु राशि में वक्री होने से सभी 12 राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा आइये जानते हैं इसके असर के बारे में विस्तार से 

मेष राशि - वक्री बुध के गोचर के कारण इन्हें व्यापार और नौकरी में कड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. जीवनसाथी के साथ रिश्ते में तनाव हो सकता है, इसलिए इसका ख्याल रखें.

वृष राशि -  प्रोफेशनल लाइफ में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. कार्यक्षेत्र में स्थिति प्रतिकूल हो सकती है. इस समय अपने आप को अधिक मजबूत बनाए रखने की आवश्यकता होगी.

मिथुन राशि - कारोबार में सुधार होगा लेकिन बड़े फैसलों से बचना होगा. कार्य क्षेत्र में स्थान परिवर्तन हो सकता है. पारिवारिक जीवन सामान्य रहेगा.

कर्क राशि - कार्य स्थल पर अधिकारियों और सहकर्मियों का सहयोग सामान्य ही मिलेगा. परिवार में शांति रहेगी. मान प्रतिष्ठा पर परेशानी हो सकती है. 

सिंह राशि -  निजी और पारिवारिक जीवन में कई परेशानियां आ सकती हैं इसलिए परिवार के सदस्यों के साथ तनाव से बचें. आय में कमी हो सकती है.

कन्या राशि -  नौकरी में प्रमोशन के अवसर मिल सकते हैं लेकिन बदलाव अभी अस्थिरता भरा होगा. परिवार की सुख-सुविधाओं का ध्यान रखें. 

तुला राशि -  निजी जीवन में बहस से बचें और चीजों को लेकर सावधान रहना होगा. जीवन साथी के साथ तालमेल बनाकर रखें तथा एक दूसरे की देखभाल पर ध्यान रखें. 

जन्मकुंडली ज्योतिषीय क्षेत्रों में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है

वृश्चिक राशि -  इस दौरान कार्यक्षेत्र का विस्तार होगा और नौकरी में पदोन्नति के अवसर मिल सकते हैं. उच्चाधिकारियों का सहयोग प्राप्त हो सकता है.

धनु राशि -  पुराने मित्रों से भेंट होने की संभावना है लेकिन साथ ही कुछ पुरानी यादे मानसिक रुप से भी बेचैन बना सकती हैं. धन कमाने में भी आपको अपनों से कुछ मदद मिलेगी. 

मकर राशि - धन लाभ के योग हैं लेकिन नौकरी में स्थान परिवर्तन के योग भी हैं. जीवनसाथी का स्वास्थ्य चिंता का कारण बन सकता है.

कुंभ राशि - इनके लिए यह समय मिलाजुला रहेगा. आपसी प्रेम और समझ में वृद्धि हो सकती है. नौकरी और व्यापार में कड़ी मेहनत जरूरी होगी.

मीन राशि - नौकरी के नए प्रस्ताव मिलेंगे. पारिवारिक समस्याओं को नज़रअंदाज़ न करें. आय और व्यय दोनों पर ध्यान देना जरुरी है क्योंकि अनावश्यक खर्चों की समस्या परेशानी दे सकती है. 


 

ये भी पढ़ें

  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X