myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Bharani Nakshatra: The transit of Venus in Bharani Nakshatra will bring changes for these zodiac signs

Bharani Nakshatra: भरणी नक्षत्र में शुक्र का गोचर लाएगा इन राशियों के लिए बदलाव 

Myjyotish Expert Updated 03 Jun 2022 05:10 PM IST
भरणी नक्षत्र में शुक्र का गोचर लाएगा इन राशियों के लिए बदलाव 
भरणी नक्षत्र में शुक्र का गोचर लाएगा इन राशियों के लिए बदलाव  - फोटो : google
विज्ञापन
विज्ञापन

भरणी नक्षत्र में शुक्र का गोचर लाएगा इन राशियों के लिए बदलाव 
 

शुक्र का गोचर 4 जून से भरणी नक्षत्र में होने जा रहा है, जो कई मायनों से काफी महत्वपुर्ण होगा. भरणी नक्षत्र का स्वामी शुक्र है, अब से शुक्र अपने स्वयं के नक्षत्र में होगा. अपने नक्षत्र में कोई भी ग्रह शुभ फल देता है चाहे आप किसी भी लग्न में पैदा हुए हों, यदि शुक्र आपकी कुंडली के लिए शुभ ग्रह हो तो आप बहुत भाग्यशाली रहेंगे. शुक्र का भरणी में गोचर एक अनुकूल स्थिति होती है. शुक्र जो ऎश्वर्य ओर भौतिक सुख संपदा का स्वामी है उसका प्रभाव अपने ही नक्षत्र पर आने से अधिक विस्तार पाता है.

इस गोचर के दोरान शुक्र से संबंधित कार्यों के प्रति मजबूत झुकाव भी अधिक होगा. शुक्र की गतिविधियों में बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी. गीत- संगीत में आपकी रुचि हो सकती है. कला जगत , संचार माध्यमों एवं मीडिया से जुड़े स्थानों पर इसका असर विशेष रुप से दिखाई देगा. आईये जानें इसका किन राशियों पर प्रभाव होगा अधिक गहरा. 

समस्या आपकी समाधान हमारा, आज ही बात करें देश के प्रसिद्ध ज्योतिषियों से 

मेष राशि
आप का समय अनुकूल रुप से व्यतीत होगा, नौकरीपेशा लोगों के लिए आगे बढ़ने एवं प्रमोशन प्राप्ति के योग भी निर्मित होंगे. घर में खुशियों का माहौल रहेगा. संतान पक्ष से कुछ सुख मिल सकता है. आप बेहतर सोच के साथ स्थिति को संभालने में सक्षम होंगे. जीवन साथी के साथ तालमेल अच्छा रह सकता है. व्यापार में बदलाव का समय हो सकता है. 

वृषभ राशि
वृष राशि वालों के लिए समय अनुकूल रहेगा. आपके काम में तेजी दिखाई दे सकति है. लोगों का विश्वास आप पर बना रहेगा. उच्च शिक्षा प्राप्त करने की इच्छा रखने वाले छात्रों के लिए अनुकूल समय हो सकता है. घर का माहौल खुशनुमा बना रहेगा. दांपत्य जीवन में आपसी तालमेल अच्छा रहेगा. स्वास्थ्य बेहतर बना रहेगा. नए लोगों से मुलाकात भविष्य के लिए फायदेमंद रह सकती है. 

कर्क राशि 
आपको इस समय मिलाजुला सा असर दिखाई दे सकता है. अचानक से इलेक्ट्रॉनिक चीजों पर थोड़ा खर्चे अधिक करना पड़ सकता है. कोर्ट-कचहरी के मामलों में रुकावट आ सकती है. इस लिए ध्यान बना कर काम करें. आपको काम में कुछ  थकान महसूस हो सकती है. जो भी काम करने की सोच रहे हैं, उसे लेकर सकारात्मक नजरिया रखें, सारे काम अच्छे से होंगे. 

जन्मकुंडली ज्योतिषीय क्षेत्रों में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है

कन्या राशि 
कन्या राशि वाले अपने परिवार के साथ अच्छा समय बिता पाएंगे, कुछ यात्राओं क असमय भी बनेगा. इस समय रिश्तों में आपको अधिक प्रयास करने होंगे तभी आप अपनी जगह को मजबूत कर पाने में सफल होंगे. मार्केटिंग से जुड़े हुए लोगों को उन्नति के कई सुनहरे अवसर मिल सकते हैं. कार्यक्षेत्र में चुनौतियों का सामना करने में आप सफल हो सकते हैं. 

तुला राशि 
तुला राशि के लिए स्थिति सामान्य अनुकूल रह सकती है. आप अपने प्रेम संबंधों में सुधार पाएंगे. कुछ यात्राएं भी इस समय अधिक रह सकती हैं. धनार्जन के साथ साथ खर्चों का भी समय बन रहा है. छात्रों को कड़ी मेहनत करने की जरूरत है आने वाले समय में कुछ चुनौतियों का सामना करना होगा जिसके लिए अभी से ही खुद को मजबूत बनाए. बेहतर होगा कि कोई भी काम शुरू करने से पहले अपने सलाह-मशविरा कर लिया जाए. 

 

ये भी पढ़ें

  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X