myjyotish

6386786122

   whatsapp

8595527218

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Basant Panchami 2023: All wishes will be fulfilled by following the rules on the day of Basant Panchami

Basant Panchami 2023: बसंत पंचमी के दिन नियमों का पालन करने से पूर्ण होंगे सभी मनोरथ

Myjyotish Expert Updated 26 Jan 2023 01:37 PM IST
Basant Panchami 2023: बसंत पंचमी के दिन नियमों का पालन करने से पूर्ण होंगे सभी मनोरथ
Basant Panchami 2023: बसंत पंचमी के दिन नियमों का पालन करने से पूर्ण होंगे सभी मनोरथ - फोटो : google

बसंत पंचमी के दिन नियमों का पालन करने से पूर्ण होंगे सभी मनोरथ 


बसंत पंचमी का पर्व हिंदू धर्म में काफी महत्वपूर्ण माना जाता रहा है. माघ माह के इस शुभ दिन पर ज्ञान, शिक्षा और कला की देवी मां सरस्वती की पूजा की जाती है. धार्मिक रुप से माना जाता है कि इस खास दिन देवी सरस्वती की पूजा करने से ज्ञान की प्राप्ति होती है. माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी के रुप में मनाते हैं. इस पर्व पर विद्या, ज्ञान और कला की देवी मां सरस्वती की पूजा की जाती है.

मान्यता है कि इस खास दिन मां सरस्वती की पूजा करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. साथ ही इस विशेष दिन से शैक्षणिक कार्य या कला के क्षेत्र से संबंधित कोई भी कार्य शुरू करने से अधिकतम लाभ मिलता है.

जन्मकुंडली ज्योतिषीय क्षेत्रों में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है

इस साल बसंत पंचमी का पर्व माघ शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि यानी 26 जनवरी 2023 को मनाई जाएगी. इस शुभ दिन भक्तों को कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए. साथ ही कुछ नियमों का भी ध्यान रखना चाहिए, जिनका पालन करने से व्रत और पूजा का पूरा फल मिलता है. आइए जानते हैं-

बसंत पंचमी पर इन बातों का रखें ध्यान
शास्त्रों में बताया गया है कि बसंत पंचमी के दिन व्यक्ति को भूलकर भी अपशब्दों का प्रयोग नहीं करना चाहिए. साथ ही आज के दिन वाद विवाद से भी दूर रहना चाहिए. इस खास दिन तामसिक भोजन और शराब का सेवन नहीं करना चाहिए. इस दिन सात्विक भोजन करें और मन में गलत विचारों से भी दूर रहना चाहिए.

मात्र रु99/- में पाएं देश के जानें - माने ज्योतिषियों से अपनी समस्त परेशानियों

ध्यान रहे कि बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की पूजा के लिए पीले रंग के वस्त्र ही धारण करने चाहिए. यदि ऎसा न कर पाएं तो पीले रंग का कोई कपड़ा अपने पास अवश्य रखना चाहिए ऐसा इसलिए क्योंकि पीला रंग मां को अत्यंत प्रिय होता है. मां सरस्वती की पूजा के साथ ही कलम, किताब और किसी भी वाद्य यंत्र की पूजा जरूर करनी चाहिए और भूलकर भी उनका अनादर नहीं करना चाहिए. 

शास्त्रों में बताया गया है कि बसंत पंचमी के दिन पवित्र स्नान और तर्पण आदि का विशेष महत्व होता है. इसलिए इस खास दिन हो सके तो पितृ तर्पण जरूर करें. ऐसा करने से पितरों की आत्मा को शांति मिलती है और उन्हें भगवान के चरणों में स्थान प्राप्त होता है.

बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती के ध्यान मंत्र का जाप जरूर करना चाहिए यह मंत्र है- या कुंदेंदु तुषारहर धवल य शुभ्रवास्त्रव्रत. या वीणावरदंडमंडितकरा या श्वेतपद्मासन. या ब्रह्मच्युताशंकरप्रभृतिभिर्देवै: सदा वन्दिता. सा मां पातु सरस्वती भगवती अनंत हैं.

 

ये भी पढ़ें

  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support


फ्री टूल्स

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms and Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree
X