myjyotish

6386786122

   whatsapp

8595527218

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

Home ›   Blogs Hindi ›   Bajrangi Pooja : The great remedy for Tuesday's worship, which Bajrangi makes all the bad things as soon as he

Bajrangi Pooja : मंगलवार की पूजा का महाउपाय, जिसे करते ही बजरंगी बना देते हैं सारे बिगड़े काम

Myjyotish Expert Updated 18 Oct 2022 11:28 AM IST
Bajrangi Pooja : मंगलवार की पूजा का महाउपाय, जिसे करते ही बजरंगी बना देते हैं सारे बिगड़े काम
Bajrangi Pooja : मंगलवार की पूजा का महाउपाय, जिसे करते ही बजरंगी बना देते हैं सारे बिगड़े काम - फोटो : google

Bajrangi Pooja : मंगलवार की पूजा का महाउपाय, जिसे करते ही बजरंगी बना देते हैं सारे बिगड़े काम 


पौराणिक मान्यताओं के अनुसार और स्कंदपुराण में बताए गए प्रसंग के अनुसार मंगलवार को बजरंगबली का जन्म हुआ था। इस वजह से ही उनकी पूजा के लिए यह दिन समर्पित होता है और उनका व्रत करने से जीवन से सभी प्रकार के कष्ट और संकट दूर होते हैं। इसी वजह से हनुमानजी को संकटमोचक भी कहा जाता है।

हिंदू धर्म में संकटमोचक श्री हनुमान जी की पूजा सभी कष्टों को दूर करके मनचाहा वरदान दिलाने वाली मानी गई है. मान्यता है कि हनुमान जी चिरंजीवी हैं और हर युग में अपने भक्तों के पुकारने पर उनकी मदद के लिए दौड़े चले आते हैं. सनातन परंपरा में हनुमत साधना के लिए मंगलवार का दिन सबसे उत्तम और फलदायी माना गया हे.

जन्मकुंडली ज्योतिषीय क्षेत्रों में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है

मान्यता है कि मंगलवार के दिन हनुमान जी की विधि-विधान से पूजा एवं जप आदि करने पर साधक पर शीघ्र ही हनुमत कृपा बरसती है और वह बगैर किसी भय या बाधा के सुखी जीवन जीता है. आइए सभी सुखों को प्रदान करने वाली हनुमत साधना से जुड़े सरल उपाय एवं नियम के बारे में विस्तार से जानते हैं.

कब और कहां करें हनुमान साधना
अष्टसिद्धि के दाता श्री हनुमान जी की साधना कभी भी और कहीं भी की जा सकती है, लेकिन यदि संभव हो तो हनुमत साधना हमेशा अपने घर के पूर्व और उत्तर दिशा में बैठकर करें. हनुमान जी से मनचाहा आशीर्वाद पाने के लिए सुबह या शाम को एक निश्चित समय पर ही प्रतिदिन पूजा करें.

हनुमत साधना में पवित्रता का रखें ख्याल
हनुमान जी की पूजा में पवित्रता का बहुत ख्याल रखा जाता है. ऐसे में हनुमान जी की साधना करने से पहले स्नान करके स्वच्छ वस्त्र धारण करें. भूलकर भी पहने हुए कपड़ों को दोबारा पूजा के लिए प्रयोग में न लाएं. मंगलवार के दिन यदि संभव हो तो लाल रंग के कपड़े पहनकर हनुमान जी की पूजा करें.

मात्र रु99/- में पाएं देश के जानें - माने ज्योतिषियों से अपनी समस्त परेशानियों 

मंगलवार की पूजा का महाउपाय
मंगलवार के दिन हनुमान जी से मनचाहा आशीर्वाद पाने के लिए उनके मंदिर में जाकर सिंदूर का चोला और तुलसी की माला चढ़ाएं. इसके बाद हनुमान जी को बूंंदी का प्रसाद चढ़ाकर हनुमान चालीसा का सात बार पाठ या फिर सुंदरकांड का पाठ करें. मान्यता है कि बजरंगी की पूजा से जुड़े इस उपाय को करने पर साधक को मनचाहा फल प्राप्त होता है.

हनुमान जी की पूजा से जुड़े जरूरी नियम
मंगलवार के दिन की जाने वाली हनुमान जी की पूजा को सफल बानाने के लिए साधक को ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए और भूलकर भी तामसिक चीजों का प्रयोग नहीं करना चाहिए. साथ ही साथ हनुमत साधक को इस दिन न तो किसी पर क्रोध करना चाहिए और न ही किसी के प्रति बुरे विचार लाना चाहिए.

ये भी पढ़ें

  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support


फ्री टूल्स

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms and Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree
X