Bajrangi Pooja : मंगलवार की पूजा का महाउपाय, जिसे करते ही बजरंगी बना देते हैं सारे बिगड़े काम
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार और स्कंदपुराण में बताए गए प्रसंग के अनुसार मंगलवार को बजरंगबली का जन्म हुआ था। इस वजह से ही उनकी पूजा के लिए यह दिन समर्पित होता है और उनका व्रत करने से जीवन से सभी प्रकार के कष्ट और संकट दूर होते हैं। इसी वजह से हनुमानजी को संकटमोचक भी कहा जाता है।
हिंदू धर्म में संकटमोचक श्री हनुमान जी की पूजा सभी कष्टों को दूर करके मनचाहा वरदान दिलाने वाली मानी गई है. मान्यता है कि हनुमान जी चिरंजीवी हैं और हर युग में अपने भक्तों के पुकारने पर उनकी मदद के लिए दौड़े चले आते हैं. सनातन परंपरा में हनुमत साधना के लिए मंगलवार का दिन सबसे उत्तम और फलदायी माना गया हे.
जन्मकुंडली ज्योतिषीय क्षेत्रों में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है
मान्यता है कि मंगलवार के दिन हनुमान जी की विधि-विधान से पूजा एवं जप आदि करने पर साधक पर शीघ्र ही हनुमत कृपा बरसती है और वह बगैर किसी भय या बाधा के सुखी जीवन जीता है. आइए सभी सुखों को प्रदान करने वाली हनुमत साधना से जुड़े सरल उपाय एवं नियम के बारे में विस्तार से जानते हैं.
कब और कहां करें हनुमान साधना
अष्टसिद्धि के दाता श्री हनुमान जी की साधना कभी भी और कहीं भी की जा सकती है, लेकिन यदि संभव हो तो हनुमत साधना हमेशा अपने घर के पूर्व और उत्तर दिशा में बैठकर करें. हनुमान जी से मनचाहा आशीर्वाद पाने के लिए सुबह या शाम को एक निश्चित समय पर ही प्रतिदिन पूजा करें.
हनुमत साधना में पवित्रता का रखें ख्याल
हनुमान जी की पूजा में पवित्रता का बहुत ख्याल रखा जाता है. ऐसे में हनुमान जी की साधना करने से पहले स्नान करके स्वच्छ वस्त्र धारण करें. भूलकर भी पहने हुए कपड़ों को दोबारा पूजा के लिए प्रयोग में न लाएं. मंगलवार के दिन यदि संभव हो तो लाल रंग के कपड़े पहनकर हनुमान जी की पूजा करें.
मात्र रु99/- में पाएं देश के जानें - माने ज्योतिषियों से अपनी समस्त परेशानियों
मंगलवार की पूजा का महाउपाय
मंगलवार के दिन हनुमान जी से मनचाहा आशीर्वाद पाने के लिए उनके मंदिर में जाकर सिंदूर का चोला और तुलसी की माला चढ़ाएं. इसके बाद हनुमान जी को बूंंदी का प्रसाद चढ़ाकर हनुमान चालीसा का सात बार पाठ या फिर सुंदरकांड का पाठ करें. मान्यता है कि बजरंगी की पूजा से जुड़े इस उपाय को करने पर साधक को मनचाहा फल प्राप्त होता है.
हनुमान जी की पूजा से जुड़े जरूरी नियम
मंगलवार के दिन की जाने वाली हनुमान जी की पूजा को सफल बानाने के लिए साधक को ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए और भूलकर भी तामसिक चीजों का प्रयोग नहीं करना चाहिए. साथ ही साथ हनुमत साधक को इस दिन न तो किसी पर क्रोध करना चाहिए और न ही किसी के प्रति बुरे विचार लाना चाहिए.
ये भी पढ़ें
- Vastu Tips : वास्तु के अनुसार घर में इस पौधे को लगाते ही हो जायेंगे मालामाल
- Jyotish Remedies: भगवान शिव को भूलकर भी अर्पित न करें ये चीजें
- Jyotish shastra: राहु का विवाह और संबंधों पर पड़ता है गहरा असर
- Jyotish Remedies: चंद्रमा का असर क्यों बनाता है मेष राशि को बोल्ड
- सिंह राशि के लिए साल 2022 रहेगा सफलता से भरपूर, पढ़े क्या होगा ख़ास
- जानिए कैसे बुध का गोचर व्यक्ति के लिए प्रभावी