जिस घर में ये चीजें होती हैं उस परिवार पर बनी रहती है प्रभु की कृपा
शास्त्रों के अनुसार इस दिन कुछ खास चीजों की खरीदारी करने से परिवार में सुख-समृद्धि आती है. इन चीजों को घर में लाने से धन में वृद्धि होती है. घर परिवार की सुख समृद्धि के लिए यदि कुछ शुभ उपायों को जीवन में शामिल कर लिया जाए तो कई तरह की शुभता प्राप्त हो सकती है.मात्र रु99/- में पाएं देश के जानें - माने ज्योतिषियों से अपनी समस्त परेशानियों
ज्योतिष एवं वास्तु अनुसार कई तरह की वस्तुओं का उपयोग करके हम अपने लिए सकारात्मक लाभ को दर्शा सकता है. घर में ये कुछ चीजें होती हैं उस परिवार पर भगवान की कृपा बरसती है. आइये जानते हैं किन चीजों का उपयोग करके हम अच्छे लाभ को प्राप्त कर सकते हैं.
पारद शिवलिंग - पारद शिवलिंग की पूजा शिव पूजा के लिए सबसे उत्तम मानी जाती है. घर पर यदि पारद शिवलिंग लाने से वास्तु दोष, कालसर्प दोष और पितृ दोष से मुक्ति मिलती है. धन वृद्धि के लिए प्रतिदिन पारद शिवलिंग की पूजा करना चाहिए. इस पूजा के द्वारा चारों और जीवन में शुभता का आगमन होता है.
रुद्राक्ष - रुद्राक्ष को शिव का स्वरूप माना जाता है. जिस घर में रुद्राक्ष होता है उस घर पर भोलेनाथ की कृपा बरसती है. रुद्राक्ष के लिए कोई भी मुखी रुद्राक्ष घर ले आएं. कहा जाता है कि रुद्राक्ष साधक के हर रोग, दोष, शोक को दूर कर देता है. घर पर रुद्राक्ष रखने या उसे धारण करने से जीवन में एवं घर परिवार में शुभता का आगमन होता है.
जन्मकुंडली ज्योतिषीय क्षेत्रों में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है
बेलपत्र एवं तुलसी का पौधा - कहा जाता है कि जिस घर में बेलपत्र या तुलसी का पेड़ होता है वहां स्वयं प्रभु का वास होता है. घर में बेलपत्र एवं तुलसी का पौधा लगाना बहुत ही शुभ माना जाता है. कहा जाता है कि इससे कभी भी धन की कमी नहीं होती है.
धतूरे या शमी की जड़ - अपने पास शमी या काले धतूरे की जड़ घर लाकर पूजा स्थल पर रखने से भी शुभता का आगमन होता है,. इन चीजों को शिवलिंग पर चढ़ा देने से भी बहुत सकारात्मकता प्राप्त होती है. इसे अपनी तिजोरी या धन स्थान पर रख दें. माना जाता है कि इससे कभी भी धन की कमी नहीं होती है.
कपूर या तांबे का कलश - शुभता के लिए कपूर की खरीदारी करने से घर में समृद्धि आती है. कपूर खरीदने से शुभता घर में आती है. तांबे का कलश खरीदने से परिवार में मधुरता आती है. शिवलिंग पर तांबे के कलश से ही महादेव का जलाभिषेक करना भी सकारात्मक प्रभाव देता है.
ये भी पढ़ें
- Vastu Tips : वास्तु के अनुसार घर में इस पौधे को लगाते ही हो जायेंगे मालामाल
- Jyotish Remedies: भगवान शिव को भूलकर भी अर्पित न करें ये चीजें
- Jyotish shastra: राहु का विवाह और संबंधों पर पड़ता है गहरा असर
- Jyotish Remedies: चंद्रमा का असर क्यों बनाता है मेष राशि को बोल्ड
- जानिए कैसे बुध का गोचर व्यक्ति के लिए प्रभावी