इस पक्षी का घर में आना बहुत ही शुभ संकेत देता है, लक्ष्मी जी हो जाती हैं प्रसन्न
कुछ पक्षी ऐसे होते हैं जो कम समय में आपको अमीर बना सकते हैं. भारतीय संस्कृति में पशु पक्षियों को जीवन में कई चीजों पर सकारात्मक प्रभाव डालने वाला माना गया है. इंसान और पक्षियों के बीच गहरा नाता है, अगर इंसान इस बात को समझ जाए तो मां लक्ष्मी उस पर मेहरबान होने में देर नहीं करती हैं.
जन्मकुंडली ज्योतिषीय क्षेत्रों में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है
इसी तरह कबूतर, उल्लू नीलकंठ पक्षियों को शुभता के साथ जोड़ कर देखा जाता है. इन सभी का भी हमारे जीवन में बहुत महत्व है. कबूतर एक ऐसा पक्षी है, जो पल भर में आपकी किस्मत बदल सकता है. घर में कबूतर का आना बहुत ही शुभ माना जाता है इसलिए लोग अपने घरों की छतों और बालकनियों में कबूतर के लिए पानी और दाना डालते हैं.
सफेद कबूतर आना शुभ संकेत
सफेद कबूतर का आना एक शुभ संदेश लेकर आता है. छत पर बैठा कबूतर बोले तो और भी शुभ होता है. कबूतर का एक पंख आपके जीवन में बड़ा बदलाव ला सकता है. कहा जाता है कि अगर कबूतर का पंख मिल जाए तो उसे सफेद या लाल कपड़े में लपेटकर उस पर 7 बार लाल धागा लपेटकर तिजोरी में रख दें. ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा आप पर हमेशा बनी रहेगी. आपको कभी भी आर्थिक संकट का सामना नहीं करना पड़ेगा.
मात्र रु99/- में पाएं देश के जानें - माने ज्योतिषियों से अपनी समस्त परेशानियों
गुरुवार के दिन सफेद कबूतर का पंख और पीला शंख पीले कपड़े में हल्दी की गांठ के साथ रखने से अच्छी नौकरी मिलने के योग बनते हैं. पति-पत्नी के बीच अनबन हो तो बेडरूम में पूर्व दिशा में कबूतर का पंख रखें. इससे दोनों के बीच के झगड़े खत्म होंगे. वहीं लिविंग रूम के दक्षिणी हिस्से के किसी कोने में कबूतर का पंख रखना चाहिए. इससे घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है.
इसी प्रकार उल्लू को लक्ष्मी जी का वाहन माना गया है. यदि उल्लू के दर्शन होते हैं तो इसे धन के लिए अच्छा संकेत माना जाता है. इसी तरह से कई प्रकार की पूजा इत्यदै में भी इस पक्षी के पंख इत्यादि का उपयोग भी बहुत सकारात्मक लाभ देने वाला माना गया है.
ये भी पढ़ें
- Vastu Tips : वास्तु के अनुसार घर में इस पौधे को लगाते ही हो जायेंगे मालामाल
- Jyotish Remedies: भगवान शिव को भूलकर भी अर्पित न करें ये चीजें
- Jyotish shastra: राहु का विवाह और संबंधों पर पड़ता है गहरा असर
- Jyotish Remedies: चंद्रमा का असर क्यों बनाता है मेष राशि को बोल्ड
- जानिए कैसे बुध का गोचर व्यक्ति के लिए प्रभावी