myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   After all, who is a true friend, before making friendship, you must know these 5 important things….

Sachcha Mitra:आखिर कौन होता है सच्चा मित्र, दोस्ती करने से पहले जरूर जान लें ये 5 महत्वपूर्ण बातें….

Myjyotish Expert Updated 27 Aug 2022 02:31 PM IST
आखिर कौन होता है सच्चा मित्र, दोस्ती करने से पहले जरूर जान लें ये 5 महत्वपूर्ण बातें….
आखिर कौन होता है सच्चा मित्र, दोस्ती करने से पहले जरूर जान लें ये 5 महत्वपूर्ण बातें…. - फोटो : google
विज्ञापन
विज्ञापन

आखिर कौन होता है सच्चा मित्र, दोस्ती करने से पहले जरूर जान लें ये 5 महत्वपूर्ण बातें….


दोस्ती दुनिया का सबसे खूबसूरत रिश्ता माना जाता है जो बगैर किसी स्वार्थ के बनता है क्योंकि मित्र हमारे साथ तब भी खड़े रहते हैं, जब पूरी दुनिया हमसे मुंह मोड़ लेती हैं. दुनिया में दोस्ती ही एकमात्र वह रिश्ता है जो इंसान अपनी पसंद से चुनता है जो उसके ऊपर कभी भी समाज और परिवार के तरफ से  नहीं दिए जाते l जीवन में हर किसी को एक सच्चे मित्र की तलाश होती है, परंतु हर व्यक्ति को जीवन में एक सच्चा मित्र मिले यह जरूरी नहीं और अगर आपको अपना सच्चा मित्र मिल गया है तो मान लीजिए आप बहुत ही भाग्यवान हैंl

हर किसी की चाहत होती है कि जीवन में एक ऐसा मित्र हमेशा जरूर होना चाहिए जो असंमजस की स्थिति में आपको सही रास्ता दिखाए या फिर गलत होने पर बगैर किसी संकोच के हमें आईना दिखाए.जो सुख-दु:ख में आपके साथ खड़ा रहे. हमें न सिर्फ भगवान श्री कृष्ण जैसे मित्र की आवश्यकता होती है जो सही होने पर साथ खड़ा रहता है, बल्कि कर्ण की तरह मित्र भी चाहिए होते हैं जो गलत होने पर साथ छोड़कर नहीं जाता है. आइए उस मित्रता से जुड़े पांच बड़ी बातें जानते हैं कि तमाम रिश्तों से कहीं बड़ी होती हैl

मात्र रु99/- में पाएं देश के जानें - माने ज्योतिषियों से अपनी समस्त परेशानियों का हल


मित्रता में ऐसा कुछ भी नहीं है जिसे सीखने के लिए आपको स्कूल जाना पड़े, लेकिन मित्रता क्या है आपने इसके मायने नहीं समझे तो फिर समझ लीजिए कि आपने जीवन में कुछ भी नहीं सीखा है. सबसे ज्यादा जरूरी है बलिदान मित्रता में व्यक्ति को केवल लेना ही नहीं बल्कि देना भी आना चाहिएl

मित्रता में कभी यह नहीं मायने रखता कि आप किसी को कितने लंबे समय से जानते हैं, बल्कि यह मायने रखता है कि कौन आपकी जिंदगी में आकर दुबारा कभी नहीं गया. जो आपके कठिन से कठिन समय में भी आपके साथ तक खड़ा रहा जब आपके अपनों ने तक आपका साथ छोड़ दिया थाl

किसी जानवर से मत डरें, लेकिन एक दगा देने वाले मित्र से हमेशा सावधान रहिये क्योंकि जानवर तो आपके शरीर पर घाव देता है जो कभी न कभी भर जाता है लेकिन एक धोखेबाज मित्र आपके मन-मस्तिष्क और आत्मा में घाव कर देता है, जो जीवन भर नहीं भरता है और उसके परिणाम आपको भविष्य में भी भुगतने पड़ते हैं l

जन्मकुंडली ज्योतिषीय क्षेत्रों में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है

जीवन में अपने दुश्मन को हज़ार मौके दो कि वो आपका दोस्त बन जाए लेकिन अपने दोस्त को कभी भी एक ऐसा मौका न दो कि वो आपका दुश्मन बन जाए. क्योंकि आपके दोस्त को आपकी सभी गोपनीय बातों का भी पता होता है जिससे अगर वह भविष्य में आपका दुश्मन बन जाता है तो आप के खिलाफ उन बातों को इस्तेमाल कर सकता है और आप को भारी नुकसान पहुंचा सकता हैl

एक सच्चा मित्र वही है जो आपके भूतकाल को समझता है, वह वाक्यों की तरह आपको जज नहीं करता. आपके भविष्य में विश्वास करता है, एक सच्चा मित्र आपको उसी प्रकार स्वीकार कर लेता है जैसे कि आप असल जिंदगी में हैंl 

ये भी पढ़ें

  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X