myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   According to Acharya Chanakya, these 4 qualities are necessary in the head of the house, happiness and peace r

Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य के अनुसार घर के मुखिया में जरूरी है ये 4 गुण, घर में बनी रहती है सुख-शांतिl

Myjyotish Expert Updated 09 Aug 2022 10:30 AM IST
आचार्य चाणक्य के अनुसार घर के मुखिया में जरूरी है ये 4 गुण, घर में बनी रहती है सुख-शांतिl
आचार्य चाणक्य के अनुसार घर के मुखिया में जरूरी है ये 4 गुण, घर में बनी रहती है सुख-शांतिl - फोटो : google
विज्ञापन
विज्ञापन

आचार्य चाणक्य अनुसार घर के मुखिया में जरूरी है ये 4 गुण, घर में बनी रहती है सुख-शांतिl


अत्यंत बुद्धिमान ,आचार्य चाणक्य ने व्यक्ति के जीवन को सरल और सफल बनाने के लिए अपने द्वारा रचित प्रख्यात नीति शास्त्र में कई बातों का उल्लेख किया है. यदि व्यक्ति नीति शास्त्र में दी गई सभी बातों का पालन करता है तो उसके जीवन में सुख शांति और सफलता सदैव बनी रहती हैl आचार्य चाणक्य ने नीति शास्त्र में घर के मुख्य में कौन से गुण होने चाहिए इस बात का भी जिक्र किया है. आइए हम आपको बताते हैं वे 4 गुणl

आचार्य चाणक्य के अनुसार परिवार का मुखिया ऐसा होना चाहिए जो बिना वैध प्रमाण के किसी भी बात पर विश्वास न करे कहने का मतलब यह है कि वह व्यक्ति ऐसा होना चाहिए जो केवल अपने कानों से सुने और अपने आंखों से देखी गई बातों पर ही विश्वास करें और हर चीज को पुख्ता तरीके से जांचने के बाद भी कोई निष्कर्ष निकाले. आचार्य चाणक्य कहते हैं कि किसी भी चीज पर विश्वास करने से पहले उसकी पुष्टि करनी चाहिए. ऐसा न करने पर परिवार के लिए समस्याएं पैदा हो सकती हैं. यदि व्यक्ति ऐसा नहीं करता तो वह खुद को अपने परिवार को और समाज को नुकसान पहुंचाता हैl

आज ही करें बात देश के जानें - माने ज्योतिषियों से और पाएं अपनीहर परेशानी का हल 

फिर आचार्य चाणक्य के दूसरे गुण के बारे में बताते हैं कि ,परिवार के मुखिया को घर के खर्चों का ध्यान रखना चाहिए. कोई भी खर्चा सोच-समझकर करना चाहिए. अनावश्यक पैसा खर्च करने से न केवल आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. जरूरत पड़ने पर दूसरों के सामने हाथ फैलाने का अवसर आ सकता है. और इससे परिवार को भी गलत संदेश जाता हैl

तीसरा गुण यह है कि कोई भी निर्णय लेते समय घर के मुखिया को परिवार के प्रत्येक सदस्य को ध्यान में रखना चाहिए. क्योंकि उसके द्वारा लिया गया हुआ निर्णय परिवार के सभी सदस्यों की जिंदगी को प्रभावित करेगा. ऐसा निर्णय लेना चाहिए जिससे किसी को नुकसान न पहुंचे. अगर इस बात का पालन न किया जाए तो ये परिवार के लिए मुसीबत का कारण बन सकता है और परिवार के सदस्यों में मनमुटाव पैदा हो सकता हैl


छोटा और सबसे आखरी गुण है ,परिवार के मुखिया को अपने फैसलों पर अडिग रहना चाहिए. इससे परिवार के सदस्यों में अनुशासन में रहने की आदत हो जाती है. परिवार के मुखिया अपने निर्णयों का पक्का होना चाहिए. इससे परिवार में मुखिया की इज्जत भी बनी रहती है और इससे परिवार में अनुशासित माहौल बना रहता हैl 

ये भी पढ़ें


 
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X