Tarot card reading is a medium in which any person can know about their past present and future with the help of tarot cards. It is considered a type of astrology. In this process, activities related to life are known through question answer.
टैरो कार्ड रीडिंग एक माध्यम है जिसमें टैरो कार्ड की सहायता से कोई भी व्यक्ति अपने भूत भविष्य एवं वर्तमान के विषय में जान सकता है। यह ज्योतिष का ही एक प्रकार माना जाता है। इस प्रक्रिया में प्रश्न उत्तर के रूप में जीवन से जुडीं गतिविधियों को जाना जाता है।
A total of 78 tarot cards are used in tarot card readings. All these are divided into their respective parts. There are 22 cards in Major arcana and 56 in Minor arcana. This card is helpful in solving problems in a particular's life .
टैरो कार्ड रीडिंग में कुल 78 टैरो कार्ड का प्रयोग किया जाता है। यह सभी अपने - अपने भागों में विभाजित होते है। इसमें मेजर अर्कना में 22 और माइनर अर्कना में 56 कार्ड होतें है । यह कार्ड व्यक्तिगत रूप से जीवन की समस्याओं को दूर करने में सहायक होतें है।
It seems easy to read your tarot card but it is really very difficult. If you read your card on your own, then you may not be able to guess it correct and also fail to understand its true meaning, which can lead to your loss later.
अपना टैरो कार्ड पढ़ना आसान लगता है परन्तु यह वास्तव में बहुत कठिन है। आप यदि अपना कार्ड स्वयं पढ़तें है तो शयद उसका अनुमान सही न लगा पाएं और साथ ही उसके वास्तव अर्थ को समझने में चूक कर बैठें। जो आगे चलकर आपके नुकसान का कारण बन सकता है।
No card is considered to be most powerful , if it is fully estimated. All cards have their own importance and meaning. However the fool card is seen as a force in the tarot card because it represents the environment/nature.
अगर पूर्ण रूप से अनुमान लगाया जाएं तो कोई भी एक टैरो कार्ड शक्तिशाली नहीं होता है। सभी कार्ड के अपने - अपने महत्व एवं अर्थ होते है। हालांकि फूल कार्ड को एक शक्ति के रूप में देखा जाता है क्यूंकि यह टैरो कार्ड पर्यावरण का प्रतिनिधित्व करता है।
With the help of tarot card reading, you can get to know about the happenings in your life. With this, you can not only know about future and present but also about past. In this process, a card is chosen and the respective question is asked. After which the situation indicated by the card tells about your life.
टैरो कार्ड रीडिंग के मदद से आप अपने जीवन में हो रही घटनाओं के विषय में जान सकतें है। इससे न केवल भविष्य एवं वर्तमान बल्कि भुत के विषय में भी जान सकतें है। इस प्रक्रिया में एक कार्ड चुनकर अपना प्रश्न पूछा जाता है। जिसके बाद कार्ड द्वारा चिंहित परिस्थिति आपके जीवन के विषय में बताती है।
Tarot card reading is an important part of astrology. If considered correct, it is helpful to know about the future, but if you do not tell the correct information to the reader, then you will not get the prediction right.
टैरो कार्ड रीडिंग ज्योतिष शास्त्र का एक अहम हिस्सा है। सही माने तो यह भविष्य के बारें में जानने में सहायक होता है परन्तु यदि आप अपने बारें में रीडर को उचित बातें नहीं बताएंगे तो आपको भविष्यवाणी भी सही नहीं मिलेगी।
The process of tarot cards is very smooth. Before you ask your question, if you provide the complete and correct information to your tarot card reader and in whatever subject you want to know, then the answer you get will also be clear and correct.
टैरो कार्ड की प्रक्रिया बहुत ही सुलझी हुई है। अपना प्रश्न पूछने से पूर्व यदि आप टैरो कार्ड रीडर को अपने व जिस भी विषय में आप जानना चाहतें है उसी पूर्ण जानकारी सही प्रदान करते है तो आपको मिलने वाला उत्तर भी स्पष्ट और सही ही होगा।
Aaj Ka vrishchik Rashifal, आज का वृश्चिक राशिफल, 27 सितंबर 2023