myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Photo Gallery ›   Blogs Hindi ›   Significance of mauli in Hindu mythology shubh muhurat method

मौली बाँधने के हैं कई लाभ, जानें मौली बांधने का सही समय व तरीका

sonam Rathore my jyotish expert Updated Wed, 25 Aug 2021 06:01 PM IST
mauli
1 of 4
नियम-

 हर चीज को करने के ज्योतिष शास्त्र कुछ नियम बताते हैं । ठीक उसी प्रकार , मौली बांधने के भी अपने नियम है। जैसे कि 
1. सूत्र को हमेशा तीन बार ही (3times) लपेटे। व जब भी बांधे वैदिक विधि (vedic rituals) व मंत्र (mantra) का जाप करें। 
'' येन बद्धो बली राजा दानवेंद्रो महाबल:
 तेन त्वामनुबधनामि रक्षे मा चल मा चल।"
2. कलावा बंधवाते समय हाथ की मुट्ठी बंद रखनी चाहिए और दूसरा हाथ सिर (second hand on head) पर रखना होना चाहिए। 
3.  शास्त्र मुताबिक (Astrological view), अविवाहित कन्याएं(unmarried girls) और  पुरुषों(men) को दाएं हाथ (right hand) में बंधवाना चाहिए । वही विवाहित स्त्रियों(married women) को बाएं हाथ(left hand) में मौली बनाना उचित है ।
4. रक्षा सूत्र मन्नत करते समय भी मंदिर(temples) में बांधी जाती है । 
5. मंगलवार और शनिवार (tuesday and saturday) को कलावा बांधने उचित  (auspicious) रहता है। साथ ही पर्व-त्योहारों(festivals) में भी इसे ज्यादातर बांधा शुभ होता है ।
6. मान्यता है प्रतेक (every) मंगलवार ,शनिवार को इसे बदलते रहें और नई मौली धारण करें । पुरानी मौली को बहते हुए जल में डाल दें या पीपल के वृक्ष के नीचे रख देना चाइये। 
7. मांगलिक कार्य ( good works), विवाह कार्यक्रमों(marriage) में हिंदू संस्कार (hindu rituals) के चलते इसे धारण करना अत्यंत लाभकारी (beneficial)रहता है । 

किस राशि की आय में होने वाली है वृद्धि, पढ़िए यहाँ

फ्री टूल्स

X