myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Photo Gallery ›   Blogs Hindi ›   remedies to keep house filled with food and wealth

खत्म ना होंगे कभी अन्न, घर में भरे रहेंगे भंडार, आजमाएं अनूठे उपाय

oasisdal Myjyotish expert Updated Thu, 08 Jul 2021 07:46 PM IST
remedies to get food and money
1 of 7

गेहूं और चावल यह दोनों जीवन यापन करने के लिए अत्यंत आवश्यक अन्न है। मात्रा  चाहे कम हो या ज्यादा परंतु हर घर में यह दोनों हमेशा पाया जाता है। भोजन के लिए बनाए जाने वाले हर व्यंजन में गेहूं अथवा चावल का प्रयोग होता हीं है। जीवन में कभी ऐसा भी मोड़ आता है जब गेहूं या चावल अचानक समाप्त खत्म हो जाता।और हमें दिक्कतों का सामना करना पड़ जाता है । तो आइए जानते हैं ऐसे उपाय जिन्हें अपनाने से आपके घर में कभी भी अन्न की दिक्कत नहीं होगी। और अन्न के भंडार सदैव भरे रहेंगे।

अगर आप गेहूं को पिसवा कर रखना चाहते हैं तो ज्योतिष द्वारा दिए गए उपायों को जरूर आजमाएं । इन उपायों  पर अमल करने से घरों में मां लक्ष्मी का स्थाई रूप से वास होगा। घर में तरक्की होगी । और सेहत भी सुचारू रूप से नियमित रहेगी।

1. इस बात का खास ख्याल रखें कि गेहूं जब भी पिसवाएं तो सोमवार या शनिवार को ही पिसवाएं।

2.गेहूं पिसवाने जाते वक्त गेहूं में 11 पत्ते अवश्य डाल दें।

3. सबसे पहले एक लाल थैली में केसर के दो पत्ते डालें। इसमें थोड़े गेहूं डालकर मंदिर में कुछ देर के लिए रख दें। और फिर इस इस मिश्रण को गेहूं के बोरी में डालकर पिसवा लें।

4.अगर आप10 किलो गेहूं पिसवाने जा रहे हों तो आधा किलो काला चना भी साथ पिसवा लें। और अगर 20किलो गेहूं पिसवा रहें हों तो 1किलो काले चने भी साथ पिसवा लें।

 घर में अनाज सदैव बनी रहे इसके लिए बहुत जरूरी होता है मां अन्नपूर्णा का प्रसन्न रहना। तो आइए जानते हैं अन्नपूर्णा मां को खुश रखने के उपाय-

समस्त कष्टों के नाश के लिए घर बैठे करें बाबा बर्फ़ानी का रुद्राभिषेक, अभी बुक करें

फ्री टूल्स

X