myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   numerology lucky number fortunate people

अंकशास्त्र : जानिए कौन सा नंबर होता है बहुत लकी और क्या है इसका महत्व

My jyotish expert Updated 17 Nov 2021 11:40 AM IST
Numerology lucky number fortunate people
Numerology lucky number fortunate people - फोटो : google
विज्ञापन
विज्ञापन
हर किसी के साथ ऐसा होता है कि कोई ऐसा नम्बर होता है जो उसका पसंदीदा होता है। अंकशास्त्र में अंकों के आधार पर आगामी जीवन के बारे में जाना जाता है। लोग उस नम्बर को अपने जीवन का हिस्सा बना लेते हैं जब कार्य सही होने लगते हैं तो लोग हर कार्य को उसी लकी नंबर से जोड़कर देखते हैं। ऐसा हो ही जाता है कि अक्सर ऐसे नम्बर होते हैं जैसे आपकी जन्मतिथि, इसे बेहद शुभ माना जाता है लोग अपने सम्पूर्ण जीवन को उसी से जोड़कर चलते हैं। जैसे- भारतीय क्रिकेटर महेंद्रसिंह धोनी का लकी नम्बर सात है। जो उनकी जन्मतिथि है यही नम्बर उनके सभी व्यवसायों से जुड़ा है यही नम्बर उनकी इंटरनेशनल जर्सी का भी है। उनके लिए ये नम्बर लकी है जिसके चलते इस नम्बर को उन्होंने अपने जीवन का हिस्सा बना लिया है। कई लोगों का भाग्य इन अंकों से जुड़ा होता है, अंकशास्त्र कहता है कि अंकों के आधार पर सम्पूर्ण जीवन का गणित होता है। आपका भविष्य भी इसी गणित पर निर्भर है आपको इसे समझना चाहिए। आइये जानते हैं ऐसे लकी नम्बर के बारे में जिसे अंकशास्त्र में बताया गया है शुभ-

आसानी से देखिए अपनी जन्म कुंडली मुफ़्त में, यहाँ क्लिक करें

अंक 7 है बेहद लकी नम्बर, इसके हैं कई शुभ प्रभाव

जी हां हम बात कर रहे हैं नम्बर सात की, अंकशास्त्र कहता है यदि आपके कार्यों में, आपके व्यक्तिगत जीवन में ये नम्बर आपके साथ चल रहा है तो आपकी दिशा बिल्कुल सही है आप उस पर बढ़ते रहें सफलता आपके हांथ जरूर आएगी। ऐसी दैवीय शक्ति का प्रभाव आप पर है कि हर कार्य आपके लिए आसान हो जाएंगे, इससे आपके कार्य अपने आप बनते चले जायेंगे आप बस बढ़ते रहें, सीढियां खुद आपके कदमों पर लगती जाएंगी। इस अंक को इतना शुभ इसलिए भी माना जाता है क्योंकि इसका वर्णन प्रकृति द्वारा किया जाता है। जैसे- रंगबिरंगे में इंद्रधनुष में रंग सात हैं, मानव शरीर में चक्र सात हैं स्वर्ग की ओर बढ़ने वाली सीढ़ियों की संख्या भी सात है। ये अंक पूर्ण है और आपके जीवन को संपूर्णता की ओर ले जाता है। इस अंक की जन्मतिथि वाले लोग विशेष प्रतिभा के धनवान होते हैं और भीड़ में अलग नजर आते हैं। ये रचनात्मक होते हैं हमेशा कुछ न कुछ नया करने का प्रयास करते हैं। ये परिस्थितियों से निराश नही होते, उसका धैर्य एवं बुद्धि से सामना करते हैं और हल निकालते हैं। इनकी कल्पनाशक्ति बहुत अधिक होती है, 7,16,25 ये जन्मतिथि बेहद शुभ मानी जाती है। इनके स्वभाव में निडरता होती है, इनका स्वयं पर अटूट विश्वास होता है और जिसे खुद पर विश्वास होता है उसे कोई शक्ति नही हरा सकती वो व्यक्ति जीतता भले न हो पर जीत जरूर जाता है। इनके अंदर झूठी तारीफ करने को आदत नही होती, बातों को निष्पक्ष रूप से करते हैं। सही को सही और गलत को गलत बोलने की हिम्मत रखते हैं। 

आर्थिक रूप से भी लकी है नम्बर सात

ये आर्थिक स्थिति में सक्षम होते हैं, दान, पुण्य के कार्यों में विश्वास रखते हैं। ये सामान्य आर्थिक स्थिति को अपनी मेहनत से बेहतरीन बना सकते हैं। अपनी मेहनत से रचनात्मक क्षेत्रों में भी सफल होते हैं, ये एक सफल दार्शनिक, कवि या लेखक बन सकते हैं। ये फिजूलखर्च से दूर रहते हैं। जो भी कमाते हैं उसे सही जगह निवेश करते हैं और आर्थिक रूप से और सक्षम बनते हैं। आर्थिक रूप से सक्षम बनना और बने रहना इसमें भी एक बड़ा अंतर है। पैसे कमाना से ज्यादा कठिन है उसको संभालना और इस निर्णय में ये श्रेष्ठ होते हैं। पैसों का महत्व समझते हैं और पैसे से कैसे पैसे बनाये जाते हैं ये कला भी इनके अंदर होती है। ये जैसे जैसे आगे बढ़ते जाते हैं भाग्य के द्वार भी इनके लिए खुलते जाते हैं, नए प्रयास, मेहनत, भाग्य जब ये मिलकर चलते हैं तो इतिहास बन जाता है। 

जीवन के संकटों से बचने हेतु जाने अपने ग्रहों की चाल, देखें जन्म कुंडली

दरिद्रता से मुक्ति के लिए ज़रूरी है अपने ग्रह-नक्षत्रों की जानकारी, देखिए अपनी जन्म कुंडली मुफ़्त में

आपके स्वभाव से लेकर भविष्य तक का हाल बताएगी आपकी जन्म कुंडली, देखिए यहाँ



 
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms and Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree
X