myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Photo Gallery ›   Blogs Hindi ›   know about how the change in planets will affect your life grah parivartan significance

जानिए ग्रहों में हुआ परिवर्तन कैसे करेगा आपके जीवन पर असर ?

oasisdal Myjyotish expert Updated Thu, 24 Jun 2021 03:12 PM IST
change in planets
1 of 4

जून माह का यह आखिरी पूर्ण सप्ताह है , जून के इस सप्ताह मैं ग्रहों की चाल के कारण कई बदलाव और परिवर्तन देखें जा सकते हैं।  सप्ताह के प्रारम्भ होते ही गुरु ग्रह ने अपनी चाल मैं परिवर्तन लाने का फैसला किया और अब इस ग्रह की चाल उलटी यानी वक्री हो चुकी है।  इसी के साथ शुक्रा  राशि बदलकर मिथुन से कर्क राशि मैं ग्रहों की अदला बदली करेगी जिसको ज्योतिष भाषा मैं गोचर कहा जाता है। अथवा यह कहा जा सकता है की शुक्र राशि मिथुन राशि से बदलकर कर्क राशि मैं गोचर करेगी।  इसके फलस्वरूप सूर्य और शुक्र के बीच की संधि को पूर्णविराम लग जायेगा और उनकी युति समाप्त हो जाएगी।  अथवा शुक्र का योग मंगल ग्रह के साथ बना रहेगा।  इस हफ्ते बुध की भी चाल बदलेगी और यह सीढ़ी यानी मार्गी चाल चलने जा रहा है।  ये सब ग्रह अपनी चाल के अनुसार आपके जीवन पर विशेष प्रभाव छोड़ते है , कभी किसी ग्रह की चाल लाभ पहुंचाती है तो कभी यह चाल को ध्यान मैं रखते हुए सावधानी बरतना बहुत जरुरी हो जाता है।  आईये जानते है की किस ग्रह की चाल आपके परिवार, व्यवसाय, धन , रिश्ते एवं निजी जिंदगी मैं क्या अंतर लाने वाले हैं।  

सूर्य के नक्षत्र मैं इस सप्ताह मैं परिवर्तन देखा जायेगा सूर्य का राशि और नक्षत्र मैं परिवर्तन कई सिद्धांतों और ज्योतिष विद्या मैं बहुत उपयोगी और महत्वपूर्ण माना गया है।  इस सप्ताह के प्रारम्भ होने से यानी 22  जून से लेकर सूर्य 7 जुलाई तक सूर्य आर्द्र नकशाश्त्र मैं रहेंगे।  आर्द्र एक संस्कृत नाम है जिसका अर्थ हरा और नम यानी नमी होता है।  सूर्य के इस (नमी) आर्द्र नक्षत्र मैं प्रवेश करने से बारिश के आसार हो सकते है।

प्रतियोगी परीक्षाओं में आपकी सफलता की क्या संभावनाएं हैं? पूछे देश के प्रतिष्ठित ज्योतिषियों से

फ्री टूल्स

X