व्यवसायिक पक्ष
इस मासके मध्य अवधि में आपमें कार्यकुशलता का उत्साह बना रहेगाl व्यापारिक करार लेन-देन संभव होंगेंl भागीदारी के कामकाजों में सफलता के योग बने हुए हैl मास के मध्य भाग में नई योजनाओं पर कार्य बाधित होकर आरम्भ होगाl परन्तु बाद में योजनाएं कार्य करने लगेगीl मास अन्त में सहयोगी चाहकर भी आपको मदद नहीं कर पायेगेंl उच्चाधिकारियों का व्यवहार आपके अनुकुल नहीं रहेगाl साथ ही अधिनस्थों को एक कार्य को कई बार समझाना पड सकता हैl माह अन्त में अपना ध्यान लक्ष्यों पर बनाये रखेंl तथा इधर- उधर के विषयों में अपनी व्यस्तता में कमी करेl
आर्थिक पक्ष
इस मास आर्थिक पक्ष सामान्यत: प्रबल रहेगाl अत्यधिक उतार -चढाव नहीं आयेगेंl अचानक से होने वाले व्यय आपके कष्ट बढा सकते हैl इस अवधि में आप अपने लक्ष्यों का विस्तार कर सकते हैl समय आपके अनुकुल हैl मास आरम्भ में विचार्रे गये कार्य पूर्ण होगेंl कार्यों मे कुशल नितियों की भूमिका विशेष रहेगीl उद्देश्य प्राप्ति के लिये आपका व्यवहार सकारात्मक बनायें रखने से आय स्त्रोतों का विस्तार होगाl मनोबल के उच्च बने रहने से भी आपके धन में बढोतरी होगीl मास अन्त में आपके संचय को सहयोग प्राप्त होगाl इस समय में विदेश स्थानों पर धन विनियोजित करने से बचना आपके लिये उचित होगाl इस समय में बेवजह जोखिम लेने से बचेंl
पारिवारिक पक्ष
मासअन्त में कैरियर क्षेत्र में शुभ कार्य बनने पर हर्ष की प्राप्ति होगीl नौकरी में परिवर्तन करने से बचेंl संघर्ष, मेहनत करते रहने से लाभ प्राप्ति के योग बन रहे हैl भूमि कार्यो में लाभ प्राप्त होगाl सहयोगियों पर अत्यधिक विश्वास करना आपके लिये हानि का कारण बन सकता हैl व्यवसायिक मुकद्दमों से दूर रहेंl मासअन्त में आय में कमी हो सकती हैl परन्तु समझौते होने से आय क्षेत्रों का विस्तार संभावित हैl
प्रेम सम्बन्ध
मासआरम्भ में आप के प्रेम प्रंसग विवाह सूत्र में बदल सकते हैl इसके मध्य भाग में आप नये रिश्ते व नये प्रेम प्रसंग आरम्भ हो सकते हैl इस अवधि में कुछ पर्शानियां आने के बाद आपको इनमें कामयाबी प्राप्त होगीl मासमध्य में आपके स्वभाव में क्रोध व तनाव की स्थिति के कारण कुछ मनमुटाव उत्पन्न हो सकते हैl
स्वास्थ्य
इस मास में आप स्वयं को कठोर न होने देंl इस समय में अपने स्वभाव की सौम्यता को बनाये रखेंl पानी से होने वाली बिमारियों से अपने को बचा के रखेंl मास के मध्य समय में आप अपने आत्मविश्वास भाव को बनाये रखने का प्रयास करेंl तथा वाद-विवाद कि जगहों से जहां तक हो सकेंl खुद को दूर रखेंl मास के अन्त तक आपके स्वास्थ्य की स्थिति सामान्य होने की संभावनाएं बन रही हैl व इस अवधि में अपनी संतान के भोजन का पूरा ध्यान रखेंl