व्यवसायिक पक्ष
इस मासके आरम्भ से ही आय प्राप्ति के प्रबल योग बने हुए हैl व्यवसायिक क्षेत्र में आपको विशिष्ठ जनों का ज्ञान व अनुभव का पूरा सहयोग प्राप्त होगाl परन्तु जोखिम लेने से बचेंl मध्य अवधि में आप अपने लाभों को लेकर शंका युक्त हो सकते हैl इस अवधि में अधिनस्थों का सहयोग पाने के लिये आपको वाणी में मिठास का भाव रखना होगाl व्यवसायिक विदेश यात्राएं संपन्न हो सकती हैl मास अंत में स्थानान्तरण के योग बन रहे हैl इसके अतिरिक्त इस समय में अधिकारी का व्यवहार आपके प्रति सकारात्मक रहेगाl शत्रुपक्ष, विरोधियों को शात्न रखने में सफल रहेगेंl व्यवसायिक नितियों को गुप्त रखने से लाभ होगाl दूसरों से सहयोग कि अपेक्षा रखने के स्थान पर पुरुषार्थ भाव को बनाये रखने से लाभों को सहयोग प्राप्त हो सकता हैl
आर्थिक पक्ष
मास का आरम्भिक समय आपके लाभ वृ्द्धि को लेकर सचेत रहेगेंl परन्तु मेहनत का फल आपको देर से प्राप्त होगाl शत्रुओं के कारण आपको धन हानि हो सकती हैl इस अवधि में अधिकारी आपकी त्रुटियों को अनदेखा कर आपकी परेशानियों में कमी करेगेंl व्यावसायिक क्षेत्र में निर्णयों के कारण योजनाओं में विलम्ब की स्थिति आ सकती हैl आपका अनुभव, ज्ञान, पुरुषार्थ, तथा मनोबल सभी के सहयोग से मास मध्य में लाभों में आपके प्रयासों में वृ्द्धि हो सकती हैl मास अन्त में इससे पूर्व के समय में की गई मेहनत के फलस्वरुप आपको फल मिलने आरम्भ हो सकते हैl
पारिवारिक पक्ष
आपके घर परिवार के लिये इस मास की प्रथम अवधि में आपके जीवन साथी के स्वभाव में अंहम का भाव आपके दांम्पत्य जीवन के सुख में कमी कर सकता हैl परिवार के सदस्य आपकी बढती व्यवसायिक भाग- दौड के कारण आपके स्वास्थय को लेकर चिन्तित हो सकते हैl मास मध्य भाग में विपरीत लिंग विषयों की ओर अधिक आकर्षित होना उचित नहीं होगाl संतान सुख इस अवधि में बना रहने के योग बन रहे हैl परन्तु मास अन्त में संतान को चोट लगने की संभावनाएं बन रही हैl ऎसे में ऊंचाई पर होने पर सावधानी का प्रयोग करना हितकारी रहेगाl
प्रेम सम्बन्ध
नई मित्रताएं व नये संबन्ध बनने के योग हैl साथी के साथ किसी समारोह या मनोरंजन स्थल में जा सकते हैl ऎसे में भी आपकी मानसिक स्थिति अपने कार्यो में भी बनी रहेगीl मासमध्य में धूमने फिरने तथा बातचीत के माध्यम से इस अवधि में एक -दूसरे को समझने के अधिक अवसर प्राप्त होगेंl परन्तु इसके अन्तिम भाग में मन मुटाव की स्थिति का सामना करना पड सकता हैl इस संबन्ध में मानसिक चिन्ताएं बढ सकती हैl इस अवधि मे नई मित्रता प्रेम संबन्धों में बदल सकती हैl
स्वास्थ्य
इस मासके शुरु के भाग में संतान विषयों के कारण चिन्ताएं हो सकती हैl यह स्थिति अल्पकालीन हैl दांम्पत्य जीवन में बनी तनाव की स्थिति को आप अधिक गंभीरता से न लें, अन्यथा आपके स्वास्थय में कमी हो सकती हैl इसके मध्य अवधि में आपको जल से होने वाले रोग प्रभावित कर सकते हैl इस अवधि में आपके पिता को स्वास्थय क ध्यान रखना चाहिएl छोटी छोटी बातों को लेकर अधिक सोच-विचार करने से बचेंl तथा व्यर्थ के विषयों को लेकर परेशान होना आपको मानसिक दबाव दे सकता हैl इसके अंतिम भाग में आपके स्वास्थय सुख में वृ्द्धि होगीl